Rajasthan Industry राजस्थान उद्योग
1राजस्थान का सबसे प्राचीन व संगठित उद्योग है= सूती वस्त्र उद्योग
2राजस्थान में प्रथम सूती मिल कहा स्थापित की गई= ब्यावर
3राजस्थान की सबसे बड़ी सूती वस्त्र मिल 1942 में महाराजा उम्मेद सिंह मिल्स लिमिटेड के नाम से कहां स्थापित की गई= पाली
4वर्तमान में राजस्थान में कुल कितनी सूती वस्त्र मिले हैं= 23
5राजस्थान में सार्वजनिक क्षेत्र में चीनी की एकमात्र मिल स्थित है =गंगानगर
6राजस्थान में भारत की कितने प्रतिशत ऊन का उत्पादन होता है =40%
7एशिया की सबसे बड़ी ऊन मंडी कहां स्थित है= बीकानेर
8पानी के मीटर एवं बिजली के मीटर बनाने का कारखाना स्थित है= जयपुर
9राजस्थान में हिंदुस्तान मशीन टूल्स का कारखाना स्थित है =अजमेर
10टायर टयूब बनाने का कारखाना स्थित है= कांकरोली
11खेलकूद के सामान निर्माण के लिए कौन सा जिला विख्यात है =हनुमानगढ़
12राजस्थान का सबसे बड़ा केमिकल उद्योग किस जिले में है= अलवर
13 राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम की स्थापना कब की गई=1980
14उद्योग निदेशालय का मुख्यालय कहां स्थित है =जयपुर
15 संगमरमर की मूर्तियां बनाने का सबसे बड़ा केंद्र है =जयपुर
16औद्योगिक क्षेत्र की दृष्टि से विकसित जापान जॉन स्थित है= अलवर
17राजस्थान वित्त निगम की स्थापना कब की गई =1955
18राजस्थान लघु उद्योग निगम की स्थापना कब की गई =1961
19 राज्य में प्रथम पंचवर्षीय योजना कब लागू की गई =1 अप्रैल 1951
20 सीमेंट उत्पादन में राजस्थान का कौनसा स्थान है= दूसरा
21राजस्थान का पहला सीमेंट कारखाना कहां स्थापित किया गया =लाखेरी (बूंदी)
22राजस्थान में एशिया का सबसे बड़ा सीमेंट कारखाना कहां स्थित है =सवाई माधोपुर
No comments:
Post a Comment