भारतीय संबिधान के मौलिक अधिकार Mcq With Answer ( PART - 1) - JANGIR ACADEMY | Online Study Portal

Tuesday, June 30, 2020

भारतीय संबिधान के मौलिक अधिकार Mcq With Answer ( PART - 1)

Sources of Indian constitution( भारतीय संविधान ) Mcq Question in Hindi,भारत के मौलिक अधिकार,भारत के मौलिक अधिकारों का वर्णन,भारत के मौलिक अधिकार कितने है,भारत के मौलिक अधिकार कहाँ से लिए गए हैं mcq question in hindi for navy,airforce,ssc,cds,upsc,police,ras,reet,psc etc.











(1) संयुक्त राज्य अमेरिका

a. न्यायपालिका की स्वतंत्रता की अवधारणा।
b. निर्वाचित राष्ट्रपति एवं उस पर महाभियोग
c. मौलिक अधिकार की अवधारणा।
d. न्यायिक पुनरावलोकन की अवधारणा।
e. संविधान की सर्वोच्चता की अवधारणा।
f. उपराष्ट्रपति उच्चतम एवं उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों को हटाने की विधि एवं वित्तीय आपात की अवधारणा।

(2) ब्रिटेन

a. संसदात्मक शासन-प्रणाली।
b. एकल नागरिकता की अवधारणा।
c. विधि निर्माण प्रक्रिया.।

(3) आयरलैंड

a. नीति निर्देशक सिद्धांत
b. राष्ट्रपति के निर्वाचक-मंडल की व्यवस्था।
c. राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा में साहित्य,।
d. आपातकालीन उपबंध.

(4) ऑस्ट्रेलिया

a. प्रस्तावना की भाषा।
b. समवर्ती सूची का प्रावधान।
c. केंद्र एवं राज्य के बीच संबंध तथा शक्तियों का विभाजन.।

(5) जर्मनी:

a. आपातकाल के दौरान राष्ट्रपति को मौलिक अधिकार संबंधी शक्तियां जर्मनी से ली गई है।

(6) कनाडा:

a. संघात्‍मक विशेषताएं अवशिष्‍ट शक्तियां केंद्र के पास होती है यह अवधारणा कनाडा के संविधान से ली गई है।

(7) दक्षिण अफ्रीका:

a. संविधान संशोधन की प्रक्रिया प्रावधान द अफ्रीका से ली गई है।

(8) रूस:

a. मौलिक कर्तव्यों की बात की जाये तो ये रूस के संविधान से ली गई है।

(9) जापान:

a. विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया ली गई है।

Sources of Indian constitution in Hindi MCQ

1.भारतीय संविधान की कौन-सी विशेष व्यवस्था इंग्लैंड से ली गई है ?

  • (a) संसदीय प्रणाली
  • (b) संघीय प्रणाली
  • (c) मूल अधिकार
  • (d) सर्वोच्च न्यायपालिका
2. भारतीय संविधान का कौन सा लक्षण आयरिश संविधान से अनुप्रेरित है ?
  • (a) नीति निर्देशक सिद्धांत
  • (b) राज्य सभा में सदस्यों का मनोनयन
  • (c) राष्ट्रपति के निर्वाचन की प्रक्रिया
  • (d) मौलिक कर्तव्य
3. भारतीय संविधान का सबसे बड़ा एकाकी स्रोत है
  • (a) ब्रिटिश शासन
  • (b) USA का बिल ऑफ राइट्स
  • (c) गवर्नमेन्ट ऑफ इण्डिया ऐक्ट, 1919
  • (d) गवर्नमेन्ट ऑफ इण्डिया ऐक्ट, 1935
4. भारत की संघीय व्यवस्था किस देश की संघीय व्यवस्था से अधिक समानता रखती है?
  • (a) आस्ट्रेलिया
  • (b) कनाडा
  • (c) अमेरिका
  • (d) आयरलैंड
5. भारतीय संविधान में समवर्ती सूची की अवधारणा ली है-
  • (a) कनाडा
  • (b) ऑस्ट्रेलिया
  • (c) यू० एस० ए०
  • (d) ग्रेट ब्रिटेन
6. भारतीय संविधान के अंतर्गत संघ और राज्यों के बीच शक्तियों का विभाजन किसकी प्रेरणा पर आधारित है ?
  • (a) अमेरिका
  • (b) कनाडा
  • (c) स्विट्जरलैंड
  • (d) पूर्व सोवियत संघ का
7. भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य का विचार लिया गया है
  • (a) अमेरिकी संविधान से
  • (b) ब्रिटिश संविधान से
  • (c) रूस के संविधान से
  • (d) फ्रांस के संविधान से
8. भारतीय संविधान में शामिल नीति निर्देशक सिद्धांत किसके संविधान से प्रेरित
  • (a) कनाडा
  • (b) अमेरिका
  • (c) ऑस्ट्रेलिया
  • (d) आयरलैंड
9. भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों का उल्लेख करते हुए निम्नलिखित में से किस देश का अनुसरण किया गया है?
  • (a) ब्रिटेन
  • (b) अमेरिका
  • (c) आस्ट्रेलिया
  • (d) स्विट्जरलैंड
10.भारत में सरकार की संसदीय प्रणाली कहां से ग्रहण की गई है ?
  • (a) अमेरिकी संविधान
  • (b) रूसी संविधान
  • (c) ब्रिटिश संविधान
  • (d) स्विस संविधान
11 भारत के संविधान निर्माताओं ने न्यायिक पुनरावलोकन के विचार को ___से लिया
  • (a) ब्रिटेन से
  • (b) फ्रांस से
  • (c) स्विट्जरलैंड से
  • (d) अमेरिका से
12. ‘कानून के समान संरक्षण’ वाक्य कहाँ से लिया गया है ?
  • (a) अमेरिका
  • (b) ब्रिटेन
  • (c) कनाडा
  • (d) आस्ट्रेलिया
13. भारतीय संविधान में आपात सम्बन्धी उपबन्ध भारत शासन अधिनियम 1935 और ……… के संविधान से लिया गया है
  • a.अफ्रीका
  • b.जर्मनी के वीमर संबिधान
  • c.कनाडा
  • d.पूर्व सोवियत संघ
14. भारतीय संविधान, में राज्य नीति के निदेशक सिद्धान्तों की संकल्पना को अंगीकार की गई है?
  • (a) आयरलैंड व स्पेन
  • (b) यू० एस० ए० और यू० केत
  • (c) USSR और चीन
  • (d) जापान और कोरिया
15. राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा के सदस्यों के नामांकन का नियम किस देश में संविधान से लिया गया था ?
  • (a) सं. रा. अ.
  • (b) आयरलैंड
  • (c) द. अफ्रीका
  • (d) फ्रांस
16.संविधान के संरक्षक के रूप में सर्वोच्च न्यायालय का अधिकार विश्व के किस संविधान से लिया गया है?
  • (a) स्विट्जरलैंड के संविधान से
  • (b) कनाडा के संविधान से
  • (c) अमेरिका के संविधान से
  • (d) इंगलैंड की संवैधानिक परम्परा से
17. भारतीय संविधान में उल्लिखित स्वतंत्रता, समानता और बन्धुता की संकल्पना किससे प्रेरित है?
  • (a) फ्रांस के संविधान
  • (b) आयरिश के संविधान
  • (c) अमेरिका के संविधान
  • (d) ब्रिटिश के संविधान
18. भारत में कलेक्टर का पद औपनिवेशिक शासन ने उधार लिया था
  • (a)इंग्लैंड से
  • (b)आयरलैंड से
  • (c)आस्ट्रिया से
  • (d)फ्रांस से
19.’विधि के समक्ष समता’ लिया गया है
  • (a)इंग्लैंड के संविधान से
  • (b)अमेरिका के संविधान से कर
  • (c) आयरलैंड के संविधान से
  • (d) जापान के संविधान से
20. सर्वसत्तासम्पन्न संसद की अवधारणा किस देश की देन है ?
  • (a) इंग्लैंड
  • (b) भारत
  • (c) फ्रांस
  • (d) जापान
21. भारतीय संविधान में मूल कर्तव्यों को शामिल करने का विचार किस देश के संविधान से लिया गया है?
  • (a) आयरलैंड
  • (b) अमेरिका
  • (c) फ्रांस
  • (d) पूर्व सोवियत संघ
22. भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों के स्थगन सम्बन्धी कार्यपालिक के अधिकारों को किस देश के संविधान से लिया गया है?
  • (a) आयरलैंड
  • (b) जर्मनी
  • (c) द० अफ्रीका
  • (d) फ्रांस
23. सर्वोच्च न्यायालय की व्यवस्था भारतीय संविधान में किस देश से लिया गया है?
  • (a) जापान
  • (b) USA
  • (c) ब्रिटेन
  • (d) द० अफ्रीका
24. संघात्मक शासन व्यवस्था को सर्वप्रथम किस देश ने अपनाया ?
  • (a) अमेरिका
  • (b) रूस
  • (c) कनाडा
  • (d) नाइजीरिया
25.भारत की संसदीय प्रणाली प्रभावित है-
  • (a) इंग्लैंड से
  • (b) USA से
  • (c) जर्मनी से
  • (d) आयरलैंड से
26. भारतीय संविधान की संशोधन प्रक्रिया किस देश के संविधान से प्रभावित है?
  • (a) कनाडा
  • (b) आस्ट्रेलिया
  • (c) इटली
  • (d) द. अफ्रीका
27. किस देश के संविधान से भारत की संघीय व्यवस्था प्रभावित नहीं है ?
  • (a) सं० रा० अमेरिका
  • (b) कनाडा
  • (c) आस्ट्रेलिया
  • (d) दक्षिण अफ्रीका
28.भारत के संविधान के निर्माताओं ने मौलिक अधिकारों की अवधारणा को उधार लिया
  • (a)यू० एस० ए० के संविधान से
  • (b)आयरलैंड के संविधान से
  • (c)कनाडा के संविधान से
  • (d)सोवियत संघ के संविधान से

                                                Click Here to Read Current Affairs

 Wish You All The Best For Your Examination 

Dear Candidates ! “उम्मीद है हमारी यह Post आपके काम आयी होगी। जिस किसी भी Candidate को अगर हमारे बनाए Posts में किसी प्रकार की कोई त्रुटि(Error) या किसी प्रकार की Problem हो तो आप हमे Comment करके बता सकते हैं और अगर हमारी Posts आपको अच्छे लगे आपके काम आए तो आप इन्हे अपने मित्रों (Friends) को Share कर सकते हैं और हमे Feedback दे सकते हैं।

Thanks

Team JANGIR ACADEMY




Join Our facebook Page - 



2 comments:

  1. इसमे बहुत सारे अच्छी इन्फॉर्मेशन दे गई जो युजफुल रहेगी ब्लॉग बहुत पसंद आ गया.Thank you so much

    ReplyDelete