इस सेक्शन में तार्किक योग्यता के समस्या - समाधान तर्कशक्ति से सम्बंधित प्रश्न दिए गए है जो की कई महत्वपूर्ण परीक्षाओ में पूछे जाते है.
Q:1) T का स्थान कौनसा है?
Q:6) निम्नलिखित में से कौन सा समूह मिडल बर्थ पर है?
नीचे दी गई जानकारी का अधययन कर इन प्रश्नों के उतर दीजिए।
(i) P, Q, R, S, T, U और V केन्द्र की ओर मुंह किए एक वृत के गिर्द बैठे हें।
(ii) P, V और S के बीच हैं।
(iii) R, जो S के दाएं दूसरा है, Q और U के बीच हैं।
(iv) Q, T का पड़ोसी नहीं हैं।
Q:1) T का स्थान कौनसा है?
A R और V के बीच
B V के तुरंत बाएं
C R के बाएं दूसरा
D P के बाएं दूसरा
Q:2) R ओर U के बीच कोन हें?
A निर्धारित नहीं किया जा सकता
B S
C V
D इनमें से कोई नहीं
Q:3) निम्नलिखित में से सही कथन कौन सा है?
A V, P और S के बीच है
B S, V के बाएं दूसरा है।
C R, P के बाएं तीसरा हैं
D P, S के तुरंत बाएं है
Q:4) निम्नलिखित में से किस जोड़े का दूसरा सदस्य पहले सदस्य के तुरंत दाए बैठा है?
A QS
B PV
C RU
D VT
Q:5) निम्नलिखित में से गलत कथन कोनसा हें?
A R, U के तुरंत दाएं हें
B Q, R के तुरंत बाएं
C T, Q के दाएं से तीसरा है
D U, T के तुरंत बाएं है
नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़िये और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
B, M, T, R, K, H और D, III टियर स्लीपर बर्थ वाले ट्रेन के एक डिब्बे में सफर कर रहे हैं। प्रत्येक का अलग-अलग व्यवसाय है, जैसे इंजीनियर, डोक्टर, आर्किटेक्ट, फार्मासिस्ट, वकील, पत्रकार ओर पैथोलॉजिस्ट। उन्होंने दो लोअर बर्थ, तीन मिडल बर्थ और दो अपर बर्थ संभाली हुई हैं। B इंजीनियर है अपर बर्थ पर नहीं है, आर्किटेक्ट एकमात्र ऐसा दूसरा व्यक्ति है जिसने B की तरह बर्थ ली हुई हैं, M और H मिडल वर्थ पर नहीं हैं और वे पेशे से क्रमश: पैथोलॉजिस्ट और वकील हैं। T फार्मासिस्ट है। D न तो पत्रकार है और न आकिटेक्ट। k की बर्थ डॉक्टर की तरह की है।
Q:6) निम्नलिखित में से कौन सा समूह मिडल बर्थ पर है?
A DKR
B DHT
C HKT
D DKT
Q:7) निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा लोअर बर्थ पर है?
A BD
B BR
C BT
D डाटा अपर्याप्त
Q:8) D का व्यवसाय क्या है?
A डॉक्टर
B इंजीनियर
C वकील
D फार्मासिस्ट
Q:9) आर्किटेक्ट कौन है?
A D
B H
C R
D डाटा पर्याप्त
Q:10) निम्नलिखित में से व्यक्ति-बर्थ-व्यवसाय का कौन सा संयोजन सही है?
A R-लोअर-प्रकार
B R-लोअर- आर्किटेक्ट
C D-अपर-डॉक्टर
D K-अपर-वकील
♥ Wish You All The Best For Your Examination ♥
Dear Candidates ! “उम्मीद है हमारी यह Post आपके काम आयी होगी। जिस किसी भी Candidate को अगर हमारे बनाए Posts में किसी प्रकार की कोई त्रुटि(Error) या किसी प्रकार की Problem हो तो आप हमे Comment करके बता सकते हैं और अगर हमारी Posts आपको अच्छे लगे आपके काम आए तो आप इन्हे अपने मित्रों (Friends) को Share कर सकते हैं और हमे Feedback दे सकते हैं।”
- धन्यवाद !!!!!
Team JANGIR ACADEMY
No comments:
Post a Comment