● ‘कानून की आत्मा’ की रचना किसने की— मॉटेस्क्यू
● सांस्कृतिक राष्ट्रीयता का जनक किसे कहा जाता है— हर्डर को
● नेपोलियन फ्रांस का राजा कब बना— 1804 ई.
● नेपोलियन के पिता का नाम क्या था— कार्लो बोनापार्ट
● आधुनिक फ्रांस का जनक किसे कहा जाता है— चार्ल्स डे गॉल
● इंग्लैंड को ‘बनियो का देश’ किसने कहा था— नेपोलियन ने
● ‘राइट्स ऑफ मैन’ के लेखक कौन हैं— टॉमस पेन
● ‘मदर’ की रचना किसने की— मैक्सिको गोकी
● ‘गुलाबों का युद्ध’ कब हुआ— 21 अक्टूबर, 1805 ई.
● मैग्नाकार्टा की घोषणा कब हुई— 1215 ई.
● फ्रांस में राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है— 14 जुलाई को
● लुई सोलहवाँ को किस अपराध में फाँसी दी गई— दोशद्रोह के अपराध में
● स्टेट्स जनरल के अधिवेशन का शुभारम्भ कब हुआ— 5 मई, 1789 में
● बैंक ऑफ फ्रांस की स्थापना किसने की— नेपोलियन ने
● नेपोलियन के पतन का कारण क्या था— रूस पर आक्रमण करना
● लिटल कॉरपोरल किसे कहा जाता है— नेपोलियन को
● जर्मनी का सबसे शक्तिशाली राज्य कौन-सा था— प्रशा
● बिस्मार्क को सबसे अधिक भय किससे था— फ्रांस से
● बिस्मार्क को किसने बाजीगगर कहा था— विलियम प्रथम ने
● हिटलर का जन्म कब व कहाँ हुआ था— 20 अप्रैल, 1889 ई., ब्राउनाउ में
● नेशनल सोशलिस्ट जर्मन वर्कर्स पार्टी का गठन कब व किसने किया— 1920 ई., हिटलर ने
● नेशनल सोशलिस्ट जर्मन वर्कर्स पार्टी को अन्य किस नाम से जाना जाता था— नाजी पार्टी.
● हिटलर की आत्मकथा का नाम क्या है— मेरा संघर्ष (माई स्ट्रगल)
● जर्मन सुरक्षा परिषद की स्थापना कब हुई— 4 अप्रैल, 1933 ई.
● ‘एक राष्ट्र, एक नेता’ यह नारा किसने दिया— हिटलर ने
● हिटलर की विस्तारवादी नीति का शिकार सर्वप्रथम कौन-सा राष्ट्र हुआ— ऑस्ट्रिया
● हिटलर ने आत्महत्या कब की— 30 अप्रैल, 1945 ई.
● जर्मनी में आर्थिक राष्ट्रवाद का पिता किसे माना जाता है— फ्रेडरिक लिस्ट को
● सात सप्ताह का युद्ध अथवा ऑस्ट्रिया-पर्शिया युद्ध कब हुआ— 1866 में
● जर्मनी का एकीकरण कब हुआ— 18 जनवरी, 1871 ई.
● फ्रैंकफुर्ट की संधि किस-किस के मध्य हुई— फ्रांस और प्रर्शिया के मध्य
● फ्रैंकफुर्ट का संधि कब हुई— 10 मई, 1871 ई.
● चीन में गणतंत्र शासन पद्धति का जन्म कब हुआ— 1911 ई.
● चीन की राष्ट्रपिता किसे कहा जाता है— सनयात सेन
● सनयात सेन की मृत्यु कब हुई— 1925 ई.
● चीन में गृह युद्ध कब शुरू हुआ— अप्रैल 1927 ई.
● ‘खुले द्वार की नीति’ का जनक किसे माना जाता है— जॉन हे
● चीन में ‘खुले द्वार की नीति’ का जनक किसे माना जाता है— डेंग जियोपिंग
● ‘एशिया आ मरीज’ किसे कहा जाता है— चीन को
● चीन में कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना कब हुई— 1921 ई.
● हूनान के विशाल किसान आंदोलन का नेतृत्व किसने किया— माओत्से तुंग ने
● चीन के जनवादी गणराज्य की राजधानी कहाँ थी— हूनान में
● प्रथम विश्व युद्ध कब आरंभ हुआ— 28 जुलाई, 1914 ई.
♥ Wish You All The Best For Your Examination ♥
Dear Candidates ! “उम्मीद है हमारी यह Post आपके काम आयी होगी। जिस किसी भी Candidate को अगर हमारे बनाए Posts में किसी प्रकार की कोई त्रुटि(Error) या किसी प्रकार की Problem हो तो आप हमे Comment करके बता सकते हैं और अगर हमारी Posts आपको अच्छे लगे आपके काम आए तो आप इन्हे अपने मित्रों (Friends) को Share कर सकते हैं और हमे Feedback दे सकते हैं।”
- धन्यवाद !!!!!Team JANGIR ACADEMY
No comments:
Post a Comment