क्रिप्टोकरेंसी: क्या है और केसे काम करती है? - JANGIR ACADEMY | Online Study Portal

Tuesday, February 1, 2022

क्रिप्टोकरेंसी: क्या है और केसे काम करती है?

 Cryptocurrencies ने बहुत ही कम समय में financial market में अपना सिक्का चला दिया है| Crypto currency को digital money भी कहा जा सकता है क्यूंकि ये केवल Online ही उपलब्ध है और इसे हम physically लेन देन नहीं कर सकते है| 

क्रिप्टोकरेंसी: क्या है और केसे काम करती है?


Cryptocurrency: इसे Digital currency भी कहा जाता है| यह एक तरह का Digital Asset होता है जिसका इस्तमाल चीज़ों की खरीदारी या Services के लिए किया जाता है| इन currencies में cryptography का इस्तमाल होता है।


Cryptocurrency एक Peer to Peer Electronic System होता है जिसका इस्तमाल हम Internet के माध्यम से regular currencies के जगह में Goods और Services को purchase करने के लिए किया जाता हैं| इस व्यवस्था में सरकार ये Banks को बिना बताए भी काम हो सकता है इसलिए कुछ लोगों का मानना है की Cryptocurrency का इस्तमाल गलत तरीके से किया जा रहा है|


Cryptocurrencies के प्रकार:

  • Bitcoin (BTC)
  • Ethereum (ETH)
  • Litecoin (LTC)
  • Dogecoin (Doge)
  • Faircoin (FAIR)
  • Dash (DASH)
  • Peercoin (PPC)
  • Ripple (XRP)


CryptoCurrency के क्या फायदे है- 

  • Cryptocurrency में fraud होने के की सम्भावना कम होती हैं|
  • इसमें transaction fees बहुत कम लगती है|
  • इसमें account बहुत ही secure होते हैं क्यूंकि इसमें अलग अलग प्रकार के Cryptography Algorithm का इस्तमाल किया जाता है|


Cryptocurrency के क्या नुकसान है- 

  • Cryptocurrency में एक बार transaction पूर्ण हो जाने पर उसे reverse कर पाना असंभव होता |
  • अगर आपका Wallet के ID खो जाती है तब वो हमेशा के लिए खो जाती है क्यूंकि इसे दुबारा प्राप्त करना संभव नहीं है| ऐसे में आपके जो भी पैसे आपके wallet में स्तिथ होते हैं वो सदा के लिए खो जाते हैं|





Crypto currency, crypto currency in india, crypto currency bill, crypto currency exchange, crypto currency treding, crypto exchange work, digital currency, blockchain, blockchain software, rbi, central government, डिजिटल करेंसी, क्रिप्टो करेंसी, ब्लॉकचेन, क्रिप्टो करेंसी की खरीदारी,

No comments:

Post a Comment