1. भारत का मुख्य खाद्य फसल है
Ans- चावल
2. ज्वार, बाजरा, मक्का, रागी, जौ तथा छोटे मंडवे कहलाते हैं-
Ans-मोटे अनाज ।
Ans-मोटे अनाज ।
3. भारत में मोटे अनाज का उत्पादन होता है-
Ans-महाराष्ट्र में ।
4. भारत में हरित क्रांति का सर्वाधिक प्रभाव पड़ा-
Ans-गेहूं के उत्पादन पर ।
Ans-गेहूं के उत्पादन पर ।
5. भारत में हरित क्रांति की शुरूआत हुई थी-
Ans-1967-68 ई. में ।
Ans-1967-68 ई. में ।
6. भारत में हरित क्रांति के जनक थे-
Ans-डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन ।
Ans-डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन ।
7. गन्ने और चीनी के उत्पादन में भारत का विश्व में स्थान है-
Ans-प्रथम ।
Ans-प्रथम ।
8. चाय के उपभोग और उत्पादन में विश्व में प्रथम स्थान है-
Ans-भारत का ।
Ans-भारत का ।
9. विश्व में सर्वाधिक चाय का निर्यात करने वाला देश-
Ans-श्रीलंका ।
Ans-श्रीलंका ।
10. नारियल के उत्पादन , उपभोग एवं निर्यात में भारत का विश्व में स्थान है-
Ans- प्रथम ।
Ans- प्रथम ।
11. 'तिलहन प्रौद्योगिकी मिशन' की स्थापना हुई थी-
Ans-1986 ई. में ।
Ans-1986 ई. में ।
12. दूध उत्पादन में विश्व में प्रथम स्थान है-
Ans-भारत का ।
Ans-भारत का ।
13. कृषि को उद्योग का दर्जा देने वाला पहला राज्य है-
Ans-महाराष्ट्र, 1977 ई. में ।
Ans-महाराष्ट्र, 1977 ई. में ।
14. संसार में सर्वाधिक पटसन उत्पादन करने वाला देश है-
Ans- भारत ।
Ans- भारत ।
15. भारत में सबसे ज्यादा तिलहन का उत्पादन होता है-
Ans- मूंगफली से ।
Ans- मूंगफली से ।
16. बृहत् फसल बीमा योजना शुरू की गई थी-
Ans- अप्रैल, 1985 में ।
Ans- अप्रैल, 1985 में ।
17. विश्व में सर्वाधिक दाल उत्पादन करने वाला देश है-
Ans- भारत ।
Ans- भारत ।
18. विश्व में सब्जियों का सबसे बड़ा उत्पादक राष्ट्र है-
Ans- चीन ।
Ans- चीन ।
19. भारत में सर्वाधिक जोतों का प्रकार है-
Ans-सीमांत जोत ।
Ans-सीमांत जोत ।
20. 'राष्ट्रीय कृषक आयोग' का गठन किया गया है-
Ans- फरवरी,2004 ई.
Ans- फरवरी,2004 ई.
21. भारत में सबसे पहले चकबंदी लागू की गई-
Ans-बड़ौदा (1920 ई.) में ।
Ans-बड़ौदा (1920 ई.) में ।
22. 'राष्ट्रीय कृषि बीमा' लागू की गई-
Ans-1999-2000 ई. में ।
Ans-1999-2000 ई. में ।
23. भारत में सर्वाधिक दूध उत्पादन करने वाला राज्य है-
Ans- उत्तर प्रदेश ।
Ans- उत्तर प्रदेश ।
24. विश्व में तंबाकू का सबसे बड़ा उत्पादक एवं उपभोक्ता राष्ट्र है-
Ans-चीन ।
Ans-चीन ।
25. कृषि और ग्रामीण विकास का राष्ट्रीय बैंक ग्रामीण साख की शीर्ष संस्था है-
Ans- NABARD (नाबार्ड)
Ans- NABARD (नाबार्ड)
26. भारत में सार्वजनिक स्थानों पर ध्रूमपान करने तथा तंबाकू उत्पादन के विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाया गया-
Ans- 1 मई 2004 को ।
Ans- 1 मई 2004 को ।
27. दीर्घकालीन साख उपलब्ध कराती हैं-
Ans- भूमि विकास बैंक ।
1. तापीय संकुचन सिद्धांत के प्रतिपादक कौन है- जे फ्रिज
Ans- भूमि विकास बैंक ।
1. तापीय संकुचन सिद्धांत के प्रतिपादक कौन है- जे फ्रिज
2. पश्चिमी तटीय मैदान का दक्षिणी भाग क्या कहलाता है- मालाबार तट
3- हीराकुंड योजना किस राज्य में है- उड़ीसा में
4. लोहा किस प्रकार की चट्टानों में पाया जाता है- अग्नि चट्टानों में
5. मेसेटा पठार कहां स्थित है -स्पेन में
6. पनामा नहर अटलांटिक और प्रशांत महासागर को जोड़ती है
7. विश्व मौसम विज्ञान संगठन का मुख्यालय कहां स्थित है- जनेवा में
8. विश्व का सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित पठार कौन सा है
- तिब्बत का पठार
- तिब्बत का पठार
9. बैकाल झील किस देश में स्थित है- रूस में
10. छोटा नागपुर पठार की सबसे ऊंची चोटी -पारसनाथ
11. सर्वाधिक थोरियम किस राज्य में निकाला जाता है -केरल में
12. मयूराक्षी नहर किस राज्य में है -पश्चिम बंगाल
13. फ्रांस और स्पेन के बीच कौन सा पर्वत है -पिलीज पर्वत
14. ब्राजील में प्रमुख तो कौन सी भाषा बोली जाती है -पुर्तगाली
15. भारतीय अंतरिक्ष संस्थान का मुख्यालय कहां है -बेंगलुरु में
16. भारत का केंद्रीय तंबाकू शोध संस्थान कहां स्थित है -राजमुंद्री में
17. क्यूराइल द्वीप किन दो देशों के बीच विवाद का विषय है- रूस और जापान
18. कौन सा शहर पूर्व का मोती के नाम से जाना जाता है- सिंगापुर
19. भारत में राजस्थान के किस स्थान पर चुकंदर से चीनी बनाने का एक कारखाना स्थापित किया गया है -गंगानगर
20. कौन सा एशियाई देश विश्व में जलयान निर्माण में प्रथम स्थान रखता है -जापान
21. भारत के कर्णप्रयाग में किन दो नदियों का संगम होता है -अलकनंदा और पिंडर
22. गोंडवाना क्षेत्र किस खनिज के लिए विख्यात है --कोयला
23. कोयले के भंडार में भारत का अग्रणी राज्य है
उत्तर- झारखंड
उत्तर- झारखंड
24. केंद्रीय पर्यावरण अभियंता संस्थान स्थित है --नागपुर में
25. देवप्रयाग की नदियों के संगम पर स्थित है-- भागीरथी तथा अलकनंदा
26. तवा नदी किसकी सहायक नदी है/- नर्मदा
27 .उत्तर सागर और बाल्टिक सागर को जोड़ने वाली समुद्री नहर है-- कील नहर
28 .टोडा जनजाति कहां पाई जाती --नीलगिरि पहाड़ियों में
29. राजस्थान की इंदिरा गांधी नहर किस नदी से निकलती है -- सतलज व्यास
30. राणा प्रताप सागर जो शक्ति केंद्र किस नदी पर स्थित है --चंबल नदी पर
31. कौन सा देश पहले श्याम के नाम से जाना जाता था --थाईलैंड
32. भारत के रत्न एवं आभूषण का सबसे बड़ा आयातक देश कौन सा है-- अमेरिका
33. मन्नार की खाड़ी किन किन देशों को अलग करती है --भारत तथा श्रीलंका
34. अधिकांश मौसम संबंधित घटनाएं एवं मंडल के किस भाग में होती है --जल मंडल में
35. भारत के मानसून का वर्णन करने वाला पहला अरब विद्वान कौन था-- आलमसुदी
36. दक्षिण भारत में प्रवाहित होने वाली किस नदी का ताला सबसे बड़ा है --गोदावरी नदी का
37. कश्मीर की सिंधु और पामीर पठार के बीच विस्तृत पर्वत श्रृंखला को क्या कहा जाता है-- काराकोरम श्रृंखला है
38. अफ्रीका की नील नदी घाटी में निवास करने वाले कृषकों को क्या कहा जाता है-- फेल्लाह
39. भारत की मोपला जनजाति कहां पाई जाती है --केरल राज्य में
40. मेरियाना ट्रेंच किस तट के समीप स्थित है-- फिलीपींस
41. उत्तर अमेरिका की किस पर्वतमाला को महाद्वीपीय जल विभाजक कहा जाता है-- रॉकी पर्वतमाला को
42. गोल्डन गेट ब्रिज संयुक्त राज्य अमेरिका के किस नगर में है --सैन फ्रांसिस्को
43. टिहरी बांध परियोजना से निर्मित जलाशय का क्या नाम है --स्वामी रामतीर्थ सागर
44. तम्बोलो नामक स्थलाकृति का निर्माण किसके द्वारा होता है --सागरीय लहरों द्वारा
45. पृथ्वी का अंतिम स्वर्ग किस दीप को कहा जाता है --इंडोनेशिया को
46. शेवराय पहाड़ी किन दो नदियों के बीच स्थित है-- कावेरी और पेनर
47. जवाहर सुरंग नाम किस प्राकृतिक दर्रे को दिया गया है --बहीनाल दर्रे
48. विश्व की सबसे बड़ी मैगनीज खान आपमा किस देश में स्थित है --ब्राजील में
49. झेलम नदी का उद्गम पीर पंजाल श्रेणी के किस स्थान पर स्थित है-- बेरीनाग
50. चंबल नदी का बीहड़ क्षेत्र किस पठार में स्थित है --मालाबार पठार
♥ Wish You All The Best For Your Examination ♥
Dear Candidates ! “उम्मीद है हमारी यह Post आपके काम आयी होगी। जिस किसी भी Candidate को अगर हमारे बनाए Posts में किसी प्रकार की कोई त्रुटि(Error) या किसी प्रकार की Problem हो तो आप हमे Comment करके बता सकते हैं और अगर हमारी Posts आपको अच्छे लगे आपके काम आए तो आप इन्हे अपने मित्रों (Friends) को Share कर सकते हैं और हमे Feedback दे सकते हैं।”
- धन्यवाद !!!!!Team JANGIR ACADEMY
good work sir,,,
ReplyDelete