(a). अमेरिका
(b). रूस
(c). चीन
(d). इज़राइल
2. निम्नलिखित में से कि निम्नलिखित में से किस संगठन द्वारा वर्ष 2024 तक अन्तरिक्ष में बच्चे को जन्म देने को संभव बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है?
(a). स्पेस लाइफ ओरिजिन (नीदरलैंड)
(b). चाइल्ड इन स्काई (इंग्लैंड)
(c). लाइफ इन स्पेस (रूस)
(d). लिमिट इन स्काई (चीन)
3. हाल ही में किस स्थान पर रूस और उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) परिषद की राजदूत स्तरीय बैठक हुई?
(a). मास्को
(b). बीजिंग
(c). सिंगापुर
(d). ब्रसेल्स
4. हाल ही में किस संस्थान ने कम प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे विकसित किये हैं?
(a). सीआईआई
(b). सीएसआईआर
(c). आईसीसीआर
(d). लार्सन एंड टुब्रो
5. हाल ही में किस अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा लिविंग प्लैनेट रिपोर्ट 2018 जारी की गई?
(a). यूनेस्को
(b). डब्ल्यूडब्ल्यूएफ
(c). विश्व बैंक
(d). ब्लूमबर्ग
6. हाल ही में किस बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक रात्रि परीक्षण किया गया जो कि 700 किलोमीटर दूर तक लक्ष्य भेद सकती है?
(a). पृथ्वी-4
(b). आकाश-2
(c). ब्रह्मोस
(d). अग्नि-1
7. हाल ही में किस देश द्वारा घोषणा की गई कि वह दक्षिणी ध्रुव में देश के पहले स्थाई हवाई अड्डे का निर्माण करेगा?
(a). भारत
(b). जापान
(c). चीन
(d). जर्मनी
8. भारत में किस स्थान पर देश के सबसे बड़े ड्राई डॉक के निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया है?
(a). विशाखापत्तनम
(b). कोचीन
(c). पोरबंदर
(d). गोवा
9. विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा के रूप में सरदार वल्लभभाई पटेल के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अनावरण किया गया. इस मूर्ति की लम्बाई कितनी है?
(a). 282 मीटर
(b). 212 मीटर
(c). 182 मीटर
(d). 137 मीटर
10. भारत द्वारा निम्नलिखित में से किस देश के साथ ''कूल ईएमएस सेवा'' शुरू की गई?
(a). जापान
9b). इंडोनेशिया
(c). चीन
(d). अमेरिका
(a). पृथ्वी-4
(b). आकाश-2
(c). ब्रह्मोस
(d). अग्नि-1
7. हाल ही में किस देश द्वारा घोषणा की गई कि वह दक्षिणी ध्रुव में देश के पहले स्थाई हवाई अड्डे का निर्माण करेगा?
(a). भारत
(b). जापान
(c). चीन
(d). जर्मनी
8. भारत में किस स्थान पर देश के सबसे बड़े ड्राई डॉक के निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया है?
(a). विशाखापत्तनम
(b). कोचीन
(c). पोरबंदर
(d). गोवा
9. विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा के रूप में सरदार वल्लभभाई पटेल के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अनावरण किया गया. इस मूर्ति की लम्बाई कितनी है?
(a). 282 मीटर
(b). 212 मीटर
(c). 182 मीटर
(d). 137 मीटर
10. भारत द्वारा निम्नलिखित में से किस देश के साथ ''कूल ईएमएस सेवा'' शुरू की गई?
(a). जापान
9b). इंडोनेशिया
(c). चीन
(d). अमेरिका
11. इसरो के पूर्व चीफ का क्या नाम है जो हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए?
(a). जी के कृष्णापल्ली
(b). माधवन नायर
(c). जी कृष्णामूर्ति
(d). वाई देशम रेड्डी
12. निम्नलिखित में से किस देश के धावक अब्राहम किपटुम ने वालेंसिया में हाफ मैराथन में 58 मिनट 18 सेकंड से नया वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाते हुए पहला स्थान हासिल किया?
(a). वेस्टइंडीज़
(b). नाइजीरिया
(c). केन्या
(d). अमेरिका
13. निम्नलिखित में से किसे हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय का निदेशक नियुक्त किया गया?
(a). अजीत सरकार
(b). विपिन चंद्रा
(c). संजय मिश्रा
(d). नरेश खत्री
14. निम्नलिखित में से किसे हाल ही में ब्राज़ील का राष्ट्रपति चयनित किया गया है?
(a). जेयर बोलसोनारो
(b). माइकल टेमेर
9c). जेफ्री आंद्रे
(d). माइक टेडी
15. हाल ही में ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी और स्ट्रटीजिक फोरसाइट ग्रुप (SFG) की साझा स्टडी में किस देश को आतंकवाद फैलाने के लिहाज से सीरिया से भी तीन गुना अधिक खतरनाक बताया गया है?
(a). अफगानिस्तान
(b). पाकिस्तान
(c). ईरान
(d). इराक
उत्तर:
1.c. चीनविवरण: चीन की एक निजी कंपनी का अंतरिक्ष में रॉकेट भेजने का पहला प्रयास असफल हो गया है. जेडक्यू-1 रॉकेट का पहला और दूसरा चरण सामान्य रूप से काम कर रहा था लेकिन तीन स्तरीय रॉकेट के आखिरी चरण में कुछ गड़बड़ हो गई.
2.a. स्पेस लाइफ ओरिजिन (नीदरलैंड)विवरण: स्पेस लाइफ ओरिजिन’ में ‘मिशन क्रैडल’ के तहत 2024 में अनुभवी चिकित्सकों की टीम एक गर्भवती महिला को लेकर अंतरिक्ष के लिए रवाना होगी औऱ इसके लिए एजेंसी को वॉलंटियर की तलाश है.
3.d. ब्रसेल्सविवरण: सेल्स में बुधवार को रूस-उत्तर अटलांटिक संधि संगठन(नाटो) परिषद की राजदूत स्तरीय बैठक हुई.
4.b. सीएसआईआरविवरण: सीएसआईआर के वैज्ञानिकों ने कम प्रदूषण फैलाने वाले ऐसे पटाखे विकसित किये हैं. यह पटाखे न केवल पर्यावरण के अनुकूल हैं बल्कि परम्परागत पटाखों की तुलना में 15 से 20 प्रतिशत सस्ते हैं.
5.b. डब्ल्यूडब्ल्यूएफविवरण: वर्ल्ड वाइड फण्ड फॉर नेचर (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) द्वारा हाल ही में लिविंग प्लैनेट रिपोर्ट 2018 जारी की गई. इस रिपोर्ट में वन्यजीवन पर मानवीय गतिविधियों के भयानक प्रभाव की चर्चा की गई है.
6. d. अग्नि-1
विवरण: स्वदेश निर्मित अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक रात्रि परीक्षण ओडिशा में मंगलवार को किया गया. यह मिसाइल 700 किलोमीटर की दूरी तक के लक्ष्य को भेद सकती है.
7. c. चीन
विवरण: चीन द्वारा हाल ही में यह घोषणा की गई कि वह दक्षिणी ध्रुव में देश के पहले स्थाई हवाई अड्डे का निर्माण करेगा. चीन का कहना है कि वह दक्षिणी ध्रुव जैसे ठंडे प्रदेश में एयरपोर्ट बनाने में सक्षम है.
8. b. कोचीन
विवरण: भारत के सबसे बड़े ड्राई डॉक का निर्माण किये जाने हेतु केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा कोचीन में हाल ही में परियोजना का शिलान्यास किया गया.
9. c. 182 मीटर
विवरण: विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा के रूप में सरदार वल्लभभाई पटेल के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का 31 अक्टूबर 2018 को गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अनावरण किया गया. इसकी उंचाई 182 मीटर है.
10. a. जापान
विवरण: भारत और जापान के बीच 'कूल ईएमएस सेवा' शुरू हुई है कूल ईएमएस सेवा जापान से भारत की एकमात्र सेवा है जो भारत में ग्राहकों को व्यक्तिगत उपयोग के लिए जापानी खाद्य पदार्थों को आयात करने की अनुमति देता है.
विवरण: स्वदेश निर्मित अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक रात्रि परीक्षण ओडिशा में मंगलवार को किया गया. यह मिसाइल 700 किलोमीटर की दूरी तक के लक्ष्य को भेद सकती है.
7. c. चीन
विवरण: चीन द्वारा हाल ही में यह घोषणा की गई कि वह दक्षिणी ध्रुव में देश के पहले स्थाई हवाई अड्डे का निर्माण करेगा. चीन का कहना है कि वह दक्षिणी ध्रुव जैसे ठंडे प्रदेश में एयरपोर्ट बनाने में सक्षम है.
8. b. कोचीन
विवरण: भारत के सबसे बड़े ड्राई डॉक का निर्माण किये जाने हेतु केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा कोचीन में हाल ही में परियोजना का शिलान्यास किया गया.
9. c. 182 मीटर
विवरण: विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा के रूप में सरदार वल्लभभाई पटेल के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का 31 अक्टूबर 2018 को गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अनावरण किया गया. इसकी उंचाई 182 मीटर है.
10. a. जापान
विवरण: भारत और जापान के बीच 'कूल ईएमएस सेवा' शुरू हुई है कूल ईएमएस सेवा जापान से भारत की एकमात्र सेवा है जो भारत में ग्राहकों को व्यक्तिगत उपयोग के लिए जापानी खाद्य पदार्थों को आयात करने की अनुमति देता है.
11. b. माधवन नायर
विवरण: इसरो के पूर्व चीफ माधवन नायर समेत राज्य के चार अन्य नेता पार्टी में शामिल हुए. इससे बीजेपी को केरल में पांच नए नेता मिले हैं.
12. c. केन्या
विवरण: केन्या के निवासी अब्राहम किपटुम ने वालेंसिया में हाफ मैराथन में 58 मिनट 18 सेकंड से नया वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाते हुए पहला स्थान हासिल किया.
13. c. संजय मिश्रा
विवरण: केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में संजय कुमार मिश्रा को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अंतरिम निदेशक का पदभार दिया गया.
14. a. जेयर बोलसोनारो
विवरण: ब्राजील राष्ट्रपति चुनावों में दक्षिणपंथी नेता जेयर बोलसोनारो को विजेता घोषित किया गया. सुप्रीम इलेक्टोरल ट्रिब्यूनल ने 28 अक्टूबर 2018 को उन्हें विजेता घोषित किया.
15. b. पाकिस्तान
विवरण: ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी और स्ट्रटीजिक फोरसाइट ग्रुप (SFG) की रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन या तो पाकिस्तान में हैं या पाकिस्तान से उन्हें मदद मिल रही है.
विवरण: इसरो के पूर्व चीफ माधवन नायर समेत राज्य के चार अन्य नेता पार्टी में शामिल हुए. इससे बीजेपी को केरल में पांच नए नेता मिले हैं.
12. c. केन्या
विवरण: केन्या के निवासी अब्राहम किपटुम ने वालेंसिया में हाफ मैराथन में 58 मिनट 18 सेकंड से नया वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाते हुए पहला स्थान हासिल किया.
13. c. संजय मिश्रा
विवरण: केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में संजय कुमार मिश्रा को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अंतरिम निदेशक का पदभार दिया गया.
14. a. जेयर बोलसोनारो
विवरण: ब्राजील राष्ट्रपति चुनावों में दक्षिणपंथी नेता जेयर बोलसोनारो को विजेता घोषित किया गया. सुप्रीम इलेक्टोरल ट्रिब्यूनल ने 28 अक्टूबर 2018 को उन्हें विजेता घोषित किया.
15. b. पाकिस्तान
विवरण: ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी और स्ट्रटीजिक फोरसाइट ग्रुप (SFG) की रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन या तो पाकिस्तान में हैं या पाकिस्तान से उन्हें मदद मिल रही है.
One Liner -
- वह देश जिसके द्वारा जेडक्यू-1 नामक पहला निजी कम्पनी का राकेट भेजने का प्रयास असफल हो गया है – चीन
• वह संगठन जिसके द्वारा वर्ष 2024 तक अन्तरिक्ष में बच्चे को जन्म देने को संभव बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है - स्पेस लाइफ ओरिजिन
• वह वैश्विक संस्था जिसके द्वारा हाल ही में द्वारा लिविंग प्लैनेट रिपोर्ट 2018 जारी की गई – डबल्यूडब्ल्यूएफ
• जर्नल नेचर में छपे शोध के मुताबिक दुनियाभर में 70 प्रतिशत अनछुआ वन क्षेत्र सिर्फ जितने देशों में बचा है- पांच
• जितने बार के विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी एशियन स्नूकर टूर खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं-19
• आईसीसी ने भ्रष्टाचार के आरोप के चलते जिस देश के गेंदबाज़ी कोच नुवान ज़ोयसा को तत्काईल प्रभाव से निलंबित कर दिया है- श्रीलंका
• वह स्थान जहां हाल ही में रूस और उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) परिषद की राजदूत स्तरीय बैठक हुई – ब्रसेल्स
• वह सरकारी संस्थान जिसके वैज्ञानिकों ने कम प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे विकसित किये हैं – सीएसआईआर
• ग्लोबल कंसल्टेंसी फर्म पीडब्ल्यूसी की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की जनसंख्या में युवा आबादी की वृद्धि देखते हुए अगले दशक में उसे जिस देश की आबादी का 5 गुना रोज़गार (करीब 10 करोड़) सृजित करना होगा- ऑस्ट्रेलिया
• सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जिस महानिदेशक (डीजी) को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है- एस.एस. देसवाल
♥ Wish You All The Best For Your Examination ♥
Dear Candidates ! “उम्मीद है हमारी यह Post आपके काम आयी होगी। जिस किसी भी Candidate को अगर हमारे बनाए Posts में किसी प्रकार की कोई त्रुटि(Error) या किसी प्रकार की Problem हो तो आप हमे Comment करके बता सकते हैं और अगर हमारी Posts आपको अच्छे लगे आपके काम आए तो आप इन्हे अपने मित्रों (Friends) को Share कर सकते हैं और हमे Feedback दे सकते हैं।”
धन्यवाद !!!!!
Team JANGIR ACADEMY
No comments:
Post a Comment