Dear Candidates, Thanks for the Visiting on this Page. हम यहाँ इस भोतिक विज्ञान (Physics) : महत्वपूर्ण तथ्य में आपको जानकारी प्रदान कर रहे है, Exams में अक्सर इस Topic में से कुछ प्रश्न पूछ लिए जाते हैं। तो हम सलाह देते की इस topic को अपने Study Material में add करें और इनको अच्छी तरह याद करें। Free Online Preparing for SSC, Banking, Railway, UPSC, IAS, IPS, States Police, Civil Service and other competitive exams as well. धन्यवाद !!!
·
प्रकाश वर्ष मात्रक है
- दूरी का
·
एक प्रकाश वर्ष बराबर होता
है - 9.46 x 1015 m या 9.46 x
1012 KM
·
दूरी मापने की सबसे बड़ी इकाई
है – पारसेक
·
1 पारसेक = 3.26 प्रकाश वर्ष
या 3 x 1016 m
·
1 पिको सेकंड = 1012 sec
·
ठोस कोण की इकाई होता है –
स्टेरेडियन
·
1 माइक्रोन = 0.001 mm
·
1 अश्व शक्ति = 746 वाट
·
ताप का SI तथा CGS मात्रक होता है – क्रमश केल्विन तथा
सेल्सियस
·
दाब की विमा – [M L-1 T-2]
·
बल का SI व CGS मात्रक होता है – क्रमश न्यूटन (N) तथा डाईन
·
1 बार = 105
पास्कल
·
1 न्यूटन = 105
डाईन
·
बल, विस्थापन, त्वरण, वेग, संवेग, भार, तथा बल आधूर्ण
रशिया है – सदिश रशिया
·
क्षेत्रफल, आयतन, लंबाई, मात्र, दूरी, कार्य, ऊर्जा, द्वाव, रशिया है – अदिश रशिया
·
A0 इकाई है – लबाई
की
·
कोणीय वेग की इकाई है – रेडियन/
sec
·
1 A0 बराबर होता है – 10-10m
·
प्रष्ठ – तनाव , प्रस्थठीय ऊर्जा तथा बल प्रवणता की विमा होती है – [M1L0T-2]
·
ऊपर फेकी जाने वाली वस्तु का
त्वरण होता है - ऋणात्मक
·
वह तथा त्वरण का Si मात्रक होता है – क्रमश m/sec तथा m/sec2
·
1 kg राशि का वजन होता है – 9.8 N
·
एक वस्तु का भार अधिकतम होता
है - वायु मे
·
किस पिंड के द्रव्यमान और
वेग का गुणनफल होता है – संवेग
·
जड़त्व के नियम का प्रतिपादन
किया था - गेलेलियों
·
गति का नियम दिया था – न्यूटन
ने
·
रॉकेट का पलायन आधारित होता
है – न्यूटन के तीसरे नियम से
·
प्रेक्षेप्य होता है – परवालयकर
·
गुरुत्व तवरण का मान
होता है – 9.8 m/sec2
·
G का मन अधिकतम व न्यूनतम होता
है है – क्रमश धुर्व तथा भूमध्य रेखा पर
·
‘G’ का मन (शून्य) होता है – प्रथ्वी के केंद्र पर
·
भू- स्थिर उपग्रह का
परिक्रमण काल होता है – 24 घंटा
·
भू – स्थिर उपग्रह स्थित
होते है – 36000 km की उचाई पर
·
प्रथ्वी की अपेक्षा चंद्रमा
का द्रवमान लगभग होता है – 1/81 भाग
·
गुरुत्व आकर्षण के
सार्वत्रिक नियम का प्रतिपादन किया था – न्यूटन ने
·
प्रथ्वी के ताल से ऊपर या
नीचे आने पर गुरुत्वीयत्वरण क मान – घट जाता है
·
प्रथ्वी तथा सोर मण्डल के
लिए पलायन वेग का मान होता है – क्रमश 11.2 km/sec तथा 42 km/sec
·
चंद्रमा के लिए पलायन वेग का
मान होता है – 0.37 km/sec
·
चंद्रमा पर किसी पिंड का भार
प्रथ्वी पर उसके भार का होता है है – 1/6 गुना
·
यदि किसी मनुष्य का भार
प्रथ्वी पर 600 N है तो उसका चंद्रमा पर भार
होगा – 100N
·
कार्य तथा ऊर्जा का मान होता
है – जुल (J) या N-m
·
1 जुल = 107
अर्ग
·
खिची हुयी रबर, खिची हुये धागा तथा खिची हुयी कबानी मे भंडारित होता है – स्थितिज
ऊर्जा
·
विधुत ऊर्जा को यांत्रिक
ऊर्जा मे परिवर्तित करता है – विधुत मोटर
·
किसी वस्तु की चल आधी कर दी
जाय तो तो उसकी गतिज ऊर्जा हो जाएगी – एक चोथाई ¼
·
यदि किसी वस्तु की चल दुगुनू
कर दी जाय तो उसकी गतिज ऊर्जा हो जाएगी – चार गुणी
·
वायुमंडलय दाब का SI मात्रक होता है – (बार)BAR
·
वायुमंडलए दाब को मापा जाता
है – बेरोमीटर से
·
आपेशिक घनत्व को मापा जाता
है – हैड्रोमीटर
·
दाब बदने पर बर्फ का गलनाक – घटता है
·
जल का घनत्व अधिकतम तथ आयतन
न्यूनतम होता है – 40C पर
·
बेरोमीटर का पाठ्यांक एकाएक
नीचे गिरना प्रदशित करता है – आँधी तूफान आने का
·
बेरोमीटर का पाठ्यांक धीरे -
धीरे गिरना प्रदशित करता है - वर्षा
होने का
·
बेरोमीटर का पाठ्यांक का
धीरे धीरे ऊपर चढ़ना प्रदशित करता है – दिन साफ
रहने का
·
सेल्सियस एवं फ़रेनाइट स्केल
समान मन प्रदशित करता है = -400
तापमान पर
·
वर्षा की छोटी छोटी बुँदे
गोल होती है - प्रष्ठ तनाव के कारण
·
द्रव – बूंद को संकुचित होकर
न्यूनतम क्षेत्र को घेरने का प्रवर्ति का कारण है – प्रष्ठ तनाव
·
सेकेडी लोलक का आवर्तकाल
होता है – 2 Sec
·
आवर्ती व आवर्त के गुणन फल
का मान होता है – 1
·
ध्वनि की चाल अधिकतम व
न्यूनतम होती है - क्रमश ठोस तथा गेस
मे
·
ध्वनि तथा प्रकाश तरंगे होती
है – क्रमश अनुदेध्य तथा अनुप्रस्थ
·
ध्वनि का मात्रक होता है – डेसीबल
·
ध्वनि की चाल होती है - 760 मील/घंटा या 332 मी./से.
·
किसी पदार्थ के एकांक
द्र्वमान का ताप 10C बढ़ाने के लिया आवश्यक
ऊष्मा की मात्रा को कहते है – विशिष्ट ऊष्मा
·
मानव शरीर का समान्य तापमान
होता है – 370C या 98.60F या 310K
·
दो सामन्तर दर्पण के बिच रखे
वस्तु का प्रतिबिंब बनता है – अनंत पर
·
केंडीला मात्रक है – ज्योति
तीव्रता का
·
प्रकाश का रंग निश्चित किया
जाता है – तरंगडेध्र्य द्वारा
·
तरंगडेध्र्य सबसे अधिक तथा
सबसे न्यूनतम मान होता है – क्रमश लाल रंग तथा बेंगनी रंग पर
·
प्रकाश की चाल को सर्वप्रथम
ज्ञात की थी – रोमर ने
·
लेंस की क्षमता तथा प्रतिरोध
का मात्रक होता है – क्रमश डाइआफ्टर तथा ओम
·
आँख के रेटिना पर बना
प्रतिबिंब होता है – वास्तविक और उल्टा
·
निकट आँख दोष (मायोपिया) को
दूर करने के लिए प्रयुक्त होता है – अवतल लेंस
·
दीर्घ आँख दोष (हाइपरमेट्रोपिया)
को दूर करने के लिए प्रयुक्त होता है – उतल लेंस
·
समान्य आँख के लिए सुस्पष्ट
आँख की न्यूनतम दूरी – 25 cm
·
प्राथमिक रंग कहलाता है – लाल, हरा, नीला रंग को
·
‘इलेक्ट्रोनिक- वोल्ट’ मात्रक होता है – ऊर्जा का
·
ट्रान्सफार्मर का क्रोड बना
होता है – नर्म लोहे का
·
अपवर्तनांक सबसे अधिक तथा
सबसे कम होता है – क्रमश बेंगनी तथा लाल रंग
·
अंतरिक्ष यात्री को आकाश
दिखाई देता है – काला
·
समुन्द्र की गहराई तथा
समुन्द्र की दूरी मापने का मात्रक है – क्रमश: फैदम तथा नाटिकल मील
·
‘ हाइड्रोलिक ब्रेक ‘ आधारित होता है – पास्कल के नियम पर
·
विधुत बल्ब का फिलामेंट बना
होता है – टंगस्टन का
·
हिटर का तार बना होता है – नाइक्रोम
का
·
फ्यूज तार का होता है – प्रतिरोध
उच्च तथा ग्लानांक निम्न
·
कमरे मेँ रखे रेफ्रीजरेटर का
दरवाजा खोल दिया जाए तो कमरे का ताप – बढ़ जायेगा
·
दूध से क्रीम को अलग करने पर
दूध का घनत्व - बढ़ जाता है
·
प्रतिध्वनि सुनने के लिए
श्रोता एवं परावर्तक सतह के बीच की दूरी होनी चाहिए – 17 मी.
·
कान पर ध्वनि का प्रभाव रहता
है – 1/10
·
प्रथ्वी के भोगोलिक तथा
चुम्बकीय अक्ष के बीच का कोण होता है – 180
·
अस्थायी तथा स्थायी चुंबक
बनाए जाते है – क्रमश; नर्म लोहे तथा इस्पात से
·
कपड़ा सुखाने की मशीन तथा दूध
से मक्खन निकालने की मशीन कार्य कर्ता है – अपकेंद्रीय बल के सिदांत पर
·
लालटेन की बाती के तेल का
ऊपर चढ़ना तथा ब्लाटिंग पेपर का स्याही सोखने का करण है – कोशिकत्व क्रिया
·
हीरा का चमकना तथा मृग मरीचिका
का बनने का करना है – पूर्ण आंतरिक परावर्तन
·
पनि के अंडर हवा का बुलबुला
कार्य करता है – अवतल लेंस की भांति
·
कार्बन, सिलिकान तथा जर्मेनिउम का उदाहरण है – अर्द्धचालक का
·
तड़ित चालक बनाया ज्ञ है – ताँबा
का ( आविष्कार – बेंजामिन फ़्रेंकलिन)
·
चुंबक को स्वतन्त्रता पूर्वक
लटकाने पर वह सदेव रुकती है – उत्तर – दक्षिण दिशा मे
·
चुंबक समाप्त हो जाता है – हथोड़े
से पीटने पर तथा गर्म कर लाल करने पर
·
परमाणु बम तथा हाइट्रोजन बम
आधारित है – क्रमश; नभीकीय विखंडन तथा
नाभिकिए सलयन के सिदान्त पर
·
जीवो के अवशेष के आयु का
पीटीए लगाया जाता है – कार्बन डेटिंग विधि द्वारा
·
पुरानी चट्टानों तथा निर्जीव
पदार्थों आदि की आयु ज्ञात की जाती है - यूरेनिउम डेटिंग विधि द्वारा
·
नभकिए रेयक्टर मे होने वाली
अभिक्रिया के नियंत्रण के लिए प्रयोग किया जाता है – केडमियम (cd) या बोरॉन (B) की छड़ का
·
पहाड़ो पर खाना देर से पकता
है – क्योकि वायुमंडलिए दाब कम होने से जल का क्वथनाक घट जाताहै
·
X – किरणों की खोज की ज्ञी थी –
राटजन द्वारा (1895 मे )
·
केनसर के इलाज़ मे प्रयोग
किया जाता है – कोबाल्ट – 60
·
साबुन का बुकबूला रंगीन
दिखाई देता है – व्यतिकरण के कारण
·
बादल वायुमंडल मे तेरते है –
कम घनत्व के कारण
·
बदलो की दिशा या गति मापने
वाला यंत्र कहलाता है – नेपोस्कोप
·
यदि लोलक की लंबाई चार गुणी
कर दी जाए, तो लोलक झूलने की समय (अवधि) होगी – दोगुनी
·
किसी सरल लोलक की लंबाई 4%
बढ़ा दी जाए, तो उसका आवर्तकाल होगा – 2% बढ़ जाएगा
·
स्प्रिंग को अपनी सामान्य
लंबाई पर आपस लोटने के लिए लगने वाले बल को कहते है - प्रत्यानयन बल
·
जब एक गैस के पात्रमे दाब
बढ़ाया जाता है, तों उसका द्र्व्यमान - अपरिवर्तित रहता है
·
क्रायोनिक इंजनो का प्रयोग
होता है – रॉकेट प्रोधोगिकी मे
·
पनि से भरे गिलास मे बर्फ का
टुकड़ा तेर रहा है, यदि बर्फ का टुकड़ा पूरा फिघल
जाए तो पनि के स्तर पर क्या प्रभाव पड़ेगा -
अपरिवर्तित रहेगा
·
‘लॉं ऑफ फ्लोटिंग’ सिद्धान्त की खोज की थी - आर्किमिडीज़
ने
·
बर्फ के दो टुकड़ो को आपस मे
दबाने पर टुकड़े आपस मे चिपक जाते है क्योकि – दाब अधिक होने से बर्फ का
ग्लानांक घट जाता है
·
सबसे शुद्ध जल होता है
- वर्षा का जल
·
पारा का हिमांक तथा
क्व्थ्नाक होता है – क्रमश; -390C तथा 3570C
·
सूर्य के प्रकाश मे प्रकिणन
सबसे अधिक होता है – बेंगनी रंग का
·
गाड़ी के साइड मिरर मे
प्रयुक्त दर्पण तथा दंत चिकिसक का दर्पण होता है – क्रमश : उत्तल तथा अवतल
·
प्रतिध्वनि का करण है – ध्वनि
तरंगो का परावर्तन
·
“ल्यूमेन “ तथा “वाट” का मात्रक
है – क्रमश; ज्योति फ्लक्स तथा शक्ति का
·
नाभिक का आकार होता है – 10-15मी.
·
रेडियोधर्मिता का आविष्कार
किया था – हेनरी बेकुरल ने
♥ Wish You All The Best For Your Examination ♥
Dear Candidates ! “उम्मीद है हमारी यह Post आपके काम आयी होगी। जिस किसी भी Candidate को अगर हमारे बनाए Posts में किसी प्रकार की कोई त्रुटि(Error) या किसी प्रकार की Problem हो तो आप हमे Comment करके बता सकते हैं और अगर हमारी Posts आपको अच्छे लगे आपके काम आए तो आप इन्हे अपने मित्रों (Friends) को Share कर सकते हैं और हमे Feedback दे सकते हैं।”
- धन्यवाद !!!!!Team JANGIR ACADEMY
No comments:
Post a Comment