भारत के कुछ रोचक तथ्य | History + Geography |Question & Answer | SSC BANK UPSC Exams... - JANGIR ACADEMY | Online Study Portal

Thursday, October 25, 2018

भारत के कुछ रोचक तथ्य | History + Geography |Question & Answer | SSC BANK UPSC Exams...

भारत के कुछ रोचक तथ्य¤
1.भारत की आकृत्ति है ?
उत्तर - चतुष्कोणीय
2.भारत में सबसे पहले सूर्योदय होता है ?
उत्तर -अरूणाचल प्रदेश में
3.भारत के पूर्वी घाट को कहा जाता है ?

उत्तर - कोरोमंडल तट
4.भारत के पश्चिमी घाट को कहा जाता है ?
उत्तर - मालाबार तट
5.भारत में कुल नगरों की संख्या है ?
उत्तर - 516
6.भारत में सङक मार्ग की कुल लम्बाई है ?
उत्तर - 18,43,420 किमी
7.भारत की सबसे ऊँची चोटी है ?
उत्तर - K-2 या गॉडविन ऑस्टिन
8.भारत का प्राचीन पर्वत है ?
उत्तर - अरावली
9.माउण्ट एवरेस्ट को नेपाल में कहा जाता है ?
उत्तर - सागरमाथा
10.माउण्ट एवरेस्ट को चीन में कहा जाता है ?
उत्तर - क्योमोलांग
11.मुम्बई को नासिक से जोङने वाला दर्रा है ?
उत्तर - थालघाट
12.भारत का एक मात्र सक्रिय ज्वालामुखी है ?
उत्तर - (बैरन अंडमान में)
13.भारत की जलवायु है ?
उत्तर - उष्णकटिबंधीय
14.नयु जलोढ़ मिट्टी को कहा जाता है ?
उत्तर - खादर
15.पुरानी जलोढ़ मिट्टी को कहा जाता है ?
उत्तर - बांगर
16.कपास की खेती के लिए सर्वाधिक उपयुक्त मिट्टी है ?
उत्तर - कालु मिट्टी

.स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित आंदोलन एवं वर्ष -


1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 
Ans-1885 ई.
2. बंग-भंग आंदोलन(स्वदेशी आंदोलन)
Ans-1905 ई.
3. मुस्लिम लीग की स्थापना 
Ans-1906 ई.
4.कांग्रेस का बंटवारा 
Ans-1907 ई.
5. होमरूल आंदोलन 
Ans1916 ई.
6. लखनऊ पैक्ट 
Ans-दिसंबर 1916 ई.
7. मांटेग्यू घोषणा 
Ans-20 अगस्त 1917 ई.
8. रौलेट एक्ट 
Ans-19 मार्च 1919 ई.
9. जालियांवाला बाग हत्याकांड
Ans-13 अप्रैल 1919 ई.
10. खिलाफत आंदोलन 
Ans-1919 ई.
11. हंटर कमिटी की रिपोर्ट प्रकाशित 
Ans-18 मई 1920 ई.
12. कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन 
Ans-दिसंबर 1920 ई.
13. असहयोग आंदोलन की शुरुआत 
Ans-1 अगस्त 1920 ई.
14. चौरी-चौरा कांड 
Ans-5 फरवरी 1922 ई.
15. स्वराज्य पार्टी की स्थापना 
Ans-1 जनवरी 1923 ई.
16. हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन 
Ans-अक्टूबर 1924 ई.
17. साइमन कमीशन की नियुक्ति 
Ans-8 नवंबर 1927 ई.
18. साइमन कमीशन का भारत आगमन 
Ans-3 फरवरी 1928 ई.
19. नेहरू रिपोर्ट 
Ans-अगस्त 1928 ई.
20. बारदौली सत्याग्रह 
Ans-अक्टूबर 1928 ई.
21. लाहौर पड्यंत्र केस 
Ans-8 अप्रैल 1929 ई.
22. कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन 
Ansदिसंबर 1929 ई.
23. स्वाधीनता दिवस की घोषणा 
Ans-2 जनवरी 1930 ई.
24. नमक सत्याग्रह 
Ans-12 मार्च 1930 ई. से 5 अप्रैल 1930 ई. तक
25. सविनय अवज्ञा आंदोलन 
Ans-6 अप्रैल 1930 ई.
26. प्रथम गोलमेज आंदोलन 
Ans-12 नवंबर 1930 ई.
27. गांधी-इरविन समझौता 
Ans-8 मार्च 1931 ई.
28.द्वितीय गोलमेज सम्मेलन 
Ans-7 सितंबर 1931 ई.
29. कम्युनल अवार्ड (साम्प्रदायिक पंचाट)
Ans-16 अगस्त 1932 ई.
30.पूना पैक्ट 
Ans-सितंबर 1932 ई.
31. तृतीय गोलमेज सम्मेलन 
Ans-17 नवंबर 1932 ई.
32. कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का गठन 
Ans-मई 1934 ई.
33. फॉरवर्ड ब्लाक का गठन
Ans-1 मई 1939 ई.
34. मुक्ति दिवस 
Ans-22 दिसंबर 1939 ई.
35. पाकिस्तान की मांग 
Ans-24 मार्च 1940 ई.
36. अगस्त प्रस्ताव 
Ans-8 अगस्त 1940 ई.
37. क्रिप्स मिशन का प्रस्ताव 
Ans-मार्च 1942 ई.
38. भारत छोड़ो प्रस्ताव 
Ans-8 अगस्त 1942 ई.
39. शिमला सम्मेलन 
Ans-25 जून 1945 ई.
40. नौसेना का विद्रोह 
Ans-19 फरवरी 1946 ई.
41. प्रधानमंत्री एटली की घोषणा 
Ans-15 मार्च 1946 ई.
42. कैबिनेट मिशन का आगमन 
Ans-24 मार्च 1946 ई.
43. प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस 
Ans-16 अगस्त 1946 ई.
44. अंतरिम सरकार की स्थापना 
Ans-2 सितंबर 1946 ई.
45. माउंटबेटन योजना
Ans-3 जून 1947 ई.
46. स्वतंत्रता मिली 
Ans-15 अगस्त 1947 ई.

47. विनिवेश कमीशन (स्थापना-1996 ई.) के प्रथम अध्यक्ष थे
►-- जी वी रामकृष्णन ।
48. भारत में मनीऑर्डर प्रणाली की शुरुआत की गई 
►-- 1980 ई. में ।
49. भारतीय रुपयों का अब तक अवमूल्यन हो चुका है
►-- तीन बार (1949, 1966 एवं 1991 ई. में )
50. एक रुपए का नोट तथा सिक्के का निर्गमन करता है
►-- वित्त मंत्रालय (भारत सरकार )
51. करेंसी नोटों (5, 10, 20, 50, 100, 500 तथा 1000 रु.) का निर्गमन करता है
►-- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
52 20 रु., 100 रु., तथा 500 रु. के नोट छपते हैं
►-- बैंक नोट प्रेस देवास में ।
53. 10 रु., 50रु., 100 रु., 500 रु., तथा 1000 रु. के नोट छपते हैं
►-- करेंसी नोट प्रेस नासिक में ।
54. भारत में सिक्का उत्पादन होता है
►-- टकसाल में ।
55. 'नास्डैक' है
►-- अमेरिकी शेयर बाजार ।
56. भारत का पहला मोबाइल बैंक (लक्ष्मी वाहिनी बैंक) स्थित है
- खरगोन (मध्यप्रदेश) में ।
57. भारत में पहला तैरता हुआ ATM कोच्ची में खोला गया है
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ।
58. राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज(NIFTI) की स्थापना की संस्तुति 1991 ई. में की थी
►-- 'फेरवानी समिति' ।
59. शेयर होल्डरों के स्टॉक पर हुई कमाई को कहते हैं
►-- लाभांश ।
60. 'बैंको का बैंक' कहा जाता है
►-- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) को ।
617. मुद्रा स्फीति में सबसे अधिक लाभ होता है
►-- लेनदान को ।
62. भारत में शेयर बाजार का मुख्य नियंत्रक है
►-- SEBI (सेबी)
63. भारतीय यूनियन ट्रस्ट (UTI) का 30 जुलाई 2007 से नाम बदलकर रखा गया है
►-- एक्सिस बैंक लिमिटेड ।
64. भारत सरकार ने सबसे पहले 14 बड़े व्यापारिका बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया
►-- 18 जुलाई 1969 ई. ।
65. सरकार ने पुन: 6 बड़े व्यापारिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया
►-- 15 अप्रैल 1980 ई. को ।
66. 'न्यू बैंक ऑफ इंडिया' का पंजाब नेशनल बैंक का विलय हुआ
►-- 4 सितंबर 1993 ई. को ।
67. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मुद्रा विनिमय दर निश्चित की जाती है
►-- मुद्रा आपूर्ति और मांग द्वारा । 
68. भारत के सार्वजनिक ऋण प्रचालनों को संचालित ►-- 1806 ई. में ।

    Wish You All The Best For Your Examination 


Dear Candidates ! “उम्मीद है हमारी यह Post आपके काम आयी होगी। जिस किसी भी Candidate को अगर हमारे बनाए Posts में किसी प्रकार की कोई त्रुटि(Error) या किसी प्रकार की Problem हो तो आप हमे Comment करके बता सकते हैं और अगर हमारी Posts आपको अच्छे लगे आपके काम आए तो आप इन्हे अपने मित्रों (Friends) को Share कर सकते हैं और हमे Feedback दे सकते हैं।


धन्यवाद !!!!!
Team JANGIR ACADEMY


Join Our facebook Group - 



Recent Post Link - 

No comments:

Post a Comment