प्रमुख खेल जगत से संबन्धित प्रश्न | Sports Related Basic objective Quiz - Mcq | Part -2 - JANGIR ACADEMY | Online Study Portal

Thursday, May 30, 2019

प्रमुख खेल जगत से संबन्धित प्रश्न | Sports Related Basic objective Quiz - Mcq | Part -2

प्रमुख खेल जगत से संबन्धित प्रश्न | Sports Related Basic objective Quiz - Mcq | Part -2 

These mcq are very helpful for those candidates who want to clear various national level or state level competitive exam like UPSc, State PSC, Patwari, Samvida, Teacher recruitment test, UPSC, SSC, CGL, Police, SI, CTET, TET, Army, CDS, MAT ,   SSC 10+2 ,  CLAT ,  NIFT ,  SBI , IBPS PO ,  IBPS Clerk,  CET , Vyapam, CDSE , SBI Clerk ,  SBIPO,  PO,  RRB etc. Please learn all questions for better understanding.इस पोस्ट में खेल से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के बहुविकल्पीय प्रश्न दिए गए है; जो की बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न है. जिसके माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओ में बैठने वाले छात्र लाभ प्राप्त कर सकेंगे. ये प्रश्न कई पुरानी परीक्षाओ में पूछे गए है जो आने वाली परीक्षाओ में भी पूछे जा सकते है.


51. एशियाई खेलों का प्रथम आयोजक देश होने का श्रेय किसे प्राप्त है ?
(A) जापान
(B) भारत
(C) थाईलैंड
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS

52. भाग्यश्री थित्से का नाम किस खेल से जुड़ा है ?
(A) कबड्डी
(B) पोलो
(C) हॉकी
(D) शतरंज

ANS

53. सायना नेहवाल जिस खेल से जुड़ी है, वह है ?
(A) फुटबॉल
(B) बैडमिंटन
(C) कबड्डी
(D) क्रिकेट

ANS

54. निम्नलिखित में से कौन-सा देश अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलता है ?
(A) न्यूजीलैंड
(B) आस्ट्रेलिया
(C) जापान
(D) रूस

ANS

55. ज्योति रंधाता किस खेल से संबंधित हैं ?
(A) गोल्फ
(B) हॉकी
(C) लॉन टेनिस
(D) बेसबॉल

ANS
56. पेनाल्टी स्ट्रोक कितने फासले से मारा जाता है ?
(A) 6 गज
(B) 8 गज
(C) 9 गज
(D) 13 गज

ANS

57. पूर्ण आकार के गोल्फ के मैदान में कितनी संख्या में होल्स होते हैं ?
(A) 15
(B) 18
(C) 22
(D) 25

ANS

58. निम्नलिखित में से कौन-सी अन्तर्राष्ट्रीय टेनिस खेल प्रतियोगिता घास के मैदान पर खेली जाती है ?
(A) विम्बलडन
(B) आस्ट्रेलियाई ओपन
(C) फ्रेंच ओपन
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS

59. अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक संस्था का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) लौसाने
(B) बर्न
(C) जेनेवा
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS

60. निम्नलिखित में से कौन फॉर्मूला वन से संबंधित है ?
(A) पंकज आडवाणी
(B) विश्वनाथन आनंद
(C) नारायण कार्तिकेयन
(D) इनमें से कोई नहीं

ANS

61. विश्व प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी राफेल नाडाल निम्नलिखित में से किस देश से है ?
(A) रूस
(B) इटली
(C) स्पेन
(D) यूक्रेन

ANS

62. चाइनामैन शब्द किस खेल से संबंधित है ?
(A) क्रिकेट
(B) कबड्डी
(C) शतरंज
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS

63. थॉमस कप किस खेल से संबंधित है ?
(A) लॉन टेनिस
(B) खो-खो
(C) बैडमिंटन
(D) टेबिल टेनिस
ANS
64. सुदीरमन कप किस खेल से सम्बन्धित है ?
(A) हॉकी
(B) फुटबॉल
(C) क्रिकेट
(D) बैडमिंटन
ANS

65. साल्ट लेक स्टेडियम कहाँ अवस्थित है ?
(A) नागपुर
(B) चेन्नई
(C) नई दिल्ली
(D) कोलकाता
ANS

66. विश्व में क्रिकेट का मक्का के नाम से जाना जाता है ?
(A) ईडन गार्डेन
(B) लॉर्ड्स
(C) ओवल
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS

67. हॉकी में पेनाल्टी स्ट्रोक कितनी दूरी से मारा जाता है ?
(A) 7 गज
(B) 8 गज
(C) 8.5 गज
(D) 7.5 गज
ANS

68. हॉकी के मैदान में गोल पोस्ट की चौड़ाई कितनी होती है ?
(A) 2.25 मीटर
(B) 3.75 मीटर
(C) 3.66 मीटर
(D) 2.66 मीटर
ANS

69. किस वर्ष भारत ने ओलम्पिक खेलों में हॉकी का पहला स्वर्ण पदक जीता ?
(A) 1938
(B) 1935
(C) 1845
(D) 1928
ANS
70. स्केटिंग खेले जाने वाले स्थान को क्या कहा जाता है ?
(A) रिंक
(B) रेंज
(C) कोर्स
(D) ग्रीन्स
ANS

71. टर्बिनेटर के नाम से जाने जाते हैं ?
(A) मुरली कार्तिक
(B) सुरेश रैना
(C) महेंद्र सिंह धोनी
(D) हरभजन सिंह
ANS

72. पोलवाल्ट का बादशाह किसे कहा जाता है ?
(A) रिआन बोथा
(B) सर्गेई बुबका
(C) एम्मा जॉर्ज
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS

73. निम्नलिखित में से किस खेल की टीम में महिला तथा पुरुष दोनों खिलाड़ी होते हैं ?
(A) बेसबॉल
(B) सॉफ्टबॉल
(C) कार्फबॉल
(D) हैण्डबॉल
ANS

74. शतरंज खेल का जन्मदाता देश किसे कहा जाता है ?
(A) भारत
(B) जापान
(C) चीन
(D) इंग्लैंड
ANS

75. पोलो खेल का प्रचलन भारत के किस राज्य में हुआ ?
(A) बिहार
(B) मणिपुर
(C) असम
(D) कर्नाटका
ANS

76. अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति के अध्यक्ष कौन हैं ?
(A) जॉर्ज बुश
(B) जैक्स रोगे
(C) ज्याफ हावर्थ
(D) किम ह्यूज
ANS

77. अपर कट किस खेल से सम्बन्धित हैं ?
(A) बॉक्सिंग
(B) क्रिकेट
(C) तैराकी
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS
78. भारत के किस निशानेबाज ने लंदन ओलम्पिक खेलों (2012) में रजत पदक प्राप्त किया ?
(A) विजय कुमार
(B) राज्यवर्द्धन सिंह राठौर
(C) मानवजीत सिंह संधू
(D) समरेश जंग
ANS

79..D. C. M ट्रॉफी का सम्बन्ध किस खेल से है ?
(A) हॉकी
(B) क्रिकेट
(C) फुटबॉल
(D) गोल्फ
ANS

80. डेविस कप की शुरुआत कब हुई ?
(A) 1950
(B) 1935
(C) 1900
(D) 1933
ANS

81. टेस्ट क्रिकेट में 6 गेदों का ओवर कब से प्रारम्भ हुआ ?
(A) 1938
(B) 1900
(C) 1950
(D) 1924
ANS

82. ओलम्पिक शब्द ओलम्पस से आया है, जो नाम है एक ?
(A) नदी का
(B) पर्वत का
(C) द्वीप का
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS

83. हॉकी की अन्तर्राष्ट्रीय संस्था है ?
(A) IHF
(B) ICC
(C) FIDE
(D) FIFA
ANS

84. विलियम्स बहनों की ख्याति का कारण क्या है ?
(A) क्रिकेट
(B) निशानेबाजी
(C) टेनिस
(D) सॉफ्टबॉल
ANS

85. डबल फॉल्ट शब्द किस खेल से संबंधित है ?
(A) कार्फबॉल
(B) टेनिस
(C) सॉफ्टबॉल
(D) पोलो
ANS

86. कोपा कप किस खेल से सम्बन्धित है ?
(A) टेनिस
(B) फुटबॉल
(C) हॉकी
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS
87. वानखेड़े स्टेडियम कहाँ अवस्थित है ?
(A) कोलकाता
(B) मुम्बई
(C) केरल
(D) पुणे
ANS

88. क्रिकेट में भूमि से स्टम्प्स की ऊँचाई कितनी होती है ?
(A) 20 इंच
(B) 27 इंच
(C) 25 इंच
(D) 21 इंच
ANS

89. ओलम्पिक खेल कितने वर्ष के अंतराल पर आयोजित किए जाते हैं ?
(A) 1
(B) 3
(C) 4
(D) 2
ANS

90. निम्नलिखित में से किस कप का सम्बन्ध लॉन टेनिस से है ?
(A) डेविस कप
(B) सुब्रतो कप
(C) नेहरू कप
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS

91. लिटिल मास्टर के नाम से कौन भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी जाना जाता है ?
(A) सौरभ गांगुली
(B) सचिन तेंदुलकर
(C) सुनील गावस्कर
(D) विनोद काम्बली
ANS

92. किसी अन्तर्राष्ट्रीय फुटबॉल मैच की सामान्य समयावधि कितनी होती है ?
(A) 45 मिनट
(B) 60 मिनट
(C) 80 मिनट
(D) 90 मिनट
ANS

93. बेसबॉल में प्रत्येक पक्ष में खिलाडियों की संख्या कितनी होती है ?
(A) 7
(B) 9
(C) 11
(D) 6
ANS

94. संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रीय खेल क्या है ?
(A) आइस हॉकी
(B) फुटबॉल
(C) बेसबॉल
(D) हैण्डबॉल
ANS

95. निम्नलिखित में से कौन हॉकी का खिलाड़ी नहीं है ?
(A) पृथ्वीपाल सिंह
(B) अशोक कुमार
(C) जी एस. रामचन्द
(D) बलवीर सिंह
ANS
96. खो-खो में कितनी क्रॉस लेन्स होती है ?
(A) 5
(B) 8
(C) 11
(D) 9
ANS

97.अर्जुन पुरस्कार कब प्रारम्भ हुआ ?
(A) 1989
(B) 1899
(C) 1961
(D) 1997
ANS

98. राष्ट्रीय खेल संस्थान कहाँ अवस्थित है ?
(A) पटियाला
(B) कोलकाता
(C) नई दिल्ली
(D) अन्य
ANS

99. भारत के प्रथम टेस्ट क्रिकेट कप्तान थे ?
(A) वीनू मांकड़
(B) सी. के. नायडू
(C) विजय हजारे
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS

100. क्रिकेट के गेंद की परिधि क्या होती है ?
(A) 22.4 से 22.9 सेमी
(B) 24.5 से 24.8 सेमी
(C) 23.5 से 23.9 सेमी
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS



 Wish You All The Best For Your Examination 

Dear Candidates ! “उम्मीद है हमारी यह Post आपके काम आयी होगी। जिस किसी भी Candidate को अगर हमारे बनाए Posts में किसी प्रकार की कोई त्रुटि(Error) या किसी प्रकार की Problem हो तो आप हमे Comment करके बता सकते हैं और अगर हमारी Posts आपको अच्छे लगे आपके काम आए तो आप इन्हे अपने मित्रों (Friends) को Share कर सकते हैं और हमे Feedback दे सकते हैं।




  • धन्यवाद !!!!!
    Team JANGIR ACADEMY



    Join Our facebook Group - 

No comments:

Post a Comment