Previous Year Objective Questions On Motions of the Earth (पृथ्वी की गतियाँ) In Hindi
Objective Questions on Motions of the Earth (Hindi Motion) in Hindi: Dear Readers, Today I am going to share Motions of the Earth from Indian Geography (Indian Geography) in Objective Questions, Having SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, UPSC, UPPCS, RAS / RTS,, Defense, Police etc. Will prove to be important for exams. All the MCQ questions on Motions of the Earth have been covered in it, all the MCQ questions have been asked in different competitive exams, so you should remember it well.
[Note- If you people like the post given by JANGIR ACADEMY, then like and share it more and more so that others can also benefit.]
[Note- If you people like the post given by JANGIR ACADEMY, then like and share it more and more so that others can also benefit.]
Previous Year Objective Questions On Motions of the Earth (पृथ्वी की गतियाँ) In Hindi Part-1
(a) पृथ्वी का घूर्णन
(b) पृथ्वी का परिक्रमण
(c) पृथ्वी का घूर्णन तथा परिक्रमण दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
(2) पृथ्वी अपनी धुरी के चारों तरफ किस दिशा में घूमती है?
(a) पूर्व से पश्चिम
(b) पश्चिम से पूर्व
(c) उत्तर से दक्षिण
(d) दक्षिण से पूर्व
(3) अपने अक्ष पर पृथ्वी एक चक्कर कितने समय में पूरा करती है?
(a) 23 घंटे 30 मिनट
(b) 23 घंटे 56 मिनट 4.9 सेकंड
(c) 23 घंटे 10 मिनट 2 सेकंड
(d) 24 घंटे
(4) पृथ्वी को सूर्य की परिक्रमा करने में लगते हैं लगभग-
(a) 365.25 दिन
(b) 365 दिन
(c) 365.50 दिन
(d) 365.75 दिन
(5) पृथ्वी की परिक्रमण धुरी (ध्रुवीय धुरी) सदा झुकी होती है:
(a) दीर्घवृत्तीय धुरी से 23.1° पर
(b) दीर्घवृत्तीय धुरी से 23.0° पर
(c) दीर्घवृत्तीय धुरी से 24.5° पर
(d) दीर्घवृत्तीय धुरी से 23.5° पर
(6) अपने परिक्रमा-पथ में पृथ्वी लगभग किस माध्य वेग से सूर्य के चक्कर लगाती है?
(a) 30 km/s
(b) 20 km/s
(c) 40 km/s
(d) 50 km/s
(7) परिक्रमण करती हुई पृथ्वी या एक ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से अधिकतम दूरी को क्या कहा जाता है?
(a) उपसौर
(b) अपसौर
(c) अपोजी
(d) पेरिजी
(8) पृथ्वी, सूर्य से अपनी अधिकतम दूरी पर होती है-
(a) 30 जनवरी को
(b) 22 दिसंबर को
(c) 22 सितंबर को
(d) 4 जुलाई को
(9) परिक्रमण करती हुई पृथ्वी या एक ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से न्यूनतम दूरी को क्या कहा जाता है?
(a) उपसौर
(b) अपसौर
(c) अपोजी
(d) पेरिजी
(10) किस दिन पृथ्वी सूर्य के सबसे निकट होती है?
(a) 23 सितंबर
(b) 3 जनवरी
(c) 4 जुलाई
(d) 21 मार्च
(11) पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूमती है, इस सिद्धांत को पेश करने वाले प्रथम व्यक्ति कौन थे?
(a) अल्बर्ट आइंस्टीन
(b) गैलीलियो
(c) कॉपरनिकस
(d) न्यूटन
(12) यह किसने सर्वप्रथम प्रतिपादित किया कि सूर्य हमारे सौर मण्डल का केन्द्र है, और पृथ्वी उसकी परिक्रमा करती है?
(a) गैलीलियो
(b) न्यूटन
(c) पाणिनी
(d) कॉपरनिकस
(13) निम्नलिखित में से यह किसका मत था कि पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती है?
(a) ब्रह्मगुप्त
(b) आर्यभट्ट
(c) वराहमिहिर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(14) पृथ्वी द्वारा सूर्य की परिक्रमा के लिए लगने वाले समय की गणना करने वाले प्रथम भारतीय भूगोलशास्त्री कौन थे?
(a) आर्यभट्ट
(b) वेद भटनागर
(c) भास्कराचार्य
(d) बिशु देवतामापी
(15) पृथ्वी के चारों ओर परिक्रमा कर रहा कृत्रिम उपग्रह इसलिए पृथ्वी पर नीचे नहीं गिरता क्योंकि पृथ्वी का आकर्षण-
(a) चंद्रमा के आकर्षण से निष्क्रिय हो जाता है
(b) उतनी दूरी पर अस्तित्वहीन होता है
(c) उसकी नियमित चाल के लिए आवश्यक गति प्रदान करता है
(d) उसकी गति के लिए आवश्यक त्वरण प्रदान करता है
(16) ईक्वनाक्स (Equinox)/विषुव होता है जब:
(a) दिन और रात बराबर होते हैं
(b) एक वर्ष के दौरान सबसे छोटा दिन होता है
(c) एक वर्ष के दौरान सबसे बड़ा दिन होता है
(d) एक वर्ष के दौरान जब सबसे अधिक वर्षा होती है
(17) विश्व के सभी अंगों में 23 सितंबर को दिन और रात की समान लंबाई को क्या कहते हैं?
(a) शरदकालीन विषुव
(b) खगोलीय विषुव
(c) शीतकालीन विषुव
(d) वसंतकालीन विषुव
(18) दिन-रात जिस कारण होते हैं, वह हैं-
(a) भू-परिभ्रमण
(b) भू-परिक्रमण
(c) पृथ्वी के अक्ष का झुकाव
(d) 91 डिग्री पश्चिम
(19) वह कौन-सी तिथि/तिथियाँ है, जब दोनों गोलार्द्धों (Hemispheres) में दिन और रात बराबर होते हैं?
(a) 22 दिसंबर
(b) 21 जून
(c) 21 मार्च एवं 23 सितंबर
(d) 21 जून एवं 22 दिसंबर
(20) जब दिन और रात की अवधि बराबर होती है तो सूर्य की किरणें सीधी पड़ती हैं-
(a) भूमध्य रेखा पर
(b) उत्तरी ध्रुव पर
(c) दक्षिणी ध्रुव पर
(d) कर्क रेखा पर
(21) अलग-अलग ऋतुओं में दिन-समय और रात्रि-समय के विस्तार में विभिन्नता किस कारण से होती है?
(a) पृथ्वी का, सूर्य के चारों ओर दीर्घवृत्तीय रीति से परिक्रमण
(b) पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूर्णन
(c) स्थान की अक्षांशीय स्थिति
(d) पृथ्वी का नत अक्ष पर परिक्रमण
(22) निम्नलिखित तिथियों में से किसमें दोपहर को आपकी छाया (Shadow) सबसे छोटी होती है?
(a) मार्च 21
(b) दिसम्बर 25
(c) जून 22
(d) फरवरी 14
(23) निम्नलिखित में से किस तिथि पर उत्तरी गोलार्द्ध में ग्रीष्मकाल अयनांत को देखा जाता है?
(a) 21 जून
(b) 5 अगस्त
(c) 18 जुलाई
(d) 19 दिसंबर
(24) निम्नलिखित में से किस/किन तिथियों पर उत्तरी गोलार्द्ध में शीतकाल अयनांत को देखा जाता है?
(I) 22 दिसंबर
(II) 5 अगस्त
(III) 10 जनवरी
(a) केवल I
(b) I तथा II दोनों
(c) केवल III
(d) केवल II
(25) निम्नलिखित में से किस तिथि पर दक्षिणी गोलार्द्ध में ग्रीष्मकाल अयनांत (Summer solstice) को देखा जाता है?
(a) 22 दिसंबर
(b) 5 अगस्त
(c) 18 जुलाई
(d) 11 जनवरी
(26) निम्नलिखित में से किस तिथि पर दक्षिणी गोलार्द्ध में शीतकाल अयनांत को देखा जाता है?
(a) 5 अगस्त
(b) 10 अगस्त
(c) 15 फरवरी
(d) 21 जून
(27) 21 जून को शीतकालीन सोलस्टिस (अयनांत) _____________ गोलार्ध में होता है|
(a) उत्तरी
(b) पूर्वी
(c) पश्चिमी
(d) दक्षिणी
(28) दक्षिणी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा दिन है-
(a) 22 दिसम्बर
(b) 22 जून
(c) 21 मार्च
(d) 22 सितम्बर
(29) दक्षिणी गोलार्द्ध में सबसे छोटा दिन होता है|
(a) 22 नवंबर
(b) 22 दिसंबर
(c) 22 मार्च
(d) 21 जून
(30) उत्तरी गोलार्द्ध का सबसे लंबा दिन कौन-सा है?
(a) 21 मार्च
(b) 21 सितंबर
(c) 21 जून
(d) 21 अप्रैल
(31) उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे छोटा दिन होता है|
(a) 22 नवंबर
(b) 22 दिसंबर
(c) 22 मार्च
(d) 22 जून
(32) वर्ष का सबसे बड़ा दिन कौन-सा होता है?
(a) 21 जून
(b) 21 मई
(c) 22 दिसंबर
(d) 25 दिसंबर
(33) कौन सी तिथि को सबसे छोटे दिन और सबसे लम्बी रात के रुप में जाना जाता है?
(a) 23 सितम्बर
(b) 3 जनवरी
(c) 22 दिसम्बर
(d) 24 सितम्बर
(34) भारत निम्नलिखित में से किस गोलार्द्ध में स्थित है?
(a) उत्तरी और पूर्वी
(b) दक्षिणी और पूर्वी
(c) उत्तरी और पश्चिम
(d) उत्तरी और दक्षिणी
(35) भारत में सबसे छोटा दिन कब होता है?
(a) 23 सितम्बर
(b) 22 दिसम्बर
(c) 23 जून
(d) 23 अप्रैल
(36) निम्न में, किस दिन सूर्य और पृथ्वी के बीच सबसे कम दूरी होती है?
(a) 21 जून
(b) 22 दिसंबर
(c) 22 सितंबर
(d) 3 जनवरी
(37) निम्नलिखित में से कौन-सा लीप वर्ष या अधिवर्ष था?
(a) 1100
(b) 1300
(c) 1900
(d) 2000
(38) ‘मध्यरात्रि सूर्य’ का क्या अर्थ है?
(a) सांध्य प्रकाश
(b) उदीयमान सूर्य
(c) बहुत चमकदार चंद्रमा
(d) सूर्य का ध्रुवीय वृत्त में देर तक चमकना
(39) निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में ‘मध्यरात्रि सर्य’ को देखा जा सकता है?
(a) उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में
(b) उष्ण शीतोष्ण क्षेत्रों में
(c) आर्कटिक और अंटार्कटिक क्षेत्रों में
(d) सूर्यग्रहण के समय कहीं भी
(40) मध्य रात्रि का सूर्य इनमें से किस क्षेत्र में दिखायी देता है?
(a) भूमध्यसागरीय क्षेत्र में
(b) भूमध्यरेखीय क्षेत्र में
(c) आर्कटिक क्षेत्र में
(d) जापान से पूर्व में
41) निम्नलिखित महाद्वीपों में से कौन-सा महाद्वीप पृथ्वी के उत्तरी दक्षिणी और पूर्वी-पश्चिमी गोलार्द्ध में स्थित है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) आफ्रीका
(c) यूरोप
(d) दक्षिण अमेरिका
(42) वसंत ज्वार तब आते हैं, जब _____________|
(a) चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी एक रेखा में होते हैं
(b) सूर्य पृथ्वी के सबसे निकट होता है
(c) चंद्रमा पृथ्वी से सबसे दूर होता है
(d) पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के साथ समकोण पर होता है
(43) उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों की जलवायु सामान्यत: गर्म होती है, क्योंकि ये ___________ क्षेत्र के आसपास स्थित होते हैं|
(a) ध्रुव
(b) दक्षिणी गोलार्द्ध
(c) अधिक ऊंचाई
(d) भूमध्य रेखा
(44) ग्रह गति का केपलर नियम बताता है कि कालावधि का वर्ग ______________ के बराबर है।
(a) अर्घ दीर्घ अक्ष
(b) अर्घ दीर्घ अक्ष के वर्ग
(c) अर्घ दीर्घ अक्ष के घन
(d) अर्घ दीर्घ अक्ष की चौथी के समानुपाती
(45) मौसम बदलने का क्या कारण है?
(a) पृथ्वी का सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाना
(b) पृथ्वी का अपनी धुरी पर घूमना (चक्कर लगाना) एवं सूर्य के चारों ओर घूमना (चक्कर लगाना)
(c) पृथ्वी का सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाना व अपने अक्ष पर झुका होना
(d) पृथ्वी का अपनी धूरी पर चक्कर लगाना व अपने अक्ष पर झुका होना
(46) मौसम-परिवर्तन पृथ्वी की गति की किस विशिष्टता से होता है –
(a) धुरी पर 23/12 अंश का झुकाव
(b) सूर्य के चारों ओर परिक्रमा
(c) ऊपर बताये गये (1) व (2) का सम्मिलित प्रभाव
(d) अपनी धुरी पर घूमना
(47) निम्नलिखित में से किसने सबसे पहले यह कहा था कि पृथ्वी गोलाकार है?
(a) कोपरनिकस
(b) अरस्तू
(c) टॉलेमी
(d) स्ट्रैबो
(48) निम्नलिखित में से किसने सुझाया था कि पृथ्वी का धुरी पर अवस्था बदलना जलवायु परिवर्तन के लिए एक कारक है?
(a) मिलुटिन मिलन कोलिच
(b) रॉबर्ट हूक
(c) जॉर्ज सिम्पसन
(d) टी. सी, चैम्बरलिन
(49) निकोलस कोपरनिकस प्रसिद्ध है?
(a) यह बताने के लिए कि ग्रह सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते हैं न कि पृथ्वी के
(b) दूरबीन के आविष्कार के लिए
(c) कैलकुलस (Calculus) की खोज के लिए
(d) मानव शरीर को शल्य क्रिया का अध्ययन करने के लिए
(a) पृथ्वी की घूर्णन अक्ष की तिर्यकता (झुकाव)
(b) पृथ्वी की कक्षा की उत्केन्द्रता (अण्डाकार कक्षीय मार्ग)
(c) विषुव अयन (पृथ्वी की सूर्य से अपसौर या उपसौर की स्थिति)
(d) सौर किरणित ऊर्जा (सौर विकिरण)
51) पृथ्वी अपने कक्ष में लगभग 4400 किमी. प्रति घंटा की गति से घूमती है। इस तेज गति को हम अनुभव क्यों नहीं करते हैं?
(a) अपने कक्ष में पृथ्वी की गति की अपेक्षा में हमारी गति शून्य है।
(b) पृथ्वी के आकार की अपेक्षा में हम बहुत छोटे हैं।
(c) सम्पूर्ण सूर्य मंडल भी चलायमान है।
(d) पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण निरन्तर हमें पृथ्वी के केन्द्र की ओर खींचता है।
♥ Wish You All The Best For Your Examination ♥
Dear Candidates ! “उम्मीद है हमारी यह Post आपके काम आयी होगी। जिस किसी भी Candidate को अगर हमारे बनाए Posts में किसी प्रकार की कोई त्रुटि(Error) या किसी प्रकार की Problem हो तो आप हमे Comment करके बता सकते हैं और अगर हमारी Posts आपको अच्छे लगे आपके काम आए तो आप इन्हे अपने मित्रों (Friends) को Share कर सकते हैं और हमे Feedback दे सकते हैं।”
Thanks
Team JANGIR ACADEMY
No comments:
Post a Comment