General Science Question & Answer |Part- 1| For SSC, BANK, UPSC Exam... - JANGIR ACADEMY | Online Study Portal

Saturday, March 2, 2019

General Science Question & Answer |Part- 1| For SSC, BANK, UPSC Exam...

1. किन किरणों के प्रकीर्णन से नाभिक के आकार का आकलन किया जा सकता है ? • 
(A) γ -कण • 
(B) β -कण • 
(C) δ - कण • 
(D) α -कण 
ANS

2. डॉल्टन के परमाणु सिद्धांत के अनुसार कौन-सा सबसे छोटा कण स्वतंत्र रूप से रह सकता है ? •
(A) अणु •
(B) धनायन •


(C) परमाणु •
(D) ऋणायन 

ANS

3. इलेक्ट्रॉन के तरंग प्रकृति की खोज सर्वप्रथम किसने की थी ? •
(A) डी ब्रोग्ली •
(B) रदरफोर्ड •
(C) थॉमसन •
(D) लीनियस 

ANS

5. एक भारतीय वैज्ञानिक जिसका नाम एक विशिष्ठ मूल कण के साथ जुड़ा है ? •
(A) बोस •
(B) रमन •
(C) साहा •
(D) चन्द्रशेखर 

ANS

6. न्यूट्रॉन की खोज किसने की थी ? •
(A) चैडविक •
(B) न्यूटन •
(C) फैराडे •
(D) इनमें से कोई नहीं 

 • ANS

7. इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी ?
(A) जॉन डाल्टन •
(B) थॉमसन •
(C) रदरफोर्ड •
(D) इनमें से कोई नहीं 

ANS

8. निम्नलिखित में से कौन एक आवेश रहित कण है ? •
(A) प्रोटॉन •
(B) इलेक्ट्रॉन •
(C) न्यूट्रॉन •
(D) इनमें से कोई नहीं 

ANS

9. किस वैज्ञानिक ने ' परमाणु सिद्धांत ' की खोज की ? •
(A) जॉन डाल्टन •
(B) मैडम क्यूरी •
(C) रदरफोर्ड •
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS

10. निम्नलिखित में से रासायनिक यौगिक कौन-सा है ? •
(A) अमोनिया •
(B) वायु •
(C) पारा •
(D) ये सभी

ANS

11. " विश्व का प्रत्येक पदार्थ अत्यन्त सूक्ष्म कणों से मिलकर बना होता है ", यह सर्वप्रथम किसने कहा ? •
(A) रदरफोर्ड •
(B) डाल्टन •
(C) कणाद •
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS

12. बारूद होता है ? •
(A) यौगिक •
(B) मिश्रण •
(C) द्रव •
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS
13. निम्नलिखित में से कौन एक यौगिक है ? •
(A) पीतल •
(B) स्टील •
(C) रेत •
(D) हीरा
ANS


14. पदार्थ का चतुर्थ अवस्था क्या है ? •
(A) प्लाज्मा •
(B) तरल •
(C) गैस •
(D) ठोस

ANS

15. स्टेनलेस स्टील क्या है ? •
(A) यौगिक •
(B) तत्व •
(C) ठोस •
(D) मिश्रण
ANS


16. निम्नलिखित में से किस पदार्थ में ऑक्सीजन नहीं है ? •
(A) मिट्टी का तेल •
(B) काँच •
(C) रेत •
(D) सीमेन्ट


17. निम्नलिखित में से किस अधातु में धातुई चमक पायी जाती है ? •
(A) आयोडीन •
(B) ग्रेफाइट •
(C)
(A) और
(B) दोनों •
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS


18. ऐसे तत्व जिनमें धातु और अधातु दोनों के गुण पाये जाते हैं, कहलाते हैं ? •
(A) उपधातु •
(B) धातुमल •
(C) मिश्रधातु •
(D) ये सभी
ANS 

19. दो या दो से अधिक तत्वों के मात्रा के विचार से एक निश्चित अनुपात में संयोग करने से बना पदार्थ कहलाता है ? •
(A) यौगिक •
(B) मिश्रण •
(C) द्रव •
(D) तत्व
ANS
 

20. रबर निम्न में किसका बहुलक है ? •
(A) आइसोप्रीन •
(B) प्रोपीन •
(C) एथिलीन •
(D) ऐसीटिलीन
ANS
 

21. उस हाइड्रोकार्बन का नाम बतावें जिससे एथनॉल बना है ? •
(A) मिथेन •
(B) ब्यूटेन •
(C) इथेन •
(D) बेंजिन
ANS
22. निम्न में कौन जल में अविलेय है ? •
(A) एथाइन •
(B) ग्लूकोज •
(C) एथेनोइक अम्ल •
(D) अन्य
ANS

23. निम्न में कौन एल्कोहल पेय के लिए उपयुक्त है ? •
(A) मेथनॉल •
(B) एथेनॉल •
(C) हेक्सेनॉल •
(D) प्रोपेनॉल
ANS
 

24. निम्न में कौन सा गुण कार्बनिक यौगिकों में प्रायः नहीं होता है ? •
(A) जल में विलयेता •
(B) निम्न द्रवणांक •
(C) ज्वलनशीलता •
(D) सभी
ANS
 

25. अगर किसी मिश्रधातु में एक धातु पारद है तो इसे क्या कहते हैं ? •
(A) पारद मिश्रधातु •
(B) आयरन मिश्रधातु •
(C) अमलगम •
(D) जिंक मिश्रधातु
ANS
 

26. सिलिका क्या है ? •
(A) उपधातु •
(B) धातु •
(C) अधातु •
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS
 

27. कार्बन का कौन-सा अपरूप अधिक कठोर होता है ? •
(A) ग्रेफाइट •
(B) हीरा •
(C) कोयला •
(D) काजल

ANS
29. भूपर्पटी में स्वतंत्र अवस्था में पायी जाने वाले धातुएँ निम्नांकित में से कौन है ? • 
(A) Ag •
(B) Mg •
(C) Al •
(D) Zn
ANS
 

30. निम्न में से किस धातु को किरोसिन में डुबा कर रखते हैं ? •
(A) सोडियम •
(B) मैग्नेशियम •
(C) जिंक •
(D) सभी
ANS
 

31. निम्न में कौन अधातु पानी में डुबा कर रखी जाती है ? •
(A) सल्फर •
(B) श्वेत फॉसफोरस •
(C) लाल फॉसफोरस •
(D) आयोडीन
ANS
 

32. आभूषण बनने वाला सोना होता है ? •
(A) 22 कैरेट का •
(B) 24 कैरेट का •
(C) 16 कैरेट का •
(D) 23 कैरेट का
ANS
 

33. कौन-सी धातु जल के साथ अभिक्रिया करती है ? •
(A) सोना •
(B) पोटाशियम •
(C) सिल्वर •
(D) लेड
ANS
 

34. इनमें से कौन-सी अधातु चमकीला है ? •
(A) कार्बन •
(B) आयोडिन •
(C) सल्फर •
(D) ब्रोमीन
ANS
 

35. कौन-सा धातु जल में डालने पर तैरने लगता है ? •
(A) कैल्सियम •
(B) निकेल •
(C) मैग्नीशियम •
(D) पोटाशियम
ANS
 

36. इस्पात में कितना प्रतिशत कार्बन है ? •
(A) 3 % •
(B) 4 % •
(C) 2 % •
(D) B %
ANS

37. जस्ता के अयस्क है ? 
•  (A) जिंक ब्लेड •
(B) बॉक्साइट •
(C) सोडियम क्लोराइड •
(D) सिनावार
ANS
 

38. निम्न में कौन अधातु विद्युत का सुचालक है ? •
(A) ग्रेफाइट •
(B) कॉपर •
(C) सल्फर •
(D) हीरा
ANS
 

39. निम्न में कौन विजातीय यौगिक है ? •
(A) प्लास्टर ऑफ पेरिस •
(B) खड़िया •
(C) संगमरमर •
(D) चूना पत्थर
ANS
 

40. अंगूर का किण्वन करना एक ? •
(A) रासायनिक परिवर्तन है •
(B) भौतिक परिवर्तन है •
(C) रासायनिक और भौतिक परिवर्तन दोनों है •
(D) अन्य
ANS
 

41. दानेदार जस्ता पर तनु सल्फ्यूरिक अम्ल डालने पर कौन-सा गैस उत्सर्जित होता है ? •
(A) हाइड्रोजन गैस •
(B) सल्फर डाइऑक्साइड •
(C) ऑक्सीजन गैस •
(D) कोई गैस नहीं
ANS
 

42. इमली में कौन-सा अम्ल है ? •
(A) मेथेनॉइक अम्ल •
(B) टार्टरिक अम्ल •
(C) लैक्टिक अम्ल •
(D) ऑक्जेलिक अम्ल
ANS
43. किसी उदासीन विलयन का pH मान है ? 
•  (A) 7 है •
(B) 2 है •
(C) 9 है •
(D) 11 है
ANS
 

44. शाक- सब्जियों का विघटित होकर कम्पोस्ट बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है ? •
(A) उष्माक्षोषी •
(B) उष्माक्षेपी •
(C) प्रतिस्थापन •
(D) उभयगामी
ANS
 

45. कॉपर चूर्ण को वायु में गर्म करने पर उसके सतह पर कॉपर ऑक्साइड की एक परत जम जाती है । इस परत का रंग कैसा है ? •
(A) काली •
(B) श्वेत •
(C) पीला •
(D) भूरा
ANS
 

46. निम्न में कौन ऑक्सीकरण नहीं है ? •
(A) दहन •
(B) अवक्षेपण •
(C) भोजन का पचना •
(D) श्वसन
ANS
 

47. शुष्क बुझा हुआ चूना पर क्लोरीन गैस की क्रिया से कौन -सा पदार्थ बनता है ? •
(A) कैल्सियम क्लोराइड •
(B) विरंजक चूर्ण •
(C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल •
(D) जल
ANS
 

48. जल में घुलनशील भस्म क्या कहलाते हैं ? •
(A) क्षारक •
(B) क्षार •
(C) संक्षारण •
(D) क्षरण
ANS
 

49. किसी अम्ल में मुख्य रूप से एक परमाणु अवश्य मौजूद रहता है जो धातु से अभिक्रिया कर एक गैस उतपन्न करता है । •
(A) हाइड्रोजन •
(B) ऑक्सीजन •
(C) नाइट्रोजन •
(D) अमोनिया

ANS

50. प्रबल अम्ल और दुर्बल क्षारक से बने लवण का pH मान क्या है ? •
(A) 7 से अधिक •
(B) 7 से कम •
(C) 10 और 14 के बीच •
(D) 14 से कम


50. प्रबल अम्ल और दुर्बल क्षारक से बने लवण का pH मान क्या है ? • 
(A) 7 से अधिक • 
(B) 7 से कम • 
(C) 10 और 14 के बीच • 
(D) 14 से कम 
ANS

 Wish You All The Best For Your Examination 

Dear Candidates ! “उम्मीद है हमारी यह Post आपके काम आयी होगी। जिस किसी भी Candidate को अगर हमारे बनाए Posts में किसी प्रकार की कोई त्रुटि(Error) या किसी प्रकार की Problem हो तो आप हमे Comment करके बता सकते हैं और अगर हमारी Posts आपको अच्छे लगे आपके काम आए तो आप इन्हे अपने मित्रों (Friends) को Share कर सकते हैं और हमे Feedback दे सकते हैं।



  • धन्यवाद !!!!!
    Team JANGIR ACADEMY



    Join Our facebook Group - 


No comments:

Post a Comment