List Of Scientific Instruments | वैज्ञानिक मापक यंत्र | For Competitive All Exams - JANGIR ACADEMY | Online Study Portal

Saturday, September 22, 2018

List Of Scientific Instruments | वैज्ञानिक मापक यंत्र | For Competitive All Exams


                                          


Dear Candidates,  Thanks for the Visiting on this Page. हम यहाँ इस Post में आपको Science Instruments (वैज्ञानिक मापक यन्त्रो) के बारे में Short में जानकारी प्रदान कर रहे है, की किसी यन्त्र (Instrument) का प्रयोग किसे मापने के लिए किया जाता है। Competitive Exams में अक्सर इस Topic में से कुछ प्रश्न पूछ लिए जाते हैं। तो हम सलाह देते की इस topic को अपने Study Material में add करें और इनको अच्छी तरह याद करें। धन्यवाद !!! 

1) अल्टीमीटर — उंचाई सूचित करने हेतु वैज्ञानिक यंत्र
2) अमीटर — विद्युत धारा को मापने का यंत्र
3) अनेमोमीटर— वायुवेग का मापने का यंत्र
4) ऑडियोफोन— श्रवणशक्ति सुधारने का यंत्र
5) बाइनाक्युलर— दूरस्थ वस्तुओं को देखने वाला यंत्र
6) बैरोग्राफ — वायुमंडलीय दाब को मापने का यंत्र
7) क्रेस्कोग्राफ— पौधों की वृद्धि का अभिलेखन
8) क्रोनोमीटर — ठीक ठीक समय जान्ने हेतु जहाज में लगायी जाने वाली घड़ी
9) कार्डियोग्राफ — ह्रदयगति का मापने का यंत्र
10) कार्डियोग्राम — कार्डियोग्राफ का कार्य में सहयोगी
11) कैपिलर्स —दूरियां मापने का यंत्र
12) डीपसर्किल — नतिकोण का मापने का यंत्र
13) डायनमो— यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत उर्जा में बदलना
14) इपिडियास्कोप— फिल्मों का पर्दे पर प्रक्षेपण
15) फैदोमीटर — समुद्र की गहराई मापना
16) गल्वनोमीटर — अति अल्प विद्युत् धारा का मापने का यंत्र
17) गाड्गरमुलर— परमाणु कण की उपस्थिति व जानकारी लेने हेतु
18) मैनोमीटर — गैस का घनत्व नापना
19) माइक्रोटोम्स— किसी वस्तु का अनुवीक्षनीय परिक्षण हेतु छोटे भागों में विभाजित करता है
20) ओडोमीटर — कार द्वारा तय की गयी दूरी बताता है
21) पेरिस्कोप — जल के भीतर से बाहरी वस्तुएं देखने वाला यंत्र
22) फोटोमीटर— प्रकाश दीप्ति का मापने का यंत्र
23) पाइरोमीटर— अत्यंत उच्च ताप का मापने का यंत्र
24) रेडियोमीटर — विकिरण द्वारा विकरित उर्जा का मापने का यंत्र
25) सीज्मोमीटर — भूकंप की तीव्रता का मापने का यंत्र
26) सेक्सटेंट — ग्रहों की उंचाई जानने हेतु
27) ट्रांसफॉर्मर — प्रत्यावर्ती धारा की वोल्टता में परिवर्तन करने हेतु
28) टेलीप्रिंटर— टेलीग्राफ द्वारा भेजी गयी सूचनाओं को स्वतः छापने वाला यंत्र
29) टैक्सीमीटर— टैक्सीयों में किराया दर्शाने वाला यंत्र
30) टैकोमीटर — मोटरबोट व वायुयान का वेगमापक
31) टेलीस्कोप — दूरस्थ वस्तुओं को देखने में सहायक यंत्र
32) जाइरोस्कोप— वस्तु की गतिकी का अध्ययन
33) ग्रेवीमीटर — जल में उपस्थित तेल क्षेत्रों का पता लगाना
34) ग्रामोफोन — रिकार्ड पर उपस्थित ध्वनि को पुनः सुनाने वाला यंत्र
35) कायमोग्राफ — रक्तदाब, धडकन का अध्ययन
36) कायनेस्कोप— टेलीविजन स्क्रीन के रूप में
37) कैलिपर्स — छोटी दूरियां मापने वाला यंत्र
38) कैलोरीमीटर— ऊष्मामापने का यंत्र
39) कार्ब्युरेटर — इंजन में पेट्रोल का एक निश्चित भाग वायु में भेजने वाला यंत्र
40) कम्पास— दिशा ज्ञान हेतु प्रयुक्त
41) कम्प्यूटेटर— विद्युत्धारा की दिशा बताने वाला यंत्र
42) एपिकायस्कोप— अपारदर्शी चित्रों को पर्दे पर दिखाना
43) एपिडोस्कोप — सिनेमा में पर्दे पर चित्रों को दिखाना
44) एस्केलेटर — चलती हुई यांत्रिक सीढियां
45) एक्सियरोमीटर — वायुयान का वेग मापने वाला यंत्र
46) एक्टियोमीटर — सूर्य किरणों की तीव्रता मापने का यंत्र
47) एयरोमीटर — गैसों का भार व घनत्व मापक
48) एक्युमुलेटर — विद्युत उर्जा संग्राहक
49) ओसिलोग्राफ — विद्युत अथवा यांत्रिक कम्पन सूचित करने हेतु
50) स्टेथोस्कोप— ह्रदय व् फेफड़े की गति के अध्ययन हेतु
51) स्फिग्नोमैनोमीटर — धमनियों में रक्तदाब की तीव्रता ज्ञात करना
52) जीटा— शून्य उर्जाताप नाभिकीय संयोजन हेतु प्रयुक्त यंत्र
53) डेनियल सेल — परिपथ में विद्युत उर्जा प्रवाहित करने हेतु
54) डिक्टाफोन — बातचीत रिकार्ड करके पुनः सुनाने वाला यंत्र
55) डायलिसिस — गुर्दे खराब होने पर रक्त शोधन हेतु
56) थर्मामीटर — ताप मापने का यंत्र
57) थर्मोस्टेट — ताप स्थाई बनाये रखने हेतु
58) हिप्सोमीटर — समुद्र तल से उंचाई ज्ञात करने हेतु
59) हाइड्रोफोन — पानी के भीतर ध्वनि अंकित करना
60) स्पेक्ट्रोमीटर—प्रकाश का अपवर्तनांक ज्ञात करना
61) हाइड्रोमीटर— द्रवों की आपेक्षिक आर्द्रता ज्ञात करना
62) हाइग्रोमीटर— वायु की आपेक्षिक आर्द्रता ज्ञात करना
63) स्टीरियोस्कोप — फोटो को पर्दे पर त्रिविमीय रूप में दिखाना
64) वानडीग्राफ जनरेटर — उच्च विभवान्तर उत्पन्न करना
65) वोल्टामीटर— विभवान्तर मापना
66) लैक्टोमीटर— दूध की शुद्धता मापना
67) रिफ़्रैक्टोमीटर— माध्यमों के अपवर्तनांक ज्ञात करना
68) रेन गेज — वर्षा की मात्रा का मापने का यंत्र
69) रेडिएटर — वाहनों के इंजन को ठंडा रखना
70) रेफ्रिजरेटर— विशेषतः खाद्य पदार्थों को ठंडा रखना
71) राडार — वायुयान की स्थिति ज्ञात करना
72) माइक्रोमीटर — अति लघु दूरियां नापना
73) मेगाफोन— ध्वनि को दूरस्थ स्थानों पर ले जाना
74) बैटरी — विद्युत् उर्जा का संग्रहण हेतु
75) बैरोमीटर— वायुदाब का मापने हेतु


 Wish You All The Best For Your Examination 

Join Us - Like & Share Our Facebook Page     





Dear Candidates! अगर आपको Post में किसी प्रकार की समस्या (Problem) या कोई त्रुटि(Error) हो, तो आप हमे नीचे Comment कर सकते हैं और Post को और बेहतर बनाने के लिए अपनी राय दे सकते हैं।”
                                                                       Thanks...! 
JANGIR ACADEMY

No comments:

Post a Comment