Dear Candidates, Thanks for the Visiting on this Page. हम यहाँ इस General Knowledge | भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़े Top 50 Oneliner प्रश्नोत्तर में आपको जानकारी प्रदान कर रहे है, Exams में अक्सर इस Topic में से कुछ प्रश्न पूछ लिए जाते हैं। तो हम सलाह देते की इस topic को अपने Study Material में add करें और इनको अच्छी तरह याद करें। Free Online Preparing for SSC, Banking, Railway, UPSC, IAS, IPS, States Police, Civil Service and other competitive exams as well. धन्यवाद !!!
(Candidates Bookmark this page and stay connected with us to)
1. दूसरी बार रुपए का अवमूल्यन कब हुआ — 6 जून, 1966
2. रुपए का तीसरी बार अवमूल्यन कब हुआ — 1 जुलाई, 1991
3. रबड के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है — चौथा
4. भारत का विश्व दुग्ध उत्पादन में कौन-सा स्थान है — पहला
5. विश्व का सबसे बडा चमडा उत्पादक देश कौन-सा है — भारत
6. ‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम कब शुरू किया गया — 1970
7. ‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम किससे संबंधित है — दूध
8. ‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम के सूत्रधार कौन थे — डॉ. वगीज कू ररयन
9 . भारत में सबसे पहले किस बैंक की स्थापना की गई — बैंक ऑफ हिन्दुस्तान
10. बैंक ऑफ हिन्दुस्तान की स्थापना कब की गई — 1770
11. बैंक ऑफ बंगाल की स्थापना कब की गई — 1806
12. बैंक ऑफ बांबे की स्थापना कब की गई — 1840
13. बैंक ऑफ मद्रास की स्थापना कब की गई — 1843
14. बैंक ऑफ मद्रास, बैंक ऑफ बांबे व बैंक ऑफ बंगाल क आपस में विलय करके किस बैंक की स्थापना की गई — इंपीररयल बैंक ऑफ इंडिया
15. इंपीररयल बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना कब की गई — 1921
16. इंपीररयल बैंक ऑफ इंडिया का विलायीकरण कब किया गया — 1955
17. इंपीररयल बैंक ऑफ इंडिया का नया नाम क्या दिया गया — भारतीय स्टेट बैंक
18. इलाहाबाद बैंक की स्थापना कब की गई — 1865
19. भारतीयों द्वारा संचालित पहला बैंक कौन-सा था — अवध कॉमर्शियल बैंक
20. अवध कॉमर्शियल बैंक की स्थापना कब की गई थी — 1881
21. पूर्ण रूपेण भारतीयों का पहला बैंक कौन-सा था — पंजाब नेशनल बैंक
22. भारतीय रिजर्व बैंक ने कार्य करना कब शुरू किया — 1 अप्रैल, 1935
23. 6 बडे व्यावसायिक बैंको का विलायीकरण कब किया गया — 1980
24. सार्वजनिक वितरण प्रणाली का संचालन किसके द्वारा किया जाता है?. भारत का पहला तैरता एटीएम स्थापित किया गया- कोच्ची
25. भारतीय त्रण गारंटी निगम की स्थापना कब की गयी - 1971
25. सिक्योरिटी पेपर मिल कहा है - होशंगाबाद मप्र
26. बांबे स्टॉक एक्सचेंज द्वारा सूचकांक यानि सेंसेक्स कब शुरू तकया गया — 1986-87
27. किस योजना को Perspective Planning कहा जाता है — छठी
28. स्वतंत्र भारत का पहला बजट कब प्रस्तुत तक किया गया — 26 नवंबर, 1947
29. स्वतंत्र भारत का पहला बजट किसने प्रस्तुत तकया — आर. के . सनमुखम शेट्टी
30. मानव तवकास सूचकांक की अवधारणा का प्रतिपादन कब तकया गया — 1990
31. बीमा बिमा नियामक एव विकास प्राधिकरण का मुख्यालय कहाूँ है — हैदराबाद में
32. सार्वजनिक वितरण प्रणाली का संचालन किसके द्वारा किया जाता है - केंद्र एव राज्य सरकार
33. भारत द्वारा सबसे ज्यादा निर्यात किया जाने वाला कृषि पदार्थ है - चावल
34. दक्षेस (SAARC) की स्थापना कब हुई थी – 1985 में
35. स्वामीनाथन समिति किस क्षेत्र से सम्बन्धित है – जनसंख्या नीति (1994)
36. भारतीय औद्योगिक पुनर्निर्माण बैंक (IRBI) की स्थापना कब हुई थी – 20 मार्च, 1985
36. टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी (TISCO) की स्थापना कब हुई थी – 1907 में
37. निक्की (Nikkei) क्या है? – टोकियो स्टॉक एक्सचेंज का शेयर मूल्य सूचकांक
38. भारतीय निर्यात-आयात बैंक (EXIM-Bank) की स्थापना कब की गई – 1 जनवरी,1982
39. प्लास्टिक मनी क्या है – क्रेडिट कार्ड
40. ओपेक (Organisation of Petroleum Exporting Countries) का मुख्यालय कहाँ है – वियना
41. अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) का मुख्यालय कहाँ है – जेनेवा
42. यूरोपीय आर्थिक समुदाय का मुख्यालय कहाँ है – ब्रूसेल्स (बेल्जियम)
43. भारत सरकार ने पहली बार बैंकों का (14 बैंकों का) राष्ट्रीकरण कब किया था – 19 जुलाई, 1969
44. भारत सरकार द्वारा नई औद्योगिक नीति (New Industrial Policy) की घोषणा कब की गई – 24 जुलाई 1991
45. एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank-ADB) की स्थापना किस वर्ष की गई थी - दिसम्बर 1966
46. ऑटोमेटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इण्डिया (ARAI) कहाँ स्थित है? – पुणे में
47. भारतीय निर्यात-आयात बैंक (ExIM-Bank) की स्थापना कब की गई – 1 जनवरी,1982
48. भारत में विदेशी मुद्रा पर नियंत्रण किसका है – रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया का
49. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय कहाँ है – वाशिंगटन
50. विश्व बैंक की उदार ऋण प्रदान करने वाली खिड़की किसे कहा जाता है – अन्तर्राष्ट्रीय विकास संघ (IDA)
Click Here to Read Current Affairs
♥ Wish You All The Best For Your Examination ♥
Dear Candidates ! “उम्मीद है हमारी यह Post आपके काम आयी होगी। जिस किसी भी Candidate को अगर हमारे बनाए Posts में किसी प्रकार की कोई त्रुटि(Error) या किसी प्रकार की Problem हो तो आप हमे Comment करके बता सकते हैं और अगर हमारी Posts आपको अच्छे लगे आपके काम आए तो आप इन्हे अपने मित्रों (Friends) को Share कर सकते हैं और हमे Feedback दे सकते हैं।”
Thanks
Team JANGIR ACADEMY
No comments:
Post a Comment