🠟🠟🠟🠟🠟🠟🠟🠟🠟🠟🠟🠟🠟🠟🠟🠟🠟🠟🠟🠟🠟🠟🠟🠟🠟🠟🠟🠟🠟🠟🠟🠟🠟🠟🠟🠟🠟🠟🠟🠟🠟🠟🠟🠟🠟🠟🠟🠟🠟🠟🠟🠟
- वायु में कौन-सी गैस की मात्रा अधिक हैं।- नाइट्रोजन
- सबसे अधिक तव्य तत्व हैं- सोना
- कौन विदुत धारा का सबसे अच्छा चालक हैं- चांदी
- हड्डियों तथा सीमेंट में कौन-सा तत्व समान रूप में पाया जाता हैं- कैल्सियम
- घरेलू बिजली मीटर में विदुत उपयोग की माप होती हैं- वाट में
- पारे का निम्नतम हिमांक होता हैं – -39(क्वथनांक-(क्वथनांक-375)
- मानव शरीर में रक्त को साफ करने का कार्य कौन करता है-किडनी (वृक्क)
- भोजन की ऊर्जा को मापा जाता हैं- कैलोरीज में
- प्रेशर कुकर में सब्जियां जल्दी पकाई जा सकती हैं क्योंकि- दाब बढ़ जाने से क्वथनांक बढ़ जाता हैं
- एक फ्यूज तार का उपयोग …… के लिए होता है- हानि पहुँचाये बिना उच्च विदुत धारा के प्रवाह •
- रेडियो कार्बन डेटिंग ….. की उम्र ज्ञात करने के लिए प्रयुक्त किया जाता हैं-जीवाश्मों
- पित स्त्रावित होता हैं- लीवर से
- शरीर के भार का कितना प्रतिशत जल होता हैं- 65-80(लगभग) .
- प्रोटॉन की खोज की थी- गोल्डस्टीन ने .
- जब किसी वस्तु को धनावेशित किया जाता हैं तो वह- इलेक्ट्रॉन खोता हैं .
- जब किसी बन्दूक से गोली दागी जाती हैं, तो वह पीछे की ओर धक्का देती हैं-क्योंकि प्रत्येक क्रिया के बराबर,पर विपरीत दिशाओं में प्रतिक्रिया होती हैं .
- कौन-सा गुण तत्व में सामान्य रूप से पाया जाता हैं- परमाणु संख्या
- वह प्रक्रिया जिसमें एक भारी नाभिक टूटकर दो या दो से अधिक नाभिक मेंबदलते हैं तथा अधिम मात्रा में उष्मा प्रदान करते हैं, कहलाते हैं- नाभिकीय विखण्डन •
- विटामिन A सबसे अधिक मात्रा में पाया जाता हैं- गाजर में •
- पेट्रोलियम कहां पाया जाता हैं- अवसादी चट्टानों में .
- नाभिकीय संलयन को ताप-नाभिकीय अभिक्रिया भी कहते हैं क्योंकि-संलयन के लिए अत्यधिक उच्च तापमान की स्थितियों की आवश्यकता होती हैं •
- श्वेत रक्तकण कहलाता हैं- ल्यूकोसाइट्स .
- एड्स किसके संक्रमण के कारण होता हैं-विषाणु .
- सोडियम क्लोराइड को कहा जाता हैं- टेबुल साल्ट .
- एन्थ्रेक्स रोग किसमें पाया जाता हैं- भैंस, गाय .
- बुनसेन बर्नर किस सिंद्धात पर कार्य करता हैं- बरनौली के सिंद्धात .
- शक्कर के घोल का तापमान बढ़ाने पर शक्कर की विलेयता- बढ़ती हैं
- भोजन का पाचन मुख्यत: किस अंग के द्वारा होता हैं- छोटी आंत .
- निकट दृष्टि-दोष का कारण हैं- नेत्र गोलकों का दीर्धीकरण
- कुनैन किससे प्राप्त किया जाता हैं- सिनकोना •
- शुष्क बर्फ किसे कहा जाता हैं- ठोस कार्बन डाइऑक्साइड .
- ऑक्सीजन की खोज किसने की थी- जे. प्रीस्टले •
- एक प्रेशर कूकर खाना पकाने में लगे समय को घटा देता है, क्योंकि- कूकर के अंदर का क्वथनांक बढ़ता हैं •
- दूरबीन का प्रयोग किया जाता हैं – दूर स्थित वसतुओं को देखने के लिए .
- व्यूमिस्मैटिक क्या हैं – सिक्कों एवं धातुओं का अध्ययन •
- कौन-सा पदार्थ पीने के पानी को शुद्ध करने हेतु बड़े पैमाने पर प्रयुक्त होता हैं – क्लोरीन
- सेक्सटैन्स एक उपकरण है जो मापता हैं – दो वस्तुओं के बीच कोणीय दूरी •
- अम्लवर्षा किसके पर्यावरण-प्रदूषण से बनता हैं – नाइट्रस ऑक्साइड व सल्फर डाइऑक्साइड .
- तांबे की गेंद को गर्म करने पर इसका घनत्व – घटता हैं .
- विदत धारा का चुम्बकीय प्रभाव किसने खोजा – ओटैंड .
- किण्वक हैं – जैविक उत्प्रेरक •
- किस अम्ल का उपयोग सीसा संचायक बैटरी में किया जाता हैं – सल्फ्यूरिक अम्ल
- विदुत केतली में किसके द्वारा पानी गर्म होता हैं – चालन .
- आइसोहाइट रेखा नक्शे में किसका युग्मक बिंदु हैं – समवर्षा .
- विटामिन – A की कमी के कारण होती हैं – रतौंधी .
- दीर्घदृष्टि संपीडित व्यक्ति की विशिष्ट दृष्टि का न्यूनतम दूरी होती हैं – 25CM .
- जो मच्छर श्तीज्वर से परजीवी को संप्रेषित करता हैं, वह हैं – मादा-एनोफेलीज .
- चर्बी को हजम करने में जो पिन-द्रव सहायता करता हैं, वह सत्रावित हैं – जिगर.
- कच्ची गाजर किसका अच्छा स्त्रोत हैं – विटामिन-A
- किण्वक हैं – जैविक उत्प्रेरक •
♥ Wish You All The Best For Your Examination ♥
Dear Candidates ! “उम्मीद है हमारी यह Post आपके काम आयी होगी। जिस किसी भी Candidate को अगर हमारे बनाए Posts में किसी प्रकार की कोई त्रुटि(Error) या किसी प्रकार की Problem हो तो आप हमे Comment करके बता सकते हैं और अगर हमारी Posts आपको अच्छे लगे आपके काम आए तो आप इन्हे अपने मित्रों (Friends) को Share कर सकते हैं और हमे Feedback दे सकते हैं।”
Thanks
Team JANGIR ACADEMY
No comments:
Post a Comment