(1) संयुक्त राज्य अमेरिका
a. न्यायपालिका की स्वतंत्रता की अवधारणा।b. निर्वाचित राष्ट्रपति एवं उस पर महाभियोग
c. मौलिक अधिकार की अवधारणा।
d. न्यायिक पुनरावलोकन की अवधारणा।
e. संविधान की सर्वोच्चता की अवधारणा।
f. उपराष्ट्रपति उच्चतम एवं उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों को हटाने की विधि एवं वित्तीय आपात की अवधारणा।
(2) ब्रिटेन
a. संसदात्मक शासन-प्रणाली।b. एकल नागरिकता की अवधारणा।
c. विधि निर्माण प्रक्रिया.।
(3) आयरलैंड
a. नीति निर्देशक सिद्धांतb. राष्ट्रपति के निर्वाचक-मंडल की व्यवस्था।
c. राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा में साहित्य,।
d. आपातकालीन उपबंध.
(4) ऑस्ट्रेलिया
a. प्रस्तावना की भाषा।b. समवर्ती सूची का प्रावधान।
c. केंद्र एवं राज्य के बीच संबंध तथा शक्तियों का विभाजन.।
(5) जर्मनी:
a. आपातकाल के दौरान राष्ट्रपति को मौलिक अधिकार संबंधी शक्तियां जर्मनी से ली गई है।(6) कनाडा:
a. संघात्मक विशेषताएं अवशिष्ट शक्तियां केंद्र के पास होती है यह अवधारणा कनाडा के संविधान से ली गई है।(7) दक्षिण अफ्रीका:
a. संविधान संशोधन की प्रक्रिया प्रावधान द अफ्रीका से ली गई है।(8) रूस:
a. मौलिक कर्तव्यों की बात की जाये तो ये रूस के संविधान से ली गई है।(9) जापान:
a. विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया ली गई है।Sources of Indian constitution in Hindi MCQ
1.भारतीय संविधान की कौन-सी विशेष व्यवस्था इंग्लैंड से ली गई है ?- (a) संसदीय प्रणाली
- (b) संघीय प्रणाली
- (c) मूल अधिकार
- (d) सर्वोच्च न्यायपालिका
- (a) नीति निर्देशक सिद्धांत
- (b) राज्य सभा में सदस्यों का मनोनयन
- (c) राष्ट्रपति के निर्वाचन की प्रक्रिया
- (d) मौलिक कर्तव्य
- (a) ब्रिटिश शासन
- (b) USA का बिल ऑफ राइट्स
- (c) गवर्नमेन्ट ऑफ इण्डिया ऐक्ट, 1919
- (d) गवर्नमेन्ट ऑफ इण्डिया ऐक्ट, 1935
- (a) आस्ट्रेलिया
- (b) कनाडा
- (c) अमेरिका
- (d) आयरलैंड
- (a) कनाडा
- (b) ऑस्ट्रेलिया
- (c) यू० एस० ए०
- (d) ग्रेट ब्रिटेन
- (a) अमेरिका
- (b) कनाडा
- (c) स्विट्जरलैंड
- (d) पूर्व सोवियत संघ का
- (a) अमेरिकी संविधान से
- (b) ब्रिटिश संविधान से
- (c) रूस के संविधान से
- (d) फ्रांस के संविधान से
- (a) कनाडा
- (b) अमेरिका
- (c) ऑस्ट्रेलिया
- (d) आयरलैंड
- (a) ब्रिटेन
- (b) अमेरिका
- (c) आस्ट्रेलिया
- (d) स्विट्जरलैंड
- (a) अमेरिकी संविधान
- (b) रूसी संविधान
- (c) ब्रिटिश संविधान
- (d) स्विस संविधान
- (a) ब्रिटेन से
- (b) फ्रांस से
- (c) स्विट्जरलैंड से
- (d) अमेरिका से
- (a) अमेरिका
- (b) ब्रिटेन
- (c) कनाडा
- (d) आस्ट्रेलिया
- a.अफ्रीका
- b.जर्मनी के वीमर संबिधान
- c.कनाडा
- d.पूर्व सोवियत संघ
- (a) आयरलैंड व स्पेन
- (b) यू० एस० ए० और यू० केत
- (c) USSR और चीन
- (d) जापान और कोरिया
- (a) सं. रा. अ.
- (b) आयरलैंड
- (c) द. अफ्रीका
- (d) फ्रांस
- (a) स्विट्जरलैंड के संविधान से
- (b) कनाडा के संविधान से
- (c) अमेरिका के संविधान से
- (d) इंगलैंड की संवैधानिक परम्परा से
- (a) फ्रांस के संविधान
- (b) आयरिश के संविधान
- (c) अमेरिका के संविधान
- (d) ब्रिटिश के संविधान
- (a)इंग्लैंड से
- (b)आयरलैंड से
- (c)आस्ट्रिया से
- (d)फ्रांस से
- (a)इंग्लैंड के संविधान से
- (b)अमेरिका के संविधान से कर
- (c) आयरलैंड के संविधान से
- (d) जापान के संविधान से
- (a) इंग्लैंड
- (b) भारत
- (c) फ्रांस
- (d) जापान
- (a) आयरलैंड
- (b) अमेरिका
- (c) फ्रांस
- (d) पूर्व सोवियत संघ
- (a) आयरलैंड
- (b) जर्मनी
- (c) द० अफ्रीका
- (d) फ्रांस
- (a) जापान
- (b) USA
- (c) ब्रिटेन
- (d) द० अफ्रीका
- (a) अमेरिका
- (b) रूस
- (c) कनाडा
- (d) नाइजीरिया
- (a) इंग्लैंड से
- (b) USA से
- (c) जर्मनी से
- (d) आयरलैंड से
- (a) कनाडा
- (b) आस्ट्रेलिया
- (c) इटली
- (d) द. अफ्रीका
- (a) सं० रा० अमेरिका
- (b) कनाडा
- (c) आस्ट्रेलिया
- (d) दक्षिण अफ्रीका
- (a)यू० एस० ए० के संविधान से
- (b)आयरलैंड के संविधान से
- (c)कनाडा के संविधान से
- (d)सोवियत संघ के संविधान से
♥ Wish You All The Best For Your Examination ♥
Dear Candidates ! “उम्मीद है हमारी यह Post आपके काम आयी होगी। जिस किसी भी Candidate को अगर हमारे बनाए Posts में किसी प्रकार की कोई त्रुटि(Error) या किसी प्रकार की Problem हो तो आप हमे Comment करके बता सकते हैं और अगर हमारी Posts आपको अच्छे लगे आपके काम आए तो आप इन्हे अपने मित्रों (Friends) को Share कर सकते हैं और हमे Feedback दे सकते हैं।”
Thanks
Team JANGIR ACADEMY
Sharma Academy UPSC, IAS, MPPSC Coaching in Indore
ReplyDeleteSharma Academy UPSC, IAS, MPPSC Coaching in Indore
इसमे बहुत सारे अच्छी इन्फॉर्मेशन दे गई जो युजफुल रहेगी ब्लॉग बहुत पसंद आ गया.Thank you so much
ReplyDelete