PH Value of Different Substance | List of Important PH मान Chart & Table - JANGIR ACADEMY | Online Study Portal

Monday, September 24, 2018

PH Value of Different Substance | List of Important PH मान Chart & Table

PH Value of Different Substance

Hello Aspirants, Today we are Providing the PH value Of Different Substance in PDF Here’s a list of the approximate PH value of some common chemicals, Liquid & acids आम तौर पर परीक्षा में पूछे जाने वाले PH मान [ PH value ]​ महत्वपूर्ण सूची Download the List of PH value Various Substances Table PH मान in Hindi PDF Download PH Value list in English Important PH Value List & Important Notes The PH scale with examples of common solutions and their PH values List of PH values in Hindi PDF PH Value Full Chart & Table In Hindi PH मान की सूची -  FOR FULL READ CLICK (Read More)

आज हम आपके लिए लाए हैं, महत्वपूर्ण PH Value (PH मान) की List. जिसमे से अक्सर हर परीक्षा जैसे – SSC, Railway, UPSSSC, UPSC, Defence, व अन्य परीक्षाओं में इससे आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं। यह एक महत्वपूर्ण Post है जो आपकी परीक्षा को सफल बनाने में आपकी मदद करेगी।


1. जल का pH मान(pH Value) कितना होता है = ​7​
2 . दूध का PH मान(pH Value) कितना होता है = ​6.4
3. सिरके का PH(pH Value) कितना होता है = ​3​
4. मानव रक्त का pH मान(pH Value) = ​7.4​
5. नीबू के रस का pH मान(pH Value) = ​2.4​
6 . NaCl का pH मान = ​7​ (Namak ka PH value )
7. pH पैमाने का पता किसने लगाया = ​सारेन्सन ने​(Søren Peder Lauritz Sørensen)
8. pH मूल्यांक क्या दर्शाता = ​किसी घोल का अम्लीय या क्षारीय होना​
9. अम्लीय घोल का pH मान कितना होता है = ​7 से कम​
10. उदासिन घोल का pH मान(pH Value) = ​7​
11. शराब का pH मान(pH Value) = ​2.8​                                       @JANGIR ACADEMY
12. किसी व्यक्ति के रक्त के pH मान(pH Value) में कितना परिवर्तन होने पर मत्यु हो जाती है = ​0.2​
13. मानव मूत्र का pH मान(pH Value) = ​4.8 – 8.4​
14. समुद्री जल का pH मान = ​8.5​
15.आँसू का pH मान(pH Value) = ​7.4​
16. मानव लार का pH मान(pH Value) = ​6.5 – 7.5
17. हाइड्रोक्लोरिक एसिड (HCL) का pH मान(pH Value) = 0
18. बैटरी एसिड (H2SO4) का pH मान(pH Value) = 1.0
19. सेब, सोडा का pH मान(pH Value) =3.0
20. अचार का pH मान(pH Value) =3.5-3.9
21. टमाटर का pH मान(pH Value) =4.5
22. केले का pH मान(pH Value) =4.5-5.2
23. एसिड वर्षा का pH मान(pH Value) =5.0 के आसपास
24. रोटी का pH मान(pH Value) =5.3-5.8
25. लाल मांस का pH मान(pH Value) =5.4 से 6.2
26. चारेदार पनीर का pH मान(pH Value) =5.9
27. मक्खन का pH मान(pH Value) =6.1 से 6.4
28. मछली का pH मान(pH Value) =6.6 से 6.8
29. शैम्पू का pH मान(pH Value)= 7.0 से 10
30. बेकिंग सोडा (सोडियम बाइकार्बोनेट) का pH मान(pH Value)=8.3
31. टूथपेस्ट का pH मान(pH Value)=
32. लगभग 9- मैग्नेशिया के दूध का pH मान(pH Value)=10.5
33. अमोनिया का pH मान(pH Value)=11.0
34. हेयर स्ट्रोकिंग केमिकल्स का pH मान(pH Value)=11.5 से 14
35. लाइम (कैल्शियम हाइड्रोक्साइड) का pH मान(pH Value)=12.4
36. लाइ का pH मान(pH Value)=13.0
37. सोडियम हाइड्रोक्साइड (NaOH) का pH मान(pH Value)=14.0

 Wish You All The Best For Your Examination 

Dear Candidates ! “उम्मीद है हमारी यह Post आपके काम आयी होगी। जिस किसी भी Candidate को अगर हमारे बनाए Posts में किसी प्रकार की कोई त्रुटि(Error) या किसी प्रकार की Problem हो तो आप हमे Comment करके बता सकते हैं और अगर हमारी Posts आपको अच्छे लगे आपके काम आए तो आप इन्हे अपने मित्रों (Friends) को Share कर सकते हैं और हमे Feedback दे सकते हैं।

धन्यवाद !!!!!
Team JANGIR ACADEMY

Join Our facebook Group - 


 

3 comments: