*परिवहन विभाग की रोचक जानकारी*
*राजस्थान का सर्वाधिक लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग है= NH-45 लंबाई 893.5 किलोमीटर
* राजस्थान का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग है =NH 919 लंबाई 4.7 किलोमीटर
* राष्ट्रीय राजमार्गों की सर्वाधिक संख्या वाला जिला है= पाली 7
* देश की में सर्वाधिक राष्ट्रीय राजमार्ग को वाला राज्य =महाराष्ट्र
* एशिया का मीटर गेज का सबसे बड़ा रेलवे यार्ड स्थित है = फुलेरा जंक्शन
*राजस्थान में प्रथम रेल सेवा कब शुरू की गई= 1874
* रेल बाबा के नाम से किसे जाना जाता है= किशन लाल सोनी को
*देश का पहला हाई स्पीड ट्रेनों का ट्रायल ट्रैक कहां बनाया जा रहा है
=जयपुर
*राजस्थान राज्य का वह जिला जिसमें कोई रेलमार्ग नहीं है= प्रतापगढ़
*राजस्थान में रेलवे ट्रेनिंग स्कूल कहां स्थित है= उदयपुर
*राजस्थान में सड़कों का विकास किस की सहायता से किया जा रहा है =एशियाई विकास बैंक
* राज्य में निजी निवेशकर्ताओ को प्रोत्साहन देने की दृष्टि से राजस्थान सड़क विकास अधिनियम कब पारित किया गया =2002
* राजस्थान से गुजरने वाला सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 15 कहां से कहां तक है= पठानकोट से कांडला तक
*राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की स्थापना कब हुई =1964 में
* राजस्थान में पहली रेल बस सेवा नागौर जिले के मेड़ता शहर से मेड़ता रोड के बीच कब प्रारंभ हुई= 1994
*राजस्थान परिवहन निगम का मुख्यालय कहां है =जयपुर
*राजस्थान राज्य में प्रथम रेल किस रियासत के द्वारा चलाई गई =जयपुर
*राजपूताना हवाई अड्डा कहां है =कोटा
*महाराणा प्रताप अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कहां है =उदयपुर
*राष्ट्रीय राजमार्ग 76 अब किस नाम से जाना जाएगा= NH27
* राज्य में न्यूनतम सड़क वाला जिला है =धौलपुर
* सर्वाधिक सड़क घनत्व वाला जिला कौन सा है =राजसमंद
*न्यूनतम सड़क घनत्व वाला जिला कौन सा है= जैसलमेर
* राष्ट्रीय राजमार्गों की सर्वाधिक लंबाई वाला जिला कौन सा है =जोधपुर
*राष्ट्रीय राजमार्गों की न्यूनतम लंबाई वाला जिला है= हनुमानगढ़
*उत्तर पश्चिमी रेलवे जोन का मुख्यालय कहां स्थित है= जयपुर
*सिमको वेगन फैक्ट्री कहां स्थित है= भरतपुर
No comments:
Post a Comment