Most common Phrasal Verbs|Part - 2|English+Hindi | For SSC, BANK, UPSC, NAVY&AIRFORCE - JANGIR ACADEMY | Online Study Portal

Saturday, March 2, 2019

Most common Phrasal Verbs|Part - 2|English+Hindi | For SSC, BANK, UPSC, NAVY&AIRFORCE

Phrasal Verbs and their meaning with example sentences.

Try on   पहन कर देखना
Let me try on this white shirt.
मुझे यह सफ़ेद शर्ट पहन कर देखनी चईये.
Try out  चख कर देखना
I want to try out sizzler today.
मुझे आज sizzler चखना हैं.
Touch at  बोहोत कम समय के लिए किसी जगह पर रूकना
On my way to work, I will touch at Neena’s home.
ऑफिस जाते वक़्त में नीना के यहाँ होते हुए आऊंगा.
Touch on  किसी विषय पर उपरी जानकारी पाना
Before I go for the group discussion, let me touch on the topic.
ग्रुप डिस्कशन में जाने से पहले में इस विषय पर कुछ उपरी जानकारी पाना चाहता हूँ.
Divide among  २ से अधिक लोगों के बीच बाटना
We should divide the prize money among ourselves equally.
हमे जीती हुई रक्कम आपस में बाट लेनी चहिये.
Divide between  दो लोगों के बीच बाटना
We should divide the prize money between us equally.
हमे जीती हुई रक्कम दोनों के बीच बराबर बाट लेनी चहिये.
Divide into  हिस्सा करना
This pizza is too big for me, let’s divide it into 2 parts.
यह पिज़्ज़ा बोहोत बड़ा है. इसे बीच में से काटते हैं.
Deal in  किसी चीज़ का व्यापार करना
Mr. Metha deals in computer stationary.
मेहताजी कंप्यूटर स्ततिओनर्य का व्यापार करते हैं.
Deal with सकती से पेश आना
The mother dealt with the children strictly after they misbehaved.
शैतानी करने पर माँ बच्चो से सकती से पेश आई.
Depend on  किसी पर निर्भर होना
I don’t want to depend on my parents for money.
मुझे पैसों के लिए अपने पेरेंट्स पर निर्भर नहीं होना हैं.
Famous for किसी चीज़ या कला के लिए मशहूर होना
She is famous for her heart touching singing.
वेह मन को छूने वाले गाने, गाने के लिए मशहूर हैं.
Fond of  पसंद करना
I am fond of classical music.
मुझे शास्त्रीय संगीत पसंद हैं.
Laugh at  किसी पर हसना
Please don’t laugh at Sameer, mistakes happen.
समीर पर मत हसो, गलतियाँ सबसे होती हैं.
Reply to  जवाब देना
I have to reply to my emails by noon.
मुझे दोपहर तक सारी ईमेल्स का जवाब देना हैं.
Shut in  अन्दर बंद करना
The mother shut in the kids in their bedroom when they misbehaved.
बतमीज़ी करने पर माँ ने बच्चो को बेद्र्रोम में बंद कर दिया.
Shut up  किसी को चुप करना
The manager asked Rohan to shut up with his bad ideas.
गलत आईडिया देने पर मैनेजर ने रोहन को चुप कर दिया.
Wait for  किसी के लिए रूकना
Let’s wait for Ram some more time; he should have stuck in traffic.
शायद राम ट्रैफिक में फस गया हैं, उसके लिए कुछ और समय रूकते हैं.
Stare at  घूरना
I was scared when the stranger stared at me.
जब उस अजनबी ने मुझे घूरा, में बोहोत दर गई.
Avail of  लाभ उठाना
Why do you want to buy this laptop here, let’s avail of the discount on Amazon.
तुम यहाँ से लैपटॉप क्यों खरीद रहे हो, Amazon पर डिस्काउंट चल रहा हैं, उसका लाभ उठाओ.

 Wish You All The Best For Your Examination 

Dear Candidates ! “उम्मीद है हमारी यह Post आपके काम आयी होगी। जिस किसी भी Candidate को अगर हमारे बनाए Posts में किसी प्रकार की कोई त्रुटि(Error) या किसी प्रकार की Problem हो तो आप हमे Comment करके बता सकते हैं और अगर हमारी Posts आपको अच्छे लगे आपके काम आए तो आप इन्हे अपने मित्रों (Friends) को Share कर सकते हैं और हमे Feedback दे सकते हैं।



  • धन्यवाद !!!!!
    Team JANGIR ACADEMY



    Join Our facebook Group - 



No comments:

Post a Comment