शीर्ष 30+ प्रश्न और उत्तर (दक्षिण भारत का इतिहास)
(A) राष्ट्रकूट
(B) चोल
(C) पल्लव
(D) इनमें से कोई नहीं (Ans :C)
Q.2. राजेन्द्र चोल के बंगाल अभियान के समय बंगाल का शासक कौन था?
(A) महिपाल I
(B) नयपाल
(C) देवपाल
(D) महिपाल II (Ans : A)
Q.3. युद्ध में विशेष दिखाने वाले योद्धा को कौन-सी उपाधि दी जाती थी?
(A) वेडेक्कार
(B) क्षत्रिय-शिखामणि
(C) महादण्डनायक
(D) धर्मभट्ट (Ans : B)
Q.4. रुद्राम्बा किस राजवंश की प्रसिद्ध महिला शासक थी?
(A) होयसाल
(B) यादव
(C) काकतीय
(D) पांड्य (Ans : C)
Q.5. गोपुरम (मुख्य द्वार) के प्रारम्भिक निर्माण का स्वरूप सर्वप्रथम किस मन्दिर में देखने को मिलता है?
(A) तंजौर का वृहदीश्वर मन्दिर
(B) कांची का कैलाशनाथ मन्दिर
(C) गंगैकोण्डचोलपुरम का मन्दिर
(D) इनमें से कोई नहीं (Ans : B)
Q.6. पापनाथ का मन्दिर, पत्तडकल्ल का निर्माण किस वंश के शासक ने किया था ?
(A) वातापी के चालुक्य
(B) राष्ट्रकूट
(C) चोल
(D) पल्लव (Ans : A)
Q.7. चोल राजाओं ने किस धर्म को संरक्षण प्रदान किया था ?
(A) जैन धर्म
(B) बौद्ध धर्म
(C) शैव धर्म
(D) वैष्णव धर्म (Ans : C)
Q.8. चालुक्यों और पल्लवों के बीच लम्बे समय तक चलने वाले संघर्ष का आरम्भ किसके द्वारा किया गया?
(A) नरसिंहवर्मन I
(B) महेन्द्रवर्मन I
(C) पुलकेशिन II
(D) इनमें से कोई नहीं (Ans : C)
Q.9. चिदम्बरम के प्रसिद्ध नटराज मन्दिर का निर्माण किस चोल शासक ने कराया था?
(A) राजराज I
(B) परांतक I
(C) राजेन्द्र I
(D) इनमें से कोई नहीं (Ans : B)
Q.10. विरुपाक्ष मन्दिर का निर्माण किसके द्वारा कराया गया था?
(A) सातवाहन
(B) पल्लव
(C) वाकाटक
(D) चालुक्य (Ans :D)
Q.11. यादव सम्राटों की राजधानी कहाँ थी?
(A) द्वारसमुद्र
(B) देवगिरि
(C) कल्याणी
(D) वारांगल (Ans :B)
Q.12.किस चालुक्य शासक का दरबारी कवि रविकीर्ति ऐहोल प्रशस्ति का रचयिता था?
(A) पुलकेशिन I
(B) विक्रमादित्य II
(C) विक्रमादित्य I
(D) पुलकेशिन II (Ans : D)
Q.13. कन्न्ड़ साहित्य के उत्पत्ति का काल किस राजवंश के समय का माना जाता है?
(A) सातवाहन
(B) चोल
(C) राष्ट्रकूट
(D) इनमें से कोई नहीं (Ans : C)
Q.14. रामेश्वरम् में विजय स्तंभ एवं देवालय की स्थापना किस राष्ट्रकूट शासक ने की ?
(A) कृष्ण III
(B) कृष्ण II
(C) कृष्ण I
(D) इन्द्र III (Ans : A)
Q.15. राष्ट्रकूट साम्राज्य का संस्थापक था?
(A) इन्द्र III
(B) अमोधवर्ष
(C) गोविन्द III
(D) दन्तिदुर्ग (Ans : D)
Q.16. प्रथम भारतीय शासक कौन था, जिसने अरब सागर में भारतीय नौसेना की सर्वोच्चता स्थापित की थी?
(A) कुलोत्तुंग I
(B) राजेन्द्र I
(C) राजाधिराज
(D) राजराजा I (Ans : D)
Q.17. ‘चालुक्य विक्रम संवत्’ का प्रचलन किसने किया था ?
(A) तैलप II
(B) विक्रमादित्य टप्
(C) सोमेश्वर I
(D) सोमेश्वर प्ट (Ans : B)
Q.18. कन्नड़ काव्य-शास्त्र की प्राचीनतम् कृति ‘कविराजमार्ग’ की रचना किसने की थी ?
(A) कृष्ण I
(B) गोविन्द III
(C) ध्रुव (धारावर्ष)
(D) अमोघवर्ष (Ans : D)
Q.19. महाबलिपुरम, जो एक मुख्य नगर है, वह कला में किन शासकों की रुचि को दर्शाता है?
(A) चालुक्यों की
(B) चेरों की
(C) पाण्ड्यों की
(D) पल्लवों की (Ans : D)
Q.20. राष्ट्रकूटों को किसके द्वारा पराजित किया गया था?
(A) जयसिंह
(B) तैलप II
(C) विक्रमादित्य II
(D) पुलकेशिन II (Ans : B)
Q.21. चोल साम्राज्य के संस्थापक कौन था?
A. विजयलाया चोल
B. आदित्य प्रथम
C. परंतका चोल प्रथम
D. गंधरादित्य चोल (Ans: A)
Q.22. बदामी के चालुक्य राजवंश के संस्थापक कौन था?
A. किर्तिवर्मन प्रथम
B. पुलकेशिन
C. मंगलेषा
D. पुलकेशिन द्वितीय (Ans: B)
Q.23. चेर राजवंश का अंतिम शासक कौन था?
A. रवि राम वर्मा
B. भास्कर रवि वर्मा तृतीय
C. वीरा केरल
D. राम वर्मा कुलशेखर (Ans: D)
Q.24. निम्नलिखित कथन (नों) पर विचार करें और बताएं कौन सा कथन चेर राजवंश के सन्दर्भ में सही है?
A. चेरों का राजकीय चिह्न 'धनुष' था।
B. चेर शासकों के समय मुजरिस को प्रमुख बन्दरगाह बनाया गया था।
C. Both I & II
D. Neither I nor II (Ans: C)
Q.25. निम्नलिखित में से सातवाहन राजवंश के संस्थापक कौन था?
A. सिमुका
B. कान्हा
C. सतकर्णी
D. शिवस्वाती (Ans: A)
Q.26. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें और बताएं कौन सा कथन सातकर्णि के सन्दर्भ में सही है?
A. इसके जारी किये गए सिक्को पर श्वसुर अंगीयकुलीन महारथी त्रणकयिरो का नाम अंकित है।
B. यह सातवाहन शासकों में पहला शासक था जिसने इस वंश के शासकों में प्रिय एवं प्रचलित, ‘‘शातकर्णी’’ शब्द से अपना नामकरण किया।
C. 'दक्षिणीपथ के भगवान' के रूप में संदर्भित।
D. उपरोक्त सभी सही हैं (Ans: D)
Q.27. सातवाहन राजवंश का अंतिम शासक था?
A. वशिष्ठिपुत्र सतकर्णी
B. शिवस्कंद सतकर्णी
C. श्री यज्ञ सतकर्णी
D. विजया (Ans: C)
Q.28. दक्षिण भारत का पहला शासक कौन था जिसने स्वर्ण सिक्कें जारी किये ?
A. पुलकेशिन द्वितीय
B. विक्रमादित्य प्रथम
C विक्रमादित्य
D. विनयादित्य (Ans: A)
Q.29. किस सतवाना राजा ने अपने माता का नाम अपने नाम से जोड़ा था?
A. वशिष्ठपुत्र पुलुमा
B. गौतमी पुत्र शातकर्णी
C. वशिष्ठिपुत्र सतकर्णी
D. उपरोक्त सभी (Ans: B)
Q.30.किस चोल राजा ने चिदंबरम मंदिर के शिव पर तमिल भजन लिखा था?
A. अरिंजय चोला
B. परंतका चोल प्रथम
C. सुंदर चोल
D. गंधरादित्य चोल (Ans: A)
♥ Wish You All The Best For Your Examination ♥
Dear Candidates ! “उम्मीद है हमारी यह Post आपके काम आयी होगी। जिस किसी भी Candidate को अगर हमारे बनाए Posts में किसी प्रकार की कोई त्रुटि(Error) या किसी प्रकार की Problem हो तो आप हमे Comment करके बता सकते हैं और अगर हमारी Posts आपको अच्छे लगे आपके काम आए तो आप इन्हे अपने मित्रों (Friends) को Share कर सकते हैं और हमे Feedback दे सकते हैं।”
धन्यवाद !!!!!
Team JANGIR ACADEMY
Join Our facebook Group -
No comments:
Post a Comment