General Science ( Chemistry ) Mcq Question (Part - 2) - JANGIR ACADEMY | Online Study Portal

Saturday, July 4, 2020

General Science ( Chemistry ) Mcq Question (Part - 2)

General Science - Chemistry GK In Hindi MCQsGeneral Science ( Chemistry ) Mcq Question,general science chemistry objective questions in hindi,mcq gk science,general science in hindi for navy,airforce,ssc,railway,cds,upsc,police
51. लार की प्रकृति- अम्लीय है
52.
ऐसी वस्तु जिसकी पहचान मृदु एक्स (Soft X-Ray) द्वारा हो सकती है- नकली सिक्कों को असली सिक्के से
53.
कागज पर पुराने उंगुलियों के निशान से डेवेलप किया जा सकता है- निनहाइड्रिन विलयन(H2O2)
54. मानव शरीर की शक्तियों को हानि न पहुंचाने वाली ऐल्कोहाॅल की अधिकतम सांद्रता है- 0.9 प्रतिशत
55.
शरीर में अरक्तता (Anaemia) की कमी के कारण होता है- लोहा
56.
शरीर में टीके द्वारा दवा देने के लिए अधस्त्वक् सिरिंज (Hypodermic syring) को रोगाणुरहित (sterilize) करने का उत्तम तरीका है- इसका ऐल्कोहाॅल में थोडी देर के लिए छोड देना
57.
ग्रामीन विद्युतीेरण तथा घरेलू खाने पकाने के लिए सबसे उपयुक्त और सस्ता साधन है-बायोगैस
58.
पदार्थाें में से विस्फोटक के रूप में काम आने वाला पदार्थ है- टी.एन.टी.
59.
विस्फोट तथा दहन के बीच अंतर है- विस्फोट के मामलों में परिसीमित क्षेत्र में दाब तेजी से बढ जाता है लेकिन दहन के दौरान ऐसा कुछ नहीं होता है
60.
भारतीय विज्ञान कांग्रेस एसोसिएशन का सत्रों का आयोजन होता है- प्रत्येक वर्ष
61.
प्रतिदीप्त नली (Fluorescent tube) में साधारणतया काम में लाए जाने वाले पदार्थ है- पारद वाष्प और आर्गन
62.
आन्त्र ज्वर (Typhoid) के लिए सामान्यतः उपयोग की जाने वाली औषधि है- क्लोरोमाइसिटिन
63.
मानव जाति के लिए ओजोन महत्वपूर्ण है क्योकि यह- पराबैंगनी किरणों को रोकने के लिए रक्षा आवरण बनाती है
64.
मानव तंत्र में रोगो से लडने वाले पदार्थ है- प्रतिरक्षी (Antibody)
65.
भारत में उन स्थानों का क्रम जहां तांबा,सोना,लोहा तथा कोयला पाये जाते हैं इस प्रकार है- खेतडी, कोलार, कुद्रेमुख, झरिया
66.
लोहे का सबसे प्रचुर स्त्रोत है- हरी सब्जियां
67.
मानव शरीर के तंत्र में विटामिन कौन सा काम नहीं कर सकते है- ऊर्जा प्रदान
68.
तात्कालिक शक्ति के लिए धावकों को दिया जाता है- ग्लूकोज
69.
भोजन पकाते समय अधिकतम नष्ट होने वाला पदार्थ है- विटामिन
70.
ब्रेड बनाने में गूंधा हुआ आटा किसके कारण फूलता है- किण्वन प्रक्रम के दौरान बनने वाली कार्बन डाइआक्साइड की मोचन क्रिया
71.
सभी अम्लों में कौन सा तत्व अनिवार्य रूप से होता है- हाइड्रोजन
72.
तेल कूंओ में, तेल, जल और गैस इस आरोही क्रम में होते है- जल, तेल, गैस
73.
पीने वाला सोडा होता है- प्रकृति से अम्लीय
74. 
संक्रमण तथा अपक्षय को रोकने वाली औषधि कहलाती है- प्रतिरोधी(Antiseptic)
75.  मिश्रणों से यौगिकों को उनको विशिष्ट रूप में अलग करने का प्रक्रम कहलाता है-शोधन
76. 
जीवित तंत्रों के अध्ययन से संबंधित रसायन की शाखा का नाम है- जैविक रसायन
77. 
निर्जल कैल्सियम क्लोराइड किसकी तरह काम करता है- निर्जलीकारक(Dehydrating agent)
78.  कोलेस्टेराॅल है- जीव वसा में पाया जाने वाला वसा ऐल्कोहाॅल
79. 
धूल और ग्रीस को सतह से साफ करने वाले पदार्थ को कहते है- अपर्माजक
80. 
संगलन(Fusion) (गलन) को बढावा देने के लिए धातुओं के साथ मिलाया जाने वाला पदार्थ है- गालक (flux)
81. 
टासानी से झाग नहीं देने वाला जल कहलाता है- कठोर जल
82. 
अक्रिय गैसें- रासायनिक रूप से अभिक्रियाशील नहीं होती है
83. 
अलसी की खल (Linseed cake) किस काम में आती है- पशुओं का खिलाने में
84. 
मैग्नीशिया मुख्य उपयोग है- मृदुविरेचक(Mild Laxative)
85.  एथिल ऐल्कोहाॅल को पीने के लिए अनुपयुक्त बनाने के लिए इसमें क्या मिलाया जाता है- मेथिल ऐल्कोहाॅल
86. 
डी.एन.ए. में क्या इकाई होती है- डिऑक्सीराइबोज
87. 
तम्बाकू का मुख्य घटक है- निकोटीन
88.  आभूषणों को बनाते समय सोने में मिलाई जाने वाली धातु हैं- तांबा
89. 
प्रबल अम्लों को रखने के बर्तन किसके बने होते है- काँच
90. 
पदार्थों की वास्तविक मात्रा का पता लगाने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले रसायन की शाखा कहलाती है- विश्लेषिक रसायन
91.  जिस बिंदु पर किसी पदार्थ की ठोस, तरल तथा गैसीय रूपों को सह-अस्तित्व होता है उसे कहते है-त्रिक बिंदु(Triple Point)
92.  प्रतिरक्षी (एंटीबाॅडी) नाम किसको दिया गया है-रक्त में निर्मित पदार्थ जो हानिकारक जीवाणु के आक्रमण का संदमन(Inhibit) करते हैं या उन्हे नष्ट करते है
93. 
किसी भी तंत्र से जल के निष्कासन के प्रक्रम को कहते है- निर्जलीकरण
94. 
राइबोफ्लेविन है- विटामिन
95. 
सबसे बुरा वायु प्रदुषण होता है- कार्बन मोनोऑक्साइड से
96. 
राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला (NCL)  स्थित है- पुणा में
97. 
नाइट्रोजन की अधितम मात्रा किस पदार्थ में पाई जाती है- यूरिया
98. 
पसीने मे होते हैं- जल, लवण व अपशिष्ट द्रव्य
99. 
सोडा बाईकार्बोनेट आग को बुझाने में उपयोगी हैं क्योकि- यह गर्म हाने पर कार्बन डाइऑक्साइड में अपघटित हो जाता हैं।
100. 
प्राकृतिक न्यूक्लीक अम्ल में ऐसे कार्बनिक क्षारकों के युग्म जो हाइड्रोजन आबंध से जुडे हैं- ऐडेनीन तथा थायमीन





                                            Click Here to Read Current Affairs

 Wish You All The Best For Your Examination 

Dear Candidates ! “उम्मीद है हमारी यह Post आपके काम आयी होगी। जिस किसी भी Candidate को अगर हमारे बनाए Posts में किसी प्रकार की कोई त्रुटि(Error) या किसी प्रकार की Problem हो तो आप हमे Comment करके बता सकते हैं और अगर हमारी Posts आपको अच्छे लगे आपके काम आए तो आप इन्हे अपने मित्रों (Friends) को Share कर सकते हैं और हमे Feedback दे सकते हैं।

Thanks

Team JANGIR ACADEMY




Join Our facebook Page - 



No comments:

Post a Comment