दामाद
साला
पुत्र
जीजा
2. एक फोटो की तरफ इशारा करते हुए साक्षी कहती हैं, कि इसकी माँ मेरे पिता के पुत्र की माँ हैं, तो साक्षी फोटो के पिता से किस प्रकार सम्बंधित हैं ? फोटो वाला व्यक्ति अपने माता-पिता की इकलोती संतान हैं|
धेवती
बेटी
बहन
भांजी
3. अशोक ने अरुण को बताया कि " यात्रा के समय मैं दादी की लड़की के अकेले भाई के साथ था " अशोक किसके साथ था ?
बेटा
पिता
भाई
कजिन
4. एक फोटोग्राफ में एक लड़के की तरफ इशारा करते हुए अमन ने कहा वह " मेरे दादा की पुत्री के पुत्र का छोटा पुत्र हैं " अमन का फोटोग्राफ वाले लड़के से क्या सम्बन्ध हैं ?
दादा
चचेरा भाई
भाई
चाचा
5. किसी लड़की ने एक लड़के का परिचय दिया " यह लड़का, मेरे मामा के पिता के पुत्री का पुत्र हैं " यह लड़का उस लड़की का कौन हैं ?
भाई
बेटा
कजिन
अंकल
भांजी
बेटी
भतीजी
माँ
7. राहुल और रोबिन भाई हैं, प्रमोद, रोबिन के पिता हैं, शीला, प्रमोद की बहन हैं, प्रेमा प्रमोद की भांजी हैं, शुभा, शीला की नातिन (दोहती) हैं, राहुल शुभा के क्या लगते हैं ?
मामा
भाई
भांजा
ममेरा भाई
8. एक परिवार में हैं - दादी, पिता, माता, चार पुत्र तथा उनकी पत्निया और हर पुत्र के एक बेटा तथा दो बेटियों, परिवार में कुल कितनी महिलाये हैं ?
24
18
16
14
9. एक औरत की और इशारा करते हुए एक लड़की ने कहा, वह मेरे पिता के अकेले पुत्र की दादी की पुत्रवधु हैं, औरत लड़की से किस प्रकार संबंधित हैं ?
चाची
भाभी
माँ
सास
10. अरुण रोहित का पिता हैं, रोहित माला का भाई हैं, माला आनंद की पत्नी हैं, तब आनंद और रोहित के बीच क्या रिश्ता हैं ?
जीजा-साला
ससुर
पुत्र
चाचा
“उम्मीदवारों को अगर Mock Tests में किसी प्रकार की समस्या या कोई त्रुटि हो, तो आप हमे नीचे Comment कर सकते हैं और Mock Tests को और बेहतर बनाने के लिए अपनी राय दे सकते हैं।”
Thanks
Team JANGIR ACADEMY
No comments:
Post a Comment