General Science ( Chemistry ) Mcq Question (Part - 4) - JANGIR ACADEMY | Online Study Portal

Wednesday, August 5, 2020

General Science ( Chemistry ) Mcq Question (Part - 4)

General Science - Chemistry GK in Hindi MCQsGeneral Science ( Chemistry ) Mcq Question,general science chemistry objective questions in hindi,mcq gk science,general science in hindi for navy,airforce,ssc,railway,cds,upsc,police

126. टयूब लाइट मे  मुख्य रूप से गैस भरी होती हैं- पारे की वाष्प और आर्गन
127.
गैस वैल्डिंग में सामान्यत प्रयुक्त लौ हैं- उदासीन, ऑक्सीकरण , कार्बुरक
128.
अक्रिय गैस परमाणुओ के सबसे बाहरी कक्ष मे कितने इलेक्ट्राॅन होते हैं- आठ
129.
कौन सी गैस चूने के पानी को सफेद बनाती हैं- CO2
130.
जब एक हवा भरा हुआ टायर फटता है, तब निकलने वाली हवा- ठंडी हो जाएगी
131.
किसके जलने से कार्बन डाइऑक्साइड गैस निकलती हैं- हीरा
132.
ग्रीन हाउस प्रभाव मे पृथ्वी के वातावरण का गर्म होना, किसके कारण से होता हैं- इन्फ्रारेड-किरणे
133.
किसका विस्तृत रूप से बेहोश करने में प्रयोग होता हैं- क्लोरोफार्म
134.
किस गैस का प्रयोग बैक्टीरिया को मारने में किया जाता हैं- क्लोरिन
135.
सभी अम्लो में सबसे अधिक समान तत्व हैं- हाइड्रोजन
136.
सामान्य गैस समीकरण हैं- PV = n RT
137. वायु की संघटक गैसें सामान्यतया होती हैं- नाइट्रोंजन और ऑक्सीजन 
138.
अम्ल वर्षा मुख्ययता किस गैस के कारण होती हैं- SO2
139. लाल तप्त कोक पर भाप प्रवाहित करने से प्राप्त होता हैं- जल गैस
140.
जल की अस्थायी कठोरता का क्या कारण हैं- कैल्सियम बाइकार्बोनेट
141.
पानी की अस्थायी कठोरता को किसका प्रयोग करके दुर किया जा सकता हैं- Ca(OH)2
242. पोर्टलैण्ड सीमेंट के प्रमुख संघटको में शामिल हैं- लाइम, सिलिका और ऐल्यूमिना
243. स्टील में कितना कार्बन होता हैं- 0.25-1.5 प्रतिशत
244. स्टील के संरक्षण प्रतिरोध में वृद्धि करने के लिए इसमें मिलाया जाता हैं- क्रोमियम
245. CaOCl2 एक यौगिक के लिए रासायनिक सूत्र हैं जिसे सामान्य रूप से जाना जाता हैं- ब्लीचींग पाऊडर
246. धातु की प्रकृति क्या है- उदासीन
247. हेमेटाइट अयस्क है- Fe का
248. सबसे शुद्ध कोयले का प्रकार कौन सा है- एन्थ्रासाइट
249. स्टेनलेस स्टील में रहता है- क्रोमियम, लोहा, निकेल एवं कार्बन
250. गन पाउडर क्या है- यह पोटैशियम नाइट्रेट तथा कार्बन और सल्फर का मिश्रण है
251. व्यापारिक वैसलिन का निष्कर्षण किससे किया जाता है- पेट्रोलियम
252. पाइरेक्स काँच मुख्यतः है- ऊष्मा-प्रतिरोधी काँच
253. ‘डाइक्लोरो-डाईफ्लोरो मिथेन’ बाजार में किस नाम से पाया जाता है- फ्रियोन-12
254. वाशिंग सोडा किसका सामान्य नाम है- सोडियम कार्बोनेट
255. आजकल वातावरण में COकी सघनता की मात्रा में पीपीएम में लगभग- 360
256. स्टोरेज बैटरी में कौन से पदार्थ का उपयोग किया जाता है- सीसा
257. स्टील को कठोरता प्रदान करने के लिए बढाई जाती है- कार्बन की मात्रा
258. सभी अम्लों का साझा तत्व है- हाइड्रोजन
259. सूर्य में नाभिकीय ईधन है- हाइड्रोजन
260. धातुओं के सल्फेट के कारण पानी के स्थायी खारेपन को दूर किस प्रयोग से किया जाता हैं- जेओलाइट्स
261. चार एक जैसी केतलियों के आधार समान मोटाई की विभिन्न धातुओं से बने हैं, जिनमें समान मात्रा में जल आता है, यदि इन केतलियों को एक जैसे तरीके से एक जैसी अग्नि (ताप) पर रखते है, तो जल सबसे पहले किस धातु की बनी हुई केतली में उबलेगा- काॅपर
262. कौन सा धातु बिजली का सबसे अच्छा चालक है- चाँदी
263. जब इस्पात को सूर्ख लाल गर्म किया जाता है एवं धीरे-धीरे ठंडा किया जाता है, तो यह प्रक्रिया कहलाती है- अनीलन
264. घरेलू रेफ्रिजरेटर में प्रयोग किया जाने वाला तत्व कौन है- फ्रियान
265. वाणिज्यिक बर्फ संयंत्र के लिए सबसे उपयुत प्रशीतक है




                                            Click Here to Read Current Affairs

 Wish You All The Best For Your Examination 

Dear Candidates ! “उम्मीद है हमारी यह Post आपके काम आयी होगी। जिस किसी भी Candidate को अगर हमारे बनाए Posts में किसी प्रकार की कोई त्रुटि(Error) या किसी प्रकार की Problem हो तो आप हमे Comment करके बता सकते हैं और अगर हमारी Posts आपको अच्छे लगे आपके काम आए तो आप इन्हे अपने मित्रों (Friends) को Share कर सकते हैं और हमे Feedback दे सकते हैं।

Thanks

Team JANGIR ACADEMY





Join Our facebook Page - 

No comments:

Post a Comment