Important Solar System Obj. Questions
In this post today, we are describing some Important Solar System Question | General Science, questions are asked in these examinations from the solar system , and readthe solar system questin in general science. If you liked the post of our solar system cheater then do share it. Questions related to these General Sci. question ssc bank upsc railway LDC, REET, RPSC and all competitive exams.
(1) सौरमंडल का सबसे बड़ा उपग्रह निम्नलिखित में से कौन है?भूगोल
(a) टाइटन
(b) मिराण्डा
(c) चंद्रमा
(d) गैनीमीड
Ans- d [SSC CHSL 2017]
(2) सौरमंडल के बाहर “सीरियस” नामक चमकीले तारे को __________भी कहते हैं|
(a) कैट स्टार
(b) डॉग स्टार
(c) फॉक्स स्टार
(d) लायन स्टार
Ans- b [SSC CHSL 2016]
(3) हमारे सौरमंडल का सबसे निकटतम तारा कौन-सा है?
(a) अल्फा सैंटायूरी
(b) बीटा सैंटायूरी
(c) प्रोक्सिमा सैंटायूरी
(d) बर्नार्ड
Ans- c [SSC CHSL 2016]
(4) निम्नलिखित में से कौन-सा सौर परिवार से संबंधित नहीं है?
(a) क्षुद्र ग्रह
(b) धूमकेतु
(c) ग्रह
(d) निहारिका
Ans- d [SSC CPO 2008, BPSC (Pre) 2011]
(5) निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह सौरमंडल का नहीं है?
(a) फ्लोरिडा
(b) बुध
(c) शुक्र
(d) शनि
Ans- a [MPPSC (Pre) 2010]
(6) सौरमंडल के चार सबसे विशाल ग्रह, अवरोही क्रम में, हैं-
(a) बृहस्पति, बुध, शनि और यूरेनस
(b) बुध, बृहस्पति, शनि और नेप्च्यून
(c) बृहस्पति, शनि, यूरेनस और नेप्च्यून
(d) बृहस्पति, बुध, शनि और नेप्च्यून
Ans- c [SSC Section Off. 2007]
(7) हमारे सौर परिवार के सन्दर्भ में निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही है?
(a) पृथ्वी के संघटन में मुख्य तत्व सिलिकॉन है
(b) हमारे सौर परिवार के सभी ग्रहों में पृथ्वी सघनतम है
(c) सूर्य में सौर परिवार के द्रव्यमान का 75% अन्तर्विष्ट है
(d) सूर्य का व्यास, पृथ्वी के व्यास का 190 गुना है
Ans- b [IAS (Pre) 2002]
(8) एक खगोलीय मात्रक (Astronomical Unit) निम्नलिखित में से किसके बीच की औसत दूरी है?
(a) पृथ्वी और सूर्य
(b) पृथ्वी और चन्द्रमा
(c) वृहस्पति और सूर्य
(d) प्लूटो और सूर्य
Ans- a [SSC (स्टेनोग्राफर) ग्रेड ‘डी’ परीक्षा, 2005, IAS (Pre) 1998]
(9) सूर्य से पृथ्वी की दूरी कितनी है?
(a) 142.7 मिलियन किमी.
(b) 107.7 मिलियन किमी.
(c) 146.6 मिलियन किमी.
(d) 149.6 मिलियन किमी.
Ans- d [MPPSC (Pre) 2010]
(10) पारसेक किसकी मापन इकाई है?
(a) तारकों की सघनता
(b) खगोलीय दूरी
(c) खगोलीय पिंडों की चमक
(d) विशालकाय तारकों का कक्षीय वेग
Ans- b [SSC CGL 2016]
11) निम्नलिखित में से कौन-सा एक तारा पृथ्वी के सर्वाधिक समीप है?
(a) एल्फा सेंचुरी
(b) ध्रुवतारा
(c) सूर्य
(d) लुब्धक
Ans- c [IAS (Pre.) 1997]
(12) सूर्य की सबसे बाहरी परत को क्या कहते हैं?
(a) स्थलमंडल
(b) वर्णमंडल
(c) प्रकाशमंडल
(d) किरीट (कोरोना)
Ans- b [SSC CGL 2016, SSC CGL 2011]
(13) सूर्य की सबसे ऊपरी परत को क्या कहते हैं?
(a) क्रोमोस्फियर (वर्ण मंडल)
(b) प्रकाश मंडल
(c) रेडियोएक्टिव जोन
(d) कोरोना(किरीट)
Ans- d [SSC CGL 2016]
(14) सूर्य के चमकीले भाग को ________ कहते हैं?
(a) फोटोस्फीयर
(b) क्रोमोस्फीयर
(c) कोरोनो
(d) ट्रोपोस्फीयर
Ans- a [SSC CHSL 2016]
(15) ओजोन परत सूर्य की हानिकारक ___________ किरणों से हमारी रक्षा करती हैं|
(a) अवरक्त
(b) ब्रह्माण्डीय
(c) गामा
(d) पराबैगनी
Ans- d [SSC CHSL 2017]
(16) सूर्य के चारों ओर घूमने वाले ग्रहों की कुल संख्या कितनी है?
(a) पांच
(b) आठ
(c) सात
(d) छह
Ans- b [SSC CPO 2015]
(17) सूर्य के बाद पृथ्वी से सबसे नज़दीकी तारा कौन-सा है?
(a) वेगा
(b) सीरियस
(c) प्रोक्सिमा सेंचुरी
(d) अल्फा सेंचुरी
Ans- c [SSC CGL 2010]
(18) निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह सूर्य से सबसे दूर है?
(a) शनि
(b) बृहस्पति
(c) वरुण
(d) अरुण
Ans- c [SSC CPO 2017, MPPSC (Pre) 2003]
(19) सूर्य के सबसे निकट कौन-सा ग्रह है?
(a) पृथ्वी
(b) बुध
(c) मंगल
(d) शुक्र
Ans- b [UPPCS AFC Exam. 2013, SSC MTS 2011, UPPCS (Main) 2004, IAS (Pre) 1994]
(20) सूर्य की परिक्रमा में कौन-सा ग्रह सर्वाधिक समय लेता है?
(a) बृहस्पति
(b) यूरेनस
(c) वरुण
(d) प्लूटो
Ans- c [UP Lower (Pre) Spl. 2004]
(21) सूर्य के गिर्द एक परिक्रमा के लिए निम्न में से कौन-सा एक ग्रह अधिकतम समय लेता/लेती है?
(a) बृहस्पति
(b) पृथ्वी
(c) मंगल
(d) शुक्र
Ans- a [Chhattisgarh PSC (Pre) 2010, IAS (Pre) 2003]
(22) निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह सबसे कम समय में सूर्य का चक्कर लगाता है?
(a) बुध
(b) प्लूटो
(c) पृथ्वी
(d) शनि
Ans- a [UPPCS (Pre.) 2002]
(23) सूर्य का पृष्ठीय तापमान आंका गया है-
(a) 6000°C
(b) 12000°C
(c) 18000°C
(d) 24000°C
Ans- a [SSC CPO 2006]
(24) सूर्य के वायुमण्डल में कौन-से तत्व की अधिकता रहती है?
(a) कार्बन
(b) सल्फर
(c) हाइड्रोजन
(d) नाइट्रोजन
Ans- c [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2002]
(25) सूर्य से बढ़ती दूरी के अनुसार ग्रहों का निम्नलिखित में से कौन-सा क्रम सही है?
(a) बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल
(b) बुध, पृथ्वी, मंगल, शुक्र
(c) बुध, मंगल, पृथ्वी, शुक्र
(d) बुध, मंगल, शुक्र, पृथ्वी
Ans- a [SSC CHSL 2017]
(26) सूर्य से दूरी के क्रम में, निम्नलिखित में से कौन-से दो ग्रह, मंगल और यूरेनस के बीच हैं?
(a) बृहस्पति और शनि
(b) पृथ्वी और बृहस्पति
(c) शनि और पृथ्वी
(d) शनि और वरुण
Ans- a [IAS (Pre) 2008]
(27) धूमकेतु किसके गिर्द प्रक्रमण करते हैं?
(a) पृथ्वी
(b) शुक्र
(c) सूर्य
(d) बृहस्पति
Ans- c [SSC Section Off. 2007]
(28) सूर्य का ताप हम तक पहुँचता है
(a) चालन द्वारा
(b) संवहन द्वारा
(c) विकिरण द्वारा
(d) परावर्तन दारा
Ans- c [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2000]
(29) सूर्य की रोशनी (धूप) को पृथ्वी तक पहुंचने में लगभग कितना समय लगता है?
(a) 10 मिनट 3.3 सेकंड
(b) 6 मिनट 5.5 सेकंड
(c) 8 मिनट 16.6 सेकंड
(d) 9 मिनट 8.8 सेकंड
Ans- c [SSC MTS 2013, SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2008, UPPCS (Main) 2005, BPSC (Pre) 1997]
(30) सूर्य की ऊर्जा का स्रोत किस प्रक्रिया में निहित है?
(a) फोटोइलेक्ट्रिक उत्सर्जन
(b) नाभिकीय विखंडन
(c) नाभिकीय संलयन
(d) तापायनी उत्सर्जन
Ans- c [SSC Tax Asst. 2006, UPPCS (Pre) 2006, UPPCS (Pre) 1996, 2001]
(31) सूर्य में न्यूक्लीयर ईंधन होता है –
(a) हाइड्रोजन
(b) हीलियम
(c) यूरेनियम
(d) एल्फा कण
Ans- a [UP Lower (Pre) 2004]
(32) सूर्य का आकार पृथ्वी से कितने गुना बड़ा है?
(a) 100 गुना
(b) 124 गुना
(c) 109 गुना
(d) 115 गुना
Ans- c [MPPSC (Pre.) 2014]
(33) सूर्य ग्रहण के समय, निम्नलिखित में से कौन मध्य में रहता है?
(a) पृथ्वी
(b) चंद्रमा
(c) सूर्य
(d) कोई अन्य ग्रह
Ans-b [SSC CPO 2017]
(34) सूर्य ग्रहण कब होता है?
(a) जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी के बीच होता है
(b) जब पृथ्वी, चंद्रमा और सूर्य के बीच होता है
(c) जब चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच में होता है
(d) जब चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी को जोड़ने वाली रेखा पर नहीं होता है
Ans- c [SSC CGL 2016, JPSC (Pre) 2008, BPSC (Pre) 2004, RAS/RTS (Pre) 1999, MPPSC (Pre) 1993]
(35) प्रत्येक सूर्यग्रहण होता है-
(a) केवल अमावस्या के दिन
(b) केवल पूर्णिमा के दिन
(c) दोनों (b) तथा (a)
(d) न (b) न ही (a)
Ans- a [UP UDA/LDA (Pre) 2006]
(36) सूर्य या चंद्र ग्रहण में पृथ्वी की छाया कितने भाग में विभाजित हो जाती है?
(a) पांच भाग
(b) दो भाग
(c) चार भाग
(d) तीन भाग
Ans- b [SSC CPO 2015]
(37) जब सूर्य से पृथ्वी की दूरी अधिकतम होती है, तो इसे कहा जाता है-
(a) सूर्योच्च
(b) उपसौर
(c) सायन (विषुव)
(d) नक्षत्र
Ans- d [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2000]
(38) निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने यह सिद्ध किया कि सूर्य के चारों ओर प्रत्येक नक्षत्र का मार्ग दीर्घवृत्ताकार है?
(a) गैलीलियो
(b) न्यूटन
(c) कॉपरनिकस
(d) केप्लर
Ans- d [SSC CHSL 2015]
(39) 2018 में सूर्य के बाहरी वायुमंडल के समन्वेषण के लिए नासा द्वारा प्रक्षेपित किए जाने वाले यान का नाम क्या है?
(a) हॉपकिन सोलर प्रोब
(b) शील्ड सोलर प्रोब
(c) डेल्टा सोलर प्रोब
(d) पार्कर सोलर प्रोब
Ans- d [SSC CHSL 2017]
(40) यदि कोई सितारा सूर्य से बड़ा है, किंतु उससे दो गुना बड़ा नहीं है तो, वह एक ____________ में परिवर्तित हो जाता है|
(a) पल्सर
(b) मैक्सिमा
(c) एवेंजर
(d) डिस्कवर
Ans- a [SSC CHSL 2016]
(41) सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने के लिए आवश्यक तत्व है-
(a) बेरिलियम
(b) सिलिकॉन
(c) टैन्टेलम
(d) अतिशुद्ध कार्बन
Ans- b [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2002]
(42) निम्नलिखित वैज्ञानिकों में से किसने यह सिद्ध किया कि सूर्य के द्रव्यमान से 1.44 गुना कम द्रव्यमान वाले तारे मृत होकर श्वेत वामन तारे बन जाते हैं?
(a) एस. चन्द्रशेखर
(b) एडविन हबल
(c) स्टीफेन हॉकिंग
(d) स्टीवेन वीनबर्ग
Ans- a [IAS (Pre) 2009]
(43) सिजिगी (syzygy) क्या है?
(a) सूर्य, पृथ्वी तथा चंद्रमा की एक ही सीधी रेखा में स्थिति
(b) सूर्य तथा चंद्रमा के बीच पृथ्वी की स्थिति
(c) पृथ्वी के एक ही ओर सूर्य तथा चंद्रमा की स्थिति
(d) सूर्य और पृथ्वी से चंद्रमा की समकोणीय स्थिति
Ans- a [SSC CHSL 2017]
(44) पृथ्वी सूर्य से ______ ग्रह है|(a) एल्फा सेंचुरी
(b) ध्रुवतारा
(c) सूर्य
(d) लुब्धक
Ans- c [IAS (Pre.) 1997]
(12) सूर्य की सबसे बाहरी परत को क्या कहते हैं?
(a) स्थलमंडल
(b) वर्णमंडल
(c) प्रकाशमंडल
(d) किरीट (कोरोना)
Ans- b [SSC CGL 2016, SSC CGL 2011]
(13) सूर्य की सबसे ऊपरी परत को क्या कहते हैं?
(a) क्रोमोस्फियर (वर्ण मंडल)
(b) प्रकाश मंडल
(c) रेडियोएक्टिव जोन
(d) कोरोना(किरीट)
Ans- d [SSC CGL 2016]
(14) सूर्य के चमकीले भाग को ________ कहते हैं?
(a) फोटोस्फीयर
(b) क्रोमोस्फीयर
(c) कोरोनो
(d) ट्रोपोस्फीयर
Ans- a [SSC CHSL 2016]
(15) ओजोन परत सूर्य की हानिकारक ___________ किरणों से हमारी रक्षा करती हैं|
(a) अवरक्त
(b) ब्रह्माण्डीय
(c) गामा
(d) पराबैगनी
Ans- d [SSC CHSL 2017]
(16) सूर्य के चारों ओर घूमने वाले ग्रहों की कुल संख्या कितनी है?
(a) पांच
(b) आठ
(c) सात
(d) छह
Ans- b [SSC CPO 2015]
(17) सूर्य के बाद पृथ्वी से सबसे नज़दीकी तारा कौन-सा है?
(a) वेगा
(b) सीरियस
(c) प्रोक्सिमा सेंचुरी
(d) अल्फा सेंचुरी
Ans- c [SSC CGL 2010]
(18) निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह सूर्य से सबसे दूर है?
(a) शनि
(b) बृहस्पति
(c) वरुण
(d) अरुण
Ans- c [SSC CPO 2017, MPPSC (Pre) 2003]
(19) सूर्य के सबसे निकट कौन-सा ग्रह है?
(a) पृथ्वी
(b) बुध
(c) मंगल
(d) शुक्र
Ans- b [UPPCS AFC Exam. 2013, SSC MTS 2011, UPPCS (Main) 2004, IAS (Pre) 1994]
(20) सूर्य की परिक्रमा में कौन-सा ग्रह सर्वाधिक समय लेता है?
(a) बृहस्पति
(b) यूरेनस
(c) वरुण
(d) प्लूटो
Ans- c [UP Lower (Pre) Spl. 2004]
(21) सूर्य के गिर्द एक परिक्रमा के लिए निम्न में से कौन-सा एक ग्रह अधिकतम समय लेता/लेती है?
(a) बृहस्पति
(b) पृथ्वी
(c) मंगल
(d) शुक्र
Ans- a [Chhattisgarh PSC (Pre) 2010, IAS (Pre) 2003]
(22) निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह सबसे कम समय में सूर्य का चक्कर लगाता है?
(a) बुध
(b) प्लूटो
(c) पृथ्वी
(d) शनि
Ans- a [UPPCS (Pre.) 2002]
(23) सूर्य का पृष्ठीय तापमान आंका गया है-
(a) 6000°C
(b) 12000°C
(c) 18000°C
(d) 24000°C
Ans- a [SSC CPO 2006]
(24) सूर्य के वायुमण्डल में कौन-से तत्व की अधिकता रहती है?
(a) कार्बन
(b) सल्फर
(c) हाइड्रोजन
(d) नाइट्रोजन
Ans- c [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2002]
(25) सूर्य से बढ़ती दूरी के अनुसार ग्रहों का निम्नलिखित में से कौन-सा क्रम सही है?
(a) बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल
(b) बुध, पृथ्वी, मंगल, शुक्र
(c) बुध, मंगल, पृथ्वी, शुक्र
(d) बुध, मंगल, शुक्र, पृथ्वी
Ans- a [SSC CHSL 2017]
(26) सूर्य से दूरी के क्रम में, निम्नलिखित में से कौन-से दो ग्रह, मंगल और यूरेनस के बीच हैं?
(a) बृहस्पति और शनि
(b) पृथ्वी और बृहस्पति
(c) शनि और पृथ्वी
(d) शनि और वरुण
Ans- a [IAS (Pre) 2008]
(27) धूमकेतु किसके गिर्द प्रक्रमण करते हैं?
(a) पृथ्वी
(b) शुक्र
(c) सूर्य
(d) बृहस्पति
Ans- c [SSC Section Off. 2007]
(28) सूर्य का ताप हम तक पहुँचता है
(a) चालन द्वारा
(b) संवहन द्वारा
(c) विकिरण द्वारा
(d) परावर्तन दारा
Ans- c [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2000]
(29) सूर्य की रोशनी (धूप) को पृथ्वी तक पहुंचने में लगभग कितना समय लगता है?
(a) 10 मिनट 3.3 सेकंड
(b) 6 मिनट 5.5 सेकंड
(c) 8 मिनट 16.6 सेकंड
(d) 9 मिनट 8.8 सेकंड
Ans- c [SSC MTS 2013, SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2008, UPPCS (Main) 2005, BPSC (Pre) 1997]
(30) सूर्य की ऊर्जा का स्रोत किस प्रक्रिया में निहित है?
(a) फोटोइलेक्ट्रिक उत्सर्जन
(b) नाभिकीय विखंडन
(c) नाभिकीय संलयन
(d) तापायनी उत्सर्जन
Ans- c [SSC Tax Asst. 2006, UPPCS (Pre) 2006, UPPCS (Pre) 1996, 2001]
(31) सूर्य में न्यूक्लीयर ईंधन होता है –
(a) हाइड्रोजन
(b) हीलियम
(c) यूरेनियम
(d) एल्फा कण
Ans- a [UP Lower (Pre) 2004]
(32) सूर्य का आकार पृथ्वी से कितने गुना बड़ा है?
(a) 100 गुना
(b) 124 गुना
(c) 109 गुना
(d) 115 गुना
Ans- c [MPPSC (Pre.) 2014]
(33) सूर्य ग्रहण के समय, निम्नलिखित में से कौन मध्य में रहता है?
(a) पृथ्वी
(b) चंद्रमा
(c) सूर्य
(d) कोई अन्य ग्रह
Ans-b [SSC CPO 2017]
(34) सूर्य ग्रहण कब होता है?
(a) जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी के बीच होता है
(b) जब पृथ्वी, चंद्रमा और सूर्य के बीच होता है
(c) जब चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच में होता है
(d) जब चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी को जोड़ने वाली रेखा पर नहीं होता है
Ans- c [SSC CGL 2016, JPSC (Pre) 2008, BPSC (Pre) 2004, RAS/RTS (Pre) 1999, MPPSC (Pre) 1993]
(35) प्रत्येक सूर्यग्रहण होता है-
(a) केवल अमावस्या के दिन
(b) केवल पूर्णिमा के दिन
(c) दोनों (b) तथा (a)
(d) न (b) न ही (a)
Ans- a [UP UDA/LDA (Pre) 2006]
(36) सूर्य या चंद्र ग्रहण में पृथ्वी की छाया कितने भाग में विभाजित हो जाती है?
(a) पांच भाग
(b) दो भाग
(c) चार भाग
(d) तीन भाग
Ans- b [SSC CPO 2015]
(37) जब सूर्य से पृथ्वी की दूरी अधिकतम होती है, तो इसे कहा जाता है-
(a) सूर्योच्च
(b) उपसौर
(c) सायन (विषुव)
(d) नक्षत्र
Ans- d [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2000]
(38) निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने यह सिद्ध किया कि सूर्य के चारों ओर प्रत्येक नक्षत्र का मार्ग दीर्घवृत्ताकार है?
(a) गैलीलियो
(b) न्यूटन
(c) कॉपरनिकस
(d) केप्लर
Ans- d [SSC CHSL 2015]
(39) 2018 में सूर्य के बाहरी वायुमंडल के समन्वेषण के लिए नासा द्वारा प्रक्षेपित किए जाने वाले यान का नाम क्या है?
(a) हॉपकिन सोलर प्रोब
(b) शील्ड सोलर प्रोब
(c) डेल्टा सोलर प्रोब
(d) पार्कर सोलर प्रोब
Ans- d [SSC CHSL 2017]
(40) यदि कोई सितारा सूर्य से बड़ा है, किंतु उससे दो गुना बड़ा नहीं है तो, वह एक ____________ में परिवर्तित हो जाता है|
(a) पल्सर
(b) मैक्सिमा
(c) एवेंजर
(d) डिस्कवर
Ans- a [SSC CHSL 2016]
(41) सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने के लिए आवश्यक तत्व है-
(a) बेरिलियम
(b) सिलिकॉन
(c) टैन्टेलम
(d) अतिशुद्ध कार्बन
Ans- b [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2002]
(42) निम्नलिखित वैज्ञानिकों में से किसने यह सिद्ध किया कि सूर्य के द्रव्यमान से 1.44 गुना कम द्रव्यमान वाले तारे मृत होकर श्वेत वामन तारे बन जाते हैं?
(a) एस. चन्द्रशेखर
(b) एडविन हबल
(c) स्टीफेन हॉकिंग
(d) स्टीवेन वीनबर्ग
Ans- a [IAS (Pre) 2009]
(43) सिजिगी (syzygy) क्या है?
(a) सूर्य, पृथ्वी तथा चंद्रमा की एक ही सीधी रेखा में स्थिति
(b) सूर्य तथा चंद्रमा के बीच पृथ्वी की स्थिति
(c) पृथ्वी के एक ही ओर सूर्य तथा चंद्रमा की स्थिति
(d) सूर्य और पृथ्वी से चंद्रमा की समकोणीय स्थिति
Ans- a [SSC CHSL 2017]
(a) पहला
(b) तीसरा
(c) पांचवाँ
(d) सातवाँ
Ans- b [SSC CHSL 2016]
(45) आकार के संदर्भ में पृथ्वी हमारे सौरमंडल में ____ क्रमांक पर आती है|
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8
Ans- a [SSC CHSL 2016]
(46) निम्नलिखित में से किस ग्रह का औसत घनत्व सबसे अधिक है?
(a) बृहस्पति
(b) मंगल
(c) पृथ्वी
(d) बुध
Ans- c [SSC CHSL 2017]
(47) पृथ्वी को ____ के नाम से भी जाना जाता है|
(a) ऑरेंज ग्रह
(b) हरा ग्रह
(c) नीला ग्रह
(d) पीला ग्रह
Ans- c [SSC CHSL 2016]
(48) निम्नलिखित में से किसे ‘ब्लू प्लैनेट’ कहा जाता है?
(a) शनि
(b) पृथ्वी
(c) बृहस्पति
(d) मंगल
Ans- b [SSC CHSL 2011]
(49) इनमें से कौन पृथ्वी के आकार की तुलना में छोटे ग्रह है?
(a) अरुण और मंगल
(b) वरुण और शुक्र
(c) शुक्र और मंगल
(d) वरुण और मंगल
Ans- c [SSC CHSL 2017]
(50) पृथ्वी के दोनों ओर कौन-से ग्रह हैं?
(a) मंगल और वृहस्पति
(b) बुध और शुक्र
(c) शुक्र और शनि
(d) मंगल और शुक्र
Ans- d [UPPCS (Main) 2012, SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2001]
(51) एक ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से अधिकतम दूरी को क्या कहा जाता है?
(a) उपसौर
(b) अपसौर
(c) अपोजी
(d) पेरिजी
Ans- b [SSC CHSL 2017]
(52) पृथ्वी, सूर्य से अपनी अधिकतम दूरी पर होती है-
(a) 30 जनवरी को
(b) 22 दिसंबर को
(c) 22 सितंबर को
(d) 4 जुलाई को
Ans- d [SSC CGL 2012]
(53) एक ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से न्यूनतम दूरी को क्या कहा जाता है?
(a) उपसौर
(b) अपसौर
(c) अपोजी
(d) पेरिजी
Ans- a [SSC CHSL 2017]
(54) किस दिन पृथ्वी सूर्य के सबसे निकट होती है?
(a) 23 सितंबर
(b) 3 जनवरी
(c) 4 जुलाई
(d) 21 मार्च
Ans- b [SSC CHSL 2015]
(55) निम्नलिखित में से किस खगोलीय पिंड में हीलियम-4 प्रचुर मात्रा में है?
(a) पृथ्वी
(b) चंद
(c) शुक्र
(d) शनि
Ans- a [SSC CGL 2008]
(56) पृथ्वी के सबसे नजदीक कौन-सा तारा है?
(a) सूर्य
(b) अल्फा सेंचुरी
(c) ध्रुव
(d) चित्रा
Ans- a [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2008]
(57) निम्नलिखित में से पृथ्वी से कौन-से खगोलीय पिंड की दूरी सबसे अधिक है?
(a) शनि
(b) यूरेनस
(c) नेप्च्यू न
(d) प्लूटो
Ans- d [SSC Tax Asst. 2009]
(58) पृथ्वी का व्यास है –
(a) 1,00,000 किमी.
(b) 8,000 किमी.
(c) 12, 800 किमी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- d [Uttrakhand PCS (M) 2006]
(59) वह कौन है, जिसने सबसे पहले पृथ्वी की परिधि को मापा था?
(a) इरेकथियस
(b) एगियस
(c) एरैटोस्थीनेस
(d) एफीडास
Ans- c [SSC CHSL 2016]
(60) पृथ्वी की परिधि ध्रुवों पर लगभग कितनी है?
(a) 13,000 किमी.
(b) 20,000 किमी.
(c) 25,000 किमी.
(d) 40,008 किमी.
Ans- d [SSC CPO 2011]
(61) पृथ्वी की परिधि/भूमध्य रेखीय परिधि है लगभग-
(a) 40,000 किमी.
(b) 31,000 किमी.
(c) 50,000 किमी.
(d) 64,000 किमी.
Ans- a [SSC CHSL 2016, Uttrakhand PCS (Pre) 2016]
(62) सबूत बताते हैं कि पृथ्वी पर जीवन का अस्तित्व करीब _____________ से है|
(a) 3.5 मिलियन वर्ष
(b) 35 मिलियन वर्ष
(c) 35 बिलियन वर्ष
(d) 3.5 बिलियन वर्ष
Ans- d [SSC CHSL 2016]
(63) पृथ्वी तल की आयु लगभग कितनी पुरानी मानी जाती है?
(a) 4.6 बिलियन वर्ष
(b) 300 बिलियन वर्ष
(c) 150 बिलियन वर्ष
(d) 100 बिलियन वर्ष
Ans- a [Jharkhand PSC (Pre) 2008]
(64) पृथ्वी कितनी पुरानी है इसका निर्धारण किस प्रकार किया जाता है?
(a) भूवैज्ञानिक समय-मान
(b) रेडियो-मेट्रिक काल निर्धारण
(c) गुरुत्वाकर्षण पद्धति
(d) जीवाश्मन पद्धति
Ans- b [SSC CGL 2010]
(65) निम्न विद्वानों में से किस एक ने सुझाव दिया है कि पृथ्वी की उत्पत्ति गैसों और धूल कणों से हुई है?
(a) एच. आल्वेन
(b) जेम्स जीन्स
(c) एफ. हॉइल
(d) ओ. श्मिट
Ans- d [IAS (Pre) 1999]
(66) पृथ्वी ग्रह की संरचना में, प्रावार (मैंटल) के नीचे क्रोड़ निम्नलिखित में से किस एक से बना है?
(a) क्रोमियम
(b) ऐलुमिनियम
(c) लोहे
(d) सिलिकॉन
Ans- c [IAS (Pre) 2009]
(67) पृथ्वी द्वारा सौर ऊर्जा प्राप्त करने की विधि कौन-सी है?
(a) चालन
(b) विकिरण
(c) संवहन
(d) अपवर्तन
Ans- b [SSC CGL 2016, SSC CHSL 2012, SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2001]
(68) सौर विकिरण निम्नलिखित में से किस परास में दिखता है?
(a) 400-780 nm
(b) 100-400 nm
(c)740-10000 nm
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- a [BPSC (Pre) 2011]
(69) सौर विकिरण का जो भाग बिना गर्मी दिए पृथ्वी से परावर्तित हो जाता है, कहलाता है-
(a) धवलता
(b) शून्य
(c) अवशोषण
(d) एल्बिडो
Ans- d [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2000, IAS (Pre) Opt. Geog. 2001]
(70) निम्नलिखित में से सूर्य तथा पृथ्वी से विकिरित ऊष्मा के अवशोषण के लिए सबसे आवश्यक क्या है?
(a) कार्बन डाईऑक्साइड
(b) ऑक्सीजन
(c) कार्बन मोनोऑक्साइड
(d) नाइट्रोजन
Ans- a [SSC CGL 2017]
(71) पृथ्वी का औसत तापमान क्या है?
(a) 6 डिग्री सेल्सियस
(b) 16 डिग्री सेल्सियस
(c) 26 डिग्री सेल्सियस
(d) 36 डिग्री सेल्सियस
Ans- b [SSC CHSL 2016]
(72) _________ एक स्थिर तारे के संदर्भ में पृथ्वी द्वारा अपनी कक्षा में दिए गये बिंदु पर लौटने के लिए लिया गया समय है|
(a) चंद्र वर्ष
(b) नाक्षत्र वर्ष
(c) सौर वर्ष
(d) उष्णकटिबंधीय वर्ष
Ans- b [SSC CHSL 2016]
(73) तुल्यकाली उपग्रह पृथ्वी के गिर्द घूमता है –
(a) पूर्व से पश्चिम
(b) पश्चिम से पूर्व
(c) उत्तर से दक्षिण
(d) दक्षिण से उत्तर
Ans- b [SSC CGL 2011]
(74) बिना रुकावट वैश्विक प्रसारण हेतु कम-से-कम कितने तुल्यकाली उपग्रह जरूरी होंगे?
(a) 3
(b) 4
(c) 2
(d) 1
Ans- a [SSC MTS 2011]
(75) पृथ्वी के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सी बात गलत है?
(a) यह सबसे घना ग्रह है|
(b) यह पाँचवा सबसे बड़ा ग्रह है|
(c) इसे लाल ग्रह भी कहा जाता है|
(d) यह सूर्य से तीसरा ग्रह है|
Ans- c [SSC CHSL 2016]
(76) पृथ्वी घंटे की अवधारणा कब और कहां शुरू हुई?
(a) जून, 2007 में, क्राइस्टचर्च, न्यूजीलैंड में
(b) मई, 2009 में, कोलंबो, श्रीलंका में
(c) अप्रैल, 2008 में, टोक्यो, जापान में
(d) मार्च, 2007 में, सिडनी, ऑस्ट्रेलिया
Ans- d [SSC CHSL 2015]
♥ Wish You All The Best For Your Examination ♥
Dear Candidates ! “उम्मीद है हमारी यह Post आपके काम आयी होगी। जिस किसी भी Candidate को अगर हमारे बनाए Posts में किसी प्रकार की कोई त्रुटि(Error) या किसी प्रकार की Problem हो तो आप हमे Comment करके बता सकते हैं और अगर हमारी Posts आपको अच्छे लगे आपके काम आए तो आप इन्हे अपने मित्रों (Friends) को Share कर सकते हैं और हमे Feedback दे सकते हैं।”
Thanks
Team JANGIR ACADEMY
All question are very nice superb thanku u
ReplyDeleteThe initial investment required for installing solar panels can vary depending on factors such as the size of your home, the amount of energy you consume, and the type of panel system you choose. Solar Rockwall
ReplyDelete