🔮 भौतिक विज्ञान 🔮 | General Science | Important Common One Liner - JANGIR ACADEMY | Online Study Portal

Friday, August 2, 2019

🔮 भौतिक विज्ञान 🔮 | General Science | Important Common One Liner

→⇒Dear Candidates,  Thanks for the Visiting on this Page. हम यहाँ इस 🔮 भौतिक विज्ञान 🔮 | General Science | Important Common One Liner     आपको   जानकारी प्रदान कर रहे है, ऐसे प्रशन लगभग हर Exam मे पूछे जाते है    Exams में अक्सर इस Topic में से कुछ प्रश्न पूछ लिए जाते हैं। तो हम सलाह देते की इस topic को अपने Study Material में add करें और इनको अच्छी तरह याद करें। Free Online Preparing for SSC, Banking, Railway NTPC ,D- Group, UPSC, IAS, IPS, States Police, BS (RO/RM), Defence, IBPS,  Civil Service and other competitive exams as well.    
Thanks..!!!  


1. लैम्प की बत्ती में तेल चढ़ता है, क्योंकि ?- कैपिलरी क्रिया के कारण

2. सूई का पानी के ऊपर तैरने का कारण है ?- पृष्ठ तनाव  

3. पानी से निकलने पर सेविंग ब्रश के बाल आपस में चिपक जाते हैं, इसका कारण हैं ?- पृष्ठ तनाव

4. द्रव की बूंद की आकृति गोलाकार होने का कारण है ?-पृष्ठ तनाव

5. यदि लोलक की लम्बाई चार गुणी कर दी जाए तो लोलक के झूलने का समय ?-दुगुना होता है  

6. वाशिंग मशीन का कार्य सिद्धांत है ?-अपकेन्द्रण

7. एक लिफ्ट में किसी व्यक्ति का प्रत्यक्ष भार वास्तविक भार से कम होता है, जब लिफ्ट जा रही है ?-त्वरण के साथ नीचे

8. पानी में लोहे की सुई डूब जाती है लेकिन जहाज तैरता रहता है, यह किस सिद्धान्त पर आधारित है ?-आर्किमिडीज का सिद्धान्त  

9.पानी के एक गिलास में एक बर्फ का टुकड़ा तैर रहा है, जब बर्फ पिघलती है तप पानी के स्तर पर क्या प्रभाव होगा ?-उतना ही रहेगा

10. भारहीनता की अवस्था में एक मोमबत्ती की ज्वाला का आकर हो जाएगा ?-वही रहेगा

11. किसकी इकाई न्यूटन-मीटर नहीं है ?-बल  

12. वस्तु को गर्म करने पर उसके अणुओं ?- की चाल बढ़ जाएगी

13. ऊष्मा का मात्रक नहीं है ?-डिग्री सेल्सियस

14. जब जल ऊंचाई से गिरता है तो उसका ताप ?-बढ़ जाता है

15. चावल को पकाने में कहाँ अधिक समय लगेगा ?- माउण्ट एवरेस्ट पर

16. वह ताप जिस पर बर्फ, पानी और वाष्प संतुलन में रहता है, कहा जाता है ?-त्रिक बिन्दु

17. किसी द्रव का वाष्पीकरण होने से उसका तापमान ?-घटेगा

18. निम्नतापी इंजनों का अनुप्रयोग होता है ?-रॉकेट प्रौद्योगिकी में

19. वायुमण्डल में प्रकाश के विसरण का कारण है ?-धूलकण 

20. आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है ?-प्रकीर्णन के कारण

21. इंद्रधनुष कितने रंग दिखाता है ?- 7

22 मृगतृष्णा बनने का कारण है ?- पूर्ण आन्तरिक परावर्तन

23. पूर्ण आन्तरिक परावर्तन होता है, जब प्रकाश जाता है ?- हीरे से कांच में

24 किस गुण-धर्म के कारण पानी से भरे बर्तन में डुबाई गई छड़ी मुड़ी हुई प्रतीत होती है ?- अपवर्तन

25. सूर्य ग्रहण कब होता है ?- प्रतिपदा

26. प्रकाश का वेग सर्वप्रथम किसने ज्ञात किया ?- रोमर

27. प्रकाश में ध्रुवण की घटना से यह सिद्ध होता है कि प्रकाश तरंगें हैं ?- तरंग एवं कण दोनों के समान

28. प्रकाश का वेग अधिकतम होता है ?- निर्वात में

29. माध्यम के तापमान में वृद्धि के साथ प्रकाश की गति ?- वैसी ही रहती है

30. सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है ?-किरीट

31. प्रकाश तरंग किस प्रकार की तरंग है ?- अनुप्रस्थ तरंग

32. डेसीबल होता है ?- एक ध्वनि स्तर का मापन

33. सोनार अधिकांशतः प्रयोग में लाया जाता है ?- नौसंचालकों द्वारा

34. अशुद्धियों के कारण द्रव का क्वथनांक ?-बढ़ जाता है

35. कमरे को ठंडा किया जा सकता है ?-सम्पीड़ित गैस को छोड़ने से

36. ऊष्मा गतिकी का प्रथम नियम किस अवधारणा की पुष्टि करता है ?- ऊर्जा संरक्षण

37. हीरा चमकदार दिखायी देता है ?-सामूहिक आंतरिक परावर्तन के कारण

38. कौन-सा धातु चुम्बक द्वारा आकर्षित नहीं होता है ?- बिस्मथ

39. चुम्बकीय फ्लक्स का मात्रक है ?- वेबर

40. प्रत्यावर्तीधारा को दिष्ट धारा में बदला जाता है ?- दिष्टकारी या ऋजुकारी या रेक्टिफायर

 Wish You All The Best For Your Examination 

Dear Candidates ! “उम्मीद है हमारी यह Post आपके काम आयी होगी। जिस किसी भी Candidate को अगर हमारे बनाए Posts में किसी प्रकार की कोई त्रुटि(Error) या किसी प्रकार की Problem हो तो आप हमे Comment करके बता सकते हैं और अगर हमारी Posts आपको अच्छे लगे आपके काम आए तो आप इन्हे अपने मित्रों (Friends) को Share कर सकते हैं और हमे Feedback दे सकते हैं।




  • धन्यवाद !!!!!
    Team JANGIR ACADEMY



    Join Our facebook Group - 

No comments:

Post a Comment