Shortcut Trick In Hindi
बुका पीर जो बनी जमूरे
Explanation
बु – बुर्जिल दर्रा ( बुर्जिल दर्रा श्रीनगर से गिलगित को जोडती है ! जो भारत को मध्य एशिया से जोडता है ! )
का – काराकोरम दर्रा ( लद्दाख क्षेत्र में स्थित काराकोरम दर्रा भारत का सबसे ऊँचा दर्रा 5624 मीटर है , यहाँ से चीन को जाने वाली एक सड़क बनाई गयी है ! )
जो – जोजिला दर्रा ( श्रीनगर से लेह जाने का मार्ग गुजरता है ! )
बनी – बनिहाल दर्रा (बनिहाल दर्रे से जम्मू से श्रीनगर जाने का मार्ग गुजरता है , जवाहर सुरंग इसी में स्थित है ! )
जमूरे – जम्मू – कश्मीर में स्थित
हिमाचल प्रदेश के प्रमुख दर्रे
Shortcut TricksExplanation
शि – शिपकी ला दर्रा ( शिमला को तिब्बत से जोडता है ! )
रो – रोहतांग दर्रा
ब – बडालाचा दर्रा
हिमाचल – हिमाचल प्रदेश में स्थित
उत्तराखंड के प्रमुख दर्रे
Shortcut Tricksउत्तरी मालिनी
Explanation
उत्तरी – उत्तराखंड में स्थित
मा – माना दर्रा ( माना दर्रे से होकर तीर्थयात्री मानसरोवर झील के दर्शन हेतु जाते हैं ! )
लि – लिपुलेख दर्रा
नी – नीति दर्रा
सिक्किम के प्रमुख दर्रे
GK Shortcut Tricksसी जैन
Explanation
सी – सिक्किम में स्थित
जै – जैलेप ला दर्रा
न – नाथू ला दर्रा
अरुणाचल प्रदेश के प्रमुख दर्रे
GK Shortcut Tricksअरुणा यदिबो
Explanation
अरुणा -अरुणाचल प्रदेश में स्थित
य – यांग्दाप दर्रा ( ब्रम्हपुत्र नदी इसी दर्रे से होकर भारत में प्रवेश करती है , यहां से चीन जाने के लिये मार्ग है ! )
दि – दिफ़ू दर्रा ( यह भारत को म्यांमार से जोडता है )
बो – बोमडिला दर्रा ( यह दर्रा अरुणाचल प्रदेश को तिब्बत की राजधानी ल्हासा से जोड़ता है )
Note –
- तुजु दर्रा – मणिपुर में स्थित है !
- गोरानघाट दर्रा राज्स्थान की अरावली पर्वत श्रेणी में स्थित है !
- खैबर दर्रा पाकिस्तान व अफगानिस्तान के बीच स्थित है !
- आर्य खैबर दर्रे से होकर भारत में आए थे !
दक्षिण भारत के प्रमुख दर्रे ( Passes of South India )
Shortcut Tricks
थाली में भोजन परोस
Explanation
थाली – थालघाट ( महाराष्ट्र )
- मुंबई से नासिक को जोडता है ! ( Trick -मुन्ना ( मुंबई से नासिक ) खाये थाली ( थालघाट ) में )
- यह पश्चिमी घाट में स्थित है ! NH – 3 इसी से होकर गुजरता है !
- मुंबई से पुणे को जोडता है ! ( Trick – मुंबई से पूना जाने में भोर ( सुबह ) हो गई )
- यह पश्चिमी घाट में स्थित है ! NH – 9 इसी से होकर गुजरता है !
- कोयंबटूर से कोचीन को जोडता है ( Trick – कोकोपाल )
- नीलगिरि की पहाडी में स्थित है !
♥ Wish You All The Best For Your Examination ♥
Dear Candidates ! “उम्मीद है हमारी यह Post आपके काम आयी होगी। जिस किसी भी Candidate को अगर हमारे बनाए Posts में किसी प्रकार की कोई त्रुटि(Error) या किसी प्रकार की Problem हो तो आप हमे Comment करके बता सकते हैं और अगर हमारी Posts आपको अच्छे लगे आपके काम आए तो आप इन्हे अपने मित्रों (Friends) को Share कर सकते हैं और हमे Feedback दे सकते हैं।”
Thanks
Team JANGIR ACADEMY
No comments:
Post a Comment