General Science Question & Answer |Part- 2| For SSC, BANK, UPSC Exam... - JANGIR ACADEMY | Online Study Portal

Sunday, March 3, 2019

General Science Question & Answer |Part- 2| For SSC, BANK, UPSC Exam...

51. उष्मागतिकी के प्रथम नियम से संरक्षित होता है ? • 
(A) संवेग • 
(B) ऊर्जा • 
(C) ऊर्जा और संवेग दोनों • 
(D) इनमें से कोई नहीं 
ANS

52. निम्नलिखित द्रवों में कौन-सा ऊष्मा का बहुत अच्छा चालक है ? •
(A) ईथर •
(B) बेंजीन •
(C) पारा •
(D) पानी 

ANS

53. निम्नलिखित में से किसकी ऊष्मा धारिता अधिक है ? •
(A) बेन्जीन •
(B) जल •
(C) स्वर्ण का टुकड़ा •
(D) लोहे का टुकड़ा 

ANS

54. बर्नोली प्रमेय आधारित है ? •
(A) ऊर्जा संरक्षण पर •
(B) संवेग संरक्षण पर •
(C) आवेश संरक्षण पर •
(D) इनमें से कोई नहीं 

ANS

55. एंगस्ट्रम क्या मापता है ? •
(A) तरंगदैर्ध्य •
(B) आवर्तकाल •
(C) आवृत्ति •
(D) समय 

ANS

56. चाभी भरी घड़ी में कौन-सी ऊर्जा होती है ? •
(A) स्थितिज ऊर्जा •
(B) गतिज ऊर्जा •
(C) संचित ऊर्जा •
(D) यांत्रिक ऊर्जा 

ANS

57. क्यूसेक से क्या मापा जाता है ? •
(A) जल की बहाव •
(B) जल की गहराई •
(C) जल की मात्रा •
(D) जल की शुद्धता

ANS

58. अदिश राशि है ? •
(A) बल आघूर्ण •
(B) ऊर्जा •
(C) संवेग •
(D) ये सभी

ANS

59. विद्युत मात्रा की इकाई क्या है ? •
(A) ओम •
(B) वोल्ट •
(C) एम्पियर •
(D) वाट
ANS


60. मात्रकों की अन्तर्राष्ट्रीय पद्धति कब लागू की गई ? •
(A) 1965 •
(B) 1971 •
(C) 1991 •
(D) 1985
ANS


61. प्रकाश वर्ष इकाई है ? •
(A) समय की •
(B) द्रव्यमान की •
(C) दूरी की •
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS


62. इनमें से कौन नवीकरणीय ऊर्जा है ? •
(A) कोयला •
(B) सौर ऊर्जा •
(C) प्राकृतिक गैस •
(D) पेट्रोल
ANS



63. विद्युत चुम्बक बनाने के लिए प्रायः किस पदार्थ के छड़ का उपयोग होता है ? •
(A) इस्पात •
(B) नरम लोहे •
(C) पीतल •
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS


64. व्यवसायिक मोटरों में किस प्रकार के चुम्बक का उपयोग होता है ? •
(A) स्थायी चुम्बक •
(B) नाल चुम्बक •
(C) विद्युत चुम्बक •
(D) सामान्य छड़ चुम्बक
ANS


65. वास्तविक सूर्यास्त और आभासी सूर्यास्त के बीच लगभग कितने समय का अंतर होता है? •
(A) 2 मिनट •
(B) 1 मिनट •
(C) 4 मिनट •
(D) 3 मिनट
ANS


66. मानव-नेत्र में जो बिंदु प्रकाश के लिए बिल्कुल सुग्राही नहीं रहता होता, उसे कहते हैं ? •
(A) पीतबिंदु •
(B) अंधबिंदु •
(C) निकटबिंदु •
(D) दूरबिंदु
ANS
67. तेज प्रकाश में पुतली का आकर कैसे हो जाता है ? •
(A) बड़ा •
(B) छोटा •
(C) कोई परिवर्तन नहीं •
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS


68. कौन रंग है जिसका खतरे के सिग्लन में उपयोग होता है ? •
(A) पीला रंग •
(B) बैंगनी रंग •
(C) नीला रंग •
(D) लाल रंग

ANS


69. सामान्य मानव नेत्र का दूर बिंदु होता है ? •
(A) 25 सेमी पर होता है •
(B) अनंत पर होता है •
(C) 25 मिमी पर होता है •
(D) 25 मी पर होता है
ANS


70. विद्युत बल्ब का फिलामेंट होता है ? •
(A) ताँबा का •
(B) प्लेटिनम का •
(C) टंगस्टन का •
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS


71. नेत्र लेंस में समायोजन की क्रिया होती है ? •
(A) आयरिस द्वारा •
(B) नेत्र लेंस द्वारा •
(C) सिलियरी पेशियों द्वारा •
(D) कॉर्निया द्वारा
ANS


72. टॉर्च से किस प्रकार के प्रकाश पुंज की प्राप्ति होती है ? •
(A) समांतर प्रकाशपुंज •
(B) संसृत प्रकाशपुंज •
(C) अपसृत प्रकाशपुंज •
(D) सभी कथन सत्य है
ANS


73. सोलर कूकर में प्रयोग किये जाते हैं ? •
(A) अवतल दर्पण •
(B) उत्तल दर्पण •
(C) समतल दर्पण •
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS
(A) ऋणात्मक •
(B) धनात्मक •
(C) शून्य •
(D) अन्य
ANS


75. यदि दर्पण में बना प्रतिबिंब हमेशा सीधा, आकार में वस्तु के बराबर है, तो दर्पण है ? •
(A) अवतल •
(B) उत्तल •
(C) समतल •
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS


76. प्रकाश के परावर्तन के नियम के अनुसार - •
(A) आपतन कोण परावर्तन कोण से बड़ा है •
(B) आपतन कोण परावर्तन कोण के बराबर है •
(C) आपतन कोण परावर्तन कोण से छोटा है •
(D) सभी कथन सत्य है
ANS


77. वास्तविक वस्तु का आभासी प्रतिबिंब बनता है ? •
(A) उत्तल दर्पण में •
(B) समतल दर्पण से •
(C) अवतल दर्पण में •
(D) इनमें से सभी
ANS


78. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य का गोल दीखता है ? •
(A) गोलाकार •
(B) घनाकार •
(C) अण्डाकार •
(D) चपटा
ANS


79. रोगियों के नाक, कान, गले आदि की जाँच के लिए डॉक्ट/र प्रयोग करते है ? •
(A) समतल दर्पण •
(B) उत्तल दर्पण •
(C) अवतल दर्पण •
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS



80. आँख की पुतली किस प्रकार क्रार्य करती है ? •
(A) परिवर्ती द्वारक की भाँति •
(B) दृक तंत्रिका की भाँति •
(C) पुतली की भाँति •
(D) अन्य •
ANS


81. दीर्घ दृष्टि दोष वाला व्यक्ति के चश्में में लगा होता है ? •
(A) अवतल लेंस •
(B) द्विफोकस लेंस •
(C) उत्तल लेंस •
(D) बेलनाकार लेंस
ANS


82. दूर-दृष्टि दोष वाली आँखे साफ-साफ देख सकती हैं ? •
(A) निकट की वस्तुओं को •
(B) बड़ी वस्तुओं को •
(C) दूर की वस्तुओं को •
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS


83. इन्द्रधनुष किस प्रकार का स्पेक्ट्म है ? •
(A) प्राकृतिक स्पेक्ट्म •
(B) कृत्रिम स्पेक्ट्म •
(C) कृत्रिम स्पेक्ट्म और प्राकृतिक स्पेक्ट्म •
(D) सभी कथन सत्य है
ANS


84. चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक होता है ? •
(A) न्यूटन •
(B) टेसला •
(C) एम्पीयर •
(D) मीटर
ANS


85. शारीरिक कार्यों को करने के लिए किस प्रकार की ऊर्जा का उपयोग किया जाता है ? •
(A) विद्युत ऊर्जा •
(B) सौर ऊर्जा •
(C) पेशीय ऊर्जा •
(D) रासायनिक ऊर्जा
ANS

height: 250px; width: 940px;">86. कौन-सी प्रक्रिया प्रकाश और ध्वनि दोनों में घटित नहीं होती है ? • 
(A) ध्रुवण •
(B) अपवर्तन •
(C) विवर्तन •
(D) परावर्तन
ANS


87. किसी द्रव का उसके क्वथनांक से पूर्व उसके वाष्प में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ? •
(A) संघनन •
(B) हिमीकरण •
(C) वाष्पीकरण •
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS


88. ऊष्मा का सबसे अच्छा चालक है ? •
(A) चांदी •
(B) तांबा •
(C) सोना •
(D) इनमें से कोई नहीं
> ANS


89. किसी मनुष्य के शरीर का सामान्य तापक्रम होता है ? •
(A) 65 डिग्री •
(B) 95 डिग्री •
(C) 98 डिग्री •
(D) 99 डिग्री
ANS


90. निम्नलिखित में से किस द्रव का घनत्व सबसे कम है ? •
(A) मर्करी •
(B) पेट्रोल •
(C) स्वच्छ जल •
(D) नमकीन जल
ANS


91. सूर्य की ऊर्जा उत्पन्न होती है ? •
(A) ऑक्सीकरण द्वारा •
(B) नाभिकीय विखण्डन द्वारा •
(C) आयनन द्वारा •
(D) नाभिकीय संलयन द्वारा
ANS


92. श्यानता की इकाई है ? •
(A) प्वाइज •
(B) प्वाइजुली •
(C) पास्कल •
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS


93. वह कौन-सा बल है जिसके कारण पिण्ड धरती के केन्द्र की और खींचा चला जाता है ? •
(A) द्रव्यमान •
(B) आवेगी बल •
(C) गुरुत्वाकर्षण •
(D) संवेग
ANS


94. पास्कल इकाई है ? •
(A) दाब की •
(B) वर्षा की •
(C) आर्द्रता की •
(D) तापमान की
ANS


95. गुरुत्वाकर्षण के सार्वभौमिक नियम का प्रतिपादन किसने किया ? •
(A) गैलीलियो •
(B) न्यूटन •
(C) कॉपरनिकस •
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS


96. निम्नलिखित में से कौन वेक्टर मात्रा है ? •
(A) ऊर्जा •
(B) तापमान •
(C) बल •
(D) चाल
ANS


97. खाद्य ऊर्जा को हम किस इकाई में माप सकते हैं ? •
(A) जूल •
(B) कैलोरी •
(C) अर्ग •
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS


98. डेनमार्क को कहा जाता है ? •
(A) उद्योगों का देश •
(B) जल विद्युत का देश •
(C) पवनों का देश •
(D) खनिज पर्दार्थों का देश
ANS


99. मानव के वे दो महत्वपूर्ण भाग कौन हैं जिनमे चुंबकीय क्षेत्र का उत्पन्न होना अनिवार्य है ? •
(A) हाथ और पैर •
(B) मांसपेशियाँ तथा ह्रदय •
(C) ह्रदय तथा मस्तिष्क •
(D) नेत्र तथा दृक् तंत्रिका
ANS


100. किसी वस्तु का प्रतिबिंब आँख के जिस भाग पर पड़ता है, वह है ? •
(A) कॉर्निया •
(B) रेटिना •
(C) आइरिस •
(D) पुतली
ANS

 Wish You All The Best For Your Examination 

Dear Candidates ! “उम्मीद है हमारी यह Post आपके काम आयी होगी। जिस किसी भी Candidate को अगर हमारे बनाए Posts में किसी प्रकार की कोई त्रुटि(Error) या किसी प्रकार की Problem हो तो आप हमे Comment करके बता सकते हैं और अगर हमारी Posts आपको अच्छे लगे आपके काम आए तो आप इन्हे अपने मित्रों (Friends) को Share कर सकते हैं और हमे Feedback दे सकते हैं।



  • धन्यवाद !!!!!
    Team JANGIR ACADEMY



    Join Our facebook Group - 



Similar Post :-

No comments:

Post a Comment